उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने झुंझुनूं दौरे पर किए लोकार्पण-उद्घाटन और शिलान्यास

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने झुंझुनूं दौरे पर किए लोकार्पण-उद्घाटन और शिलान्यास

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का ताबड़तोड़ झुंझुनूं दौरा 

एक ही दिन में कई आयोजनों में शिरकत करने पहुंची दिया कुमारी 

उदयपुरवाटी में किया किशन कंवर डिप्टी जैतसिंह मेमोरियल आयुर्वेदिक औषधालय का लोकार्पण 

बी.के.एस.एस. महाविद्यालय के बी.एड., डी.एल.एड. एवं फार्मेसी कॉलेज के सामूहिक वार्षिकोत्सव में हुईं शरीक 

सैनिक स्कूल झुंझुनूं में नवनिर्मित बालिका छात्रावास का किया उद्घाटन

सेना पर हमें गर्व, मैं भी एक सैनिक की बेटी,सैनिक स्कूल में आकर अपना सा लगा-दिया कुमारी

सेना में बेटियों के लिए भी अब सुनहरे मौके, बेटे भी किसी से कम नहीं

झुंझुनूं,(dusrikhabar.com)। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी आज झुंझुनूं जिले के दौरे पर रहीं। उन्होने उदयपुरवाटी उपखंड के इंद्रपुरा गांव में धमाना शेखा सेवा संस्थान द्वारा निर्मित किशन कंवर डिप्टी जैतसिंह मेमोरियल आयुर्वेदिक औषधालय का लोकार्पण कर उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों एवं क्षेत्रवासियों को बधाई दी। 

Deputy Chief Minister Diya Kumari inaugurated and laid the foundation stone during her visit to Jhunjhunu Sainik School Brahmakumaris Hostel Dispensary inauguration Udaipurwati Indrapura

इसी क्रम में उपमुख्यमंत्री बी.के.एस.एस. महाविद्यालय द्वारा आयोजित बी.एड., डी.एल.एड. एवं फार्मेसी कॉलेज के सामूहिक वार्षिकोत्सव में पहुंची जहां उन्होने युवाओं का उत्साहवर्धन किया और प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।Deputy Chief Minister Diya Kumari inaugurated and laid the foundation stone during her visit to Jhunjhunu Sainik School Brahmakumaris Hostel Dispensary inauguration Udaipurwati Indrapura

Deputy Chief Minister Diya Kumari inaugurated and laid the foundation stone during her visit to Jhunjhunu Sainik School Brahmakumaris Hostel Dispensary inauguration Udaipurwati Indrapura

इस दौरान दिया कुमारी ने कहा कि बजट में झुंझुनूं जिले को कई सौगातें मिली हैं और जरूरतों के मुताबिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए मुख्य सड़क से इंद्रपुरा तक 2 किलोमीटर सड़क और रींगस से उदयपुरवाटी वाया श्रीमाधोपुर -खण्डेला तक की सड़क का नवीनीकरण किया जाएगा, जिससे क्षेत्र में आवागमन और विकास को नई गति मिलेगी।

Deputy Chief Minister Diya Kumari inaugurated and laid the foundation stone during her visit to Jhunjhunu Sainik School Brahmakumaris Hostel Dispensary inauguration Udaipurwati Indrapura

दिया कुमारी ने झुंझुनूं दौरे पर किया औषधालय का लोकार्पण, मंच से संबोधन देते हुए।

कार्यक्रम में झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भाम्बू, भाजपा जिला अध्यक्ष बनवारी सैनी, भामाशाह विजेंद्र सिंह इंद्रपुरा, पूर्व कुलपति लोकेश शेखावत, अंगद मण्डावा, पूर्व आरपीएससी सदस्य शिवपाल सिंह नांगल, चेयरमैन रामनिवास सैनी, उदयपुरवाटी प्रधान माया गुर्जर, पूर्व विधायक मानसिंह किनसरिया, राघवेंद्र सिंह, छात्र-छात्राएं, ग्रामीणवासी, मातृशक्ति आदि उपस्थित रहे।

Deputy Chief Minister Diya Kumari inaugurated and laid the foundation stone during her visit to Jhunjhunu Sainik School Brahmakumaris Hostel Dispensary inauguration Udaipurwati Indrapura

झुंझुनूं दौरे पर सैनिक स्कूल के समारोह में पहुंची उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी।

सेना में बेटियों के लिए भी अब सुनहरे मौके, बेटे भी किसी से कम नहीं

झुंझुनुं दौरे के दौरान ही एक अन्य आयोजन में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सैनिक स्कूल झुंझुनू के परिसर में नवनिर्मित बालिका छात्रावास का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण पहल न केवल छात्राओं के लिए सुरक्षित और सुव्यवस्थित आवासीय सुविधा सुनिश्चित करेगी, बल्कि शैक्षणिक गतिविधियों के लिए भी एक सशक्त मंच प्रदान करेगी।

सैनिक स्कूल युवाओं में देशभक्ति की भावना विकसित करने के साथ उनमें अनुशासन, शारीरिक, मानसिक और नैतिक रूप से भी सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

Deputy Chief Minister Diya Kumari inaugurated and laid the foundation stone during her visit to Jhunjhunu Sainik School Brahmakumaris Hostel Dispensary inauguration Udaipurwati Indrapura

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार आने के बाद बेटियों के लिए भी सेना में नए अवसर मिल रहे हैं। बेटियां किसी में क्षेत्र में किसी से कम नहीं है। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य कर्नल अनुराग महाजन, डिप्टी जीओसी ब्रिगेडियर संजीव कुमार, पूर्व सांसद नरेंद्र कुमार खीचड़, सैनिक स्कूल स्टाफ एवं कैडिट्स भी उपस्थित रहे।

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com