
टपूकड़ा स्थित फ्लैट मे मिले महिला-बच्ची के सड़े-गले शव, हत्या की आशंका…!
भिवाड़ी स्थित फ्लैट के बाथरूम में मिले मां-बेटी के सड़े-गले शव
कई दिनों से घर से बाहर नहीं निकली थीं मां-बेटी
बहन के घर पहुंची तो हुआ खुलासा, पति मौके से फरार, पुलिस कर रही तलाश
भिवाड़ी। Bhiwadi स्थित एक फ्लैट में महिला और उसकी बेटी का सड़ा गला शव (Dead body found in flat) मिला। टपूकड़ा थाना (Tapukada police station) क्षेत्र की त्रिहान सोसायटी (Trihan Society) की 10वीं मंजिल स्थित फ्लैट में बुधवार शाम दो शव मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई।
Read also: क्या लिखा है आपके भाग्य में, जानिए वैदिक पंचांग से…!
आकांक्षा और नव्या के मिले सड़े गले शव

मृतका आकांक्षा उर्फ ऋतु
तिजारा डीएसपी शिवराज सिंह (Tijara DSP Shivraj Singh) के अनुसार बिहार निवासी ऋतु (आकांक्षा) 25 वर्षीय और उनकी बेटी नव्या 4 वर्षीय के शव फ्लैट के बाथरूम में सड़ी गली अवस्था में मिले। पुलिस के अनुसार ऋतु एक निजी स्कूल में शिक्षिका थी और वह 8 दिन से स्कूल नहीं गई थी न ही उसके परिजनों से उसकी किसी भी तरह की कोई बात हुई।
Read also: IAS डॉ. सुमित शर्मा ने क्यों की मार्मिक अपील…!
घर का दरवाजा तोड़ घुसी पुलिस तो रह गई दंग
बुधवार शाम ऋतु की बड़ी बहन जब उससे मिलने घर पहुंची तो घर का दरवाजा बाहर से बंद था, उसका फोन भी रिसीव नहीं हुआ तो उसे शक हुआ। ऋतु की बड़ी बहन ने प्रतीक्षा ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने घर पहुंचकर आसपास से पूछताछ की तो पता चला 8 दिनों से किसी ने मां-बेटी को नहीं देखा।
इस पर पुलिस जब फ्लैट का दरवाजा तोड़ घर में पहुंची तो घर में दुर्गन्ध फैली हुई थी, घर का सामान बिखरा हुआ था और बाथरूम में मां-बेटी के सड़े गले शव पड़े हुए थे।
Read also: क्यों डर गई डिकाक की पत्नी, स्मार्ट वाच ने क्या अलर्ट किया?
पुलिस जुटी फरार पति की तलाश में
पुलिस को मौके से उसका पति फरार मिला, मृतका का पति निशांत पांडे गुरुग्राम स्थित किसी निजी कंपनी में कार्य करता है। लोगों ने बताया कि कई दिनों से उसका पति भी घर नहीं आया। अब पुलिस मामले में प्रथम दृष्टया पति को आरोपी मान उसकी तलाश में जुट गई है। पुलिस ने दोनों शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।