जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की घटती लोकप्रियता, फीकी रही जयपुर में शुरुआत

जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की घटती लोकप्रियता, फीकी रही जयपुर में शुरुआत

जयपुर में सिनेमा का महाकुंभ, रेड कार्पेट परम्परा के साथ हुआ JIFF का आगाज

शुक्रवार को 17वां जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल हुआ शुरू

फिल्म निर्माता-निर्देशक दिवंगत यशराज चोपड़ा को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

JIFF के आगाज पर 100 से अधिक एक्टर्स-डायरेक्टर्स पहुंचे आयोजन में

48 देशों में बनी 240 फिल्मों की जयपुर में होगी स्क्रीनिंग 

 

जयपुर, (dusrikhabar.com)। गुलाबी नगरी की पहचान में चार चांद लगाने वाले आयोजन जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का शुक्रवार शाम 5 बजे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में रेड कार्पेट परंपरा के साथ आगाज हुआ। 

आयोजन की शुरुआत शाम 4.30 बजे होनी थी लेकिन लोगों की गैर मौजूदगी की वजह से आयोजन की शुरुआत 5.30 बजे हो सकी। आयोजन का आगाज गणेश वंदना से हुआ इसके बाद समारोह में मौजूद ख्यातिनाम फिल्म निर्माता निदेशक, राजस्थान के पूर्व मुख्य सचिव, एक निजी शिक्षण संस्थान की निदेशक जयश्री पैरीवाल, वरिष्ठ पत्रका राजेंद्र बोड़ा और JIFF के फाउंडर डायरेक्टर हनु रोज ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर समारोह की विधिवत शुरुआत की। 

परंपरागत सितार वादन और लोकगीतों के साथ JIFF का आगाज

पं. चंद्रमोहन भट्ट के निर्देशन में सितार, गायन और तबले की सुरीली जुगलबंदी के साथ शुरु होने वाले आयोजन में राजस्थान के मांगणियार लोक कलाकारों ने ‘आओ नी पधारो म्हारे देश’, ‘नींबूड़ा-नींबूड़ा’ और ‘छिरमिर बरसे मेघ रे’ जैसे लोकगीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।

फिल्म निदेशक श्याम बेनेगल और फिल्म निर्माता यशराज चौपड़ा को श्रद्धाजंलि

आयोजन की शुरुआत में फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल को श्रद्धांजलि अर्पित कर फेस्टिवल की शुरुआत हुई इसके बाद फिल्म जगत के दिग्गज “किंग ऑफ रोमांस” कहे जाने वाले यश चोपड़ा को मरणोपरांत लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया, यह पुरस्कार यशराज चौपड़ा के पोते ऋषभ चोपड़ा ने ग्रहण किया।

फीकी रही शुरुआत

कभी जयपुर को फिल्म जगत में इंटरनेशनल मंच पर ले जाने वाले इस आयोजन में भर-भर कर अवॉर्डी और लोगों का हजूम उमड़ा करता था लेकिन इस बार RIC में शुरु हुए JIFF दर्शकों और पुरस्कार प्राप्त करने वालों की बाट जोहता रहा। हालांकि जैसे जैसे समय गुजरता गया ऑडिटोरिम का निचला हिस्सा अतिथियों से पूरा भर चुका था। 

  75 फिल्मों का 98 पुरस्कारों से होगा सम्मान, भोजपुरी फिल्मों को पहली बार किया गया सम्मिलित

21 जनवरी तक चलने वाले इस पांच दिवसीय उत्सव में 48 देशों की 57 भाषाओं की 240 फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी। इस बार JIFF में राजस्थानी के साथ-साथ भोजपुरी फिल्मों को भी प्रदर्शित किया जाएगा। इस साल JIFF में राजस्थानी भाषा की 23 फिल्मों के साथ-साथ भोजपुरी फिल्मों को भी जोड़ा गया है। JIFF के फाउंडर डायरेक्टर हनु रोज ने बताया कि  18 जनवरी से फिल्मों की स्क्रीनिंग शुरू हो जाएगी और कोई भी व्यक्ति डेलीगेट रजिस्ट्रेशन कराकर फिल्में देख सकता है।

फिल्म निर्माता उज्ज्वल पटेल, जिनकी बच्चों पर आधारित एक शॉर्ट फिल्म इस फेस्टिवल में दिखाई जा रही है। JIFF में 100 से अधिक सेलेब्रिटी और देश-विदेश के प्रतिष्ठित फिल्मकार हिस्सा ले रहे हैं। हालांकि पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान विदेशी ही नहीं भारत से आने वाले कई फिल्मकार, अभिनेता और अभिनेत्री समारोह में नहीं पहुंचे थे। मंच से एंकर पुरस्कार लेने वालों का नाम पुकारते रहे लेकिन अवॉर्ड लेने वाले काफी सारे लोग समारोह में शामिल नहीं हुए।  

RIC में शुरु हुए JIFF में इस बार चीफ गेस्ट से द्वीप प्रज्जवलन की परंपरा को नहीं निभाया गया। बल्कि मौजूदा लोगों में से ही कुछ गणमान्य लोगों को मंच पर आमंत्रित कर आयोजन की शुरुआत करवाई गई। रेड कार्पेट पर कई अंतरराष्ट्रीय हस्तियों ने वॉक किया, जिनमें दक्षिण भारतीय अभिनेत्री देवयानी, ऑस्कर विजेता मार्क बाशिएट (फ्रांस), ऑस्ट्रेलियन एक्टर एंड्रयू वायल, बांग्लादेश की एक्ट्रेस सोहाना सबा, और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार विजेता आकांक्षा पाल (नाते) प्रमुख रहीं।

समारोह में सजीव हुईं 240 फिल्मों की झलक

इस साल 48 देशों की 240 फिल्मों में से 75 बेहतरीन फिल्मों को कुल 99 पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। 

मंच का संचालन राजपत्रित अधिकारी और जयपुर दूरदर्शन एवं आकाशवाणी में एंकर की भूमिका निभा रहे गौरव शर्मा ने किया। 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com