
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सैनिकों संग मनाया रक्षाबंधन, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, पूर्व भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया को बांधी राखी
दक्षिण-पश्चिमी कमांड मुख्यालय में बांधी राखी, ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के साहसिक योगदान को किया याद
दिया कुमारी ने उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, पूर्व भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया को भी बांधी राखी
विजय श्रीवास्तव,
जयपुर, (dsurikhabar.com)। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शनिवार को दक्षिण-पश्चिमी कमांड मुख्यालय में जवानों के साथ त्योहार मनाया। उन्होंने सेना के अधिकारियों और जवानों को अपने हाथों से राखी बांधी और उनके साहस, बलिदान और देशप्रेम को नमन किया।
read also:10 अगस्त 2025 का वैदिक पंचांग और भाग्यांक भविष्यफल: जानें आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा

सेना जवानों के साथ राखी मनाते दिया कुमारी
जवानों का बलिदान सर्वोपरि: दिया कुमारी
इस अवसर पर दक्षिण-पश्चिमी कमांड के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह, एवीएसएम, वाईएसएम, वीएसएम सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। महिला मोर्चा की कार्यकर्ता भी इस भावनात्मक क्षण का हिस्सा बनीं।
दिया कुमारी ने कहा, “हमारे देश का गर्व है हमारी सेना। जवानों का बलिदान और समर्पण सर्वोपरि है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भी सैनिकों के बीच त्योहार मनाकर हमें प्रेरणा देते हैं, और मैंने भी उसी परंपरा को आगे बढ़ाया है।”
read also: ‘भारत ने 5 फाइटर जेट मार गिराए’ वाले खुलासे पर बौखलाया PAK, IAF के बयान पर खोला झूठ का पिटारा
उन्होंने ऑपरेशन ‘सिंदूर’ का जिक्र करते हुए कहा कि यह देश के साहस और वीरता की अनूठी मिसाल है। केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री द्वारा सेना को दी गई स्वतंत्रता के कारण आज देश सुरक्षित है और हम सभी निश्चिंत होकर जीवन जी पा रहे हैं।

स्कूली बच्चों संग दिया कुमारी रक्षा बंधन
छात्राओं का 11 फीट का रक्षा सूत्र बना आकर्षण
रक्षाबंधन से पहले उपमुख्यमंत्री ने स्कूली छात्राओं से मुलाकात की, जहां नन्हीं बच्चियों ने अपने हाथों से 11 फीट लंबा रक्षा सूत्र तैयार किया था। इस रक्षा सूत्र पर संस्कृत में विशेष मंत्र लिखे गए थे। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने सभी को विश्व संस्कृत दिवस की शुभकामनाएं भी दीं। उन्होंने बच्चियों को दुलारते हुए मिठाई खिलाई और सभी को रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई दी।
read also:राइजिंग राजस्थान से पर्यटन निवेश को नई रफ्तार, एमओयू प्रोजेक्ट्स पर ज़मीनी काम शुरू…
त्योहार और देशभक्ति का संगम
रक्षाबंधन का यह कार्यक्रम न केवल भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक था, बल्कि देश की रक्षा करने वाले जवानों के प्रति सम्मान और आभार प्रकट करने का भी अवसर बना। इस भावुक पल में सैनिकों की आंखों में गर्व और अपनापन दोनों झलक रहे थे।

हरियाणा भाजपा प्रभारी सतीश पूनिया को राखी बांधते हुए दिया कुमारी

उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा को राखी बांधते हुए दिया कुमारी
read also: हाथी गांव में विश्व हाथी दिवस पर होगा अनोखा फैशन शो, रैंप वॉक करेंगे शाही अंदाज़ में सजे हाथी…!
पंरपरा और सम्मान को निभाया
रक्षाबंधन के पावन अवसर पर राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने परंपरा और सम्मान को निभाया। उन्होंने राजस्थान भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं हरियाणा के प्रभारी सतीश पूनिया और डिप्टी सीएम प्रेम बैरवा को रक्षा सूत्र बांधकर भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को मजबूत किया।

राजस्थान के अवॉर्डी खिलाड़ियों को राखी बांधते हुए
इसी क्रम में दिया कुमारी ने खेल जगत के उन सितारों को भी राखी बांधी, जिन्होंने अपने परिश्रम और समर्पण से विश्व मंच पर भारत का मान बढ़ाया है। इनमें द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता महावीर सैनी, पैरालंपिक पदक विजेता और अर्जुन अवार्डी सुंदर सिंह गुर्जर, मेजर ध्यानचंद खेल रत्न सम्मानित कृष्णा नागर, अर्जुन अवार्डी संदीप मान, तथा एशियन गेम्स पदक विजेता राकेश भैरा शामिल रहे। उपमुख्यमंत्री ने सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य और स्वस्थ दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए कहा कि ऐसे वीर और प्रतिभाशाली खिलाड़ी देश की असली शान हैं और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे।
read also:बाबा वैद्यनाथ मंदिर मामले में FIR को लेकर भड़के निशिकांत दुबे, बोले- ‘मुस्लिम
राखी एक परंपरा, प्यार और विश्वास का त्योहार है। यह केवल धागा नहीं, बल्कि रिश्तों में सुरक्षा, सम्मान और जिम्मेदारी का प्रतीक है। अक्सर राजनीतिक जगत के लोग भी इस पर्व को आम जनमानस के साथ जोड़ने और भाई-बहन के रिश्ते की पवित्रता को दर्शाने के लिए विभिन्न अवसरों पर राखी बांधते हैं या बंधवाते हैं। ऐसे में रक्षाबंधन का संदेश केवल औपचारिकता न रह जाए, बल्कि एक सच्चे संकल्प में बदलना जरूरी है, ताकि जो सुरक्षा और विश्वास का वादा इस दिन किया जाता है, वह आने वाले वर्षों तक कायम रह सके ऐसा प्रयास करना बहुत जरूरी है।
—————
दिया कुमारी रक्षाबंधन, उपमुख्यमंत्री राखी सेना, ऑपरेशन सिंदूर, दक्षिण-पश्चिमी कमांड, 11 फीट रक्षा सूत्र, विश्व संस्कृत दिवस, राजस्थान सेना कार्यक्रम, #RajasthanNews, #DiyaKumari, #RakhiWithArmy, #OperationSindoor, #SouthWesternCommand, #IndianArmy, #RakshaBandhan, #विश्वसंस्कृतदिवस,