विकास और सौगातों का दिन

विकास और सौगातों का दिन

जयपुर शहर के लिए विकास और सौगातों का दिन

प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए समर्पित राज्य सरकार-सीएम

जयपुर। सीएम अशोक गहलोत ने विकास कार्य का लोकार्पण कर कहा कि राजस्थान को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने के लिए मिशन-2030 के तहत विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया जा रहा है। अब तक 2 करोड़ से अधिक लोगों से सुझाव लिए जा चुके हैं। उन्होंने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वे इस विजन डॉक्यूमेंट को तैयार करने में अपनी भागीदारी निभाते हुए सुझाव दें।

दिनभर विकास कार्य और शिलान्यास

गहलोत गुरूवार को 1410 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास-लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने जयपुर में महत्वपूर्ण मेट्रो परियोजना के 980 करोड़ रुपये लागत के फेज 1-सी का शिलान्यास तथा जेडीए के लगभग 430 करोड़ रुपये लागत के 9 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने रामनगर मेट्रो स्टेशन से बड़ी चौपड तक मेट्रो से यात्रा की। उन्होंने कहा कि मेट्रो के सफर का अपना अलग आनंद है। उन्होंने बड़ी चौपड़ मेट्रो स्टेशन पर जयपुर मेट्रो योजना पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

Read Also:आम आदमी पार्टी ने अलवर में क्या दी गारंटी…!

लोकार्पण:-

– 81 करोड़ रुपए की लागत से नेहरू उद्यान-लक्ष्मी मंदिर तिराहा अण्डरपास एवं स्वतंत्रता सेनानियों की मूर्तियां

– 85 करोड़ रुपये लागत से 1530 वाहनों हेतु रामनिवास बाग भूमिगत पार्किंग

– आगरा रोड पर 113 हैक्टेयर भूमि पर 8 करोड़ रुपए लागत से सिल्वन पार्क

शिलान्यास:-

– 120 करोड़ रुपये की लागत से श्री गोविंद देव जी मंदिर क्षेत्र में विकास कार्य

– ईदगाह क्षेत्र में 10 करोड़ रुपये लागत से सौन्दर्यीकरण और विकास कार्य

– उच्च न्यायालय के सामने 50 करोड़ रुपये लागत से दो मंजिला भूमिगत पार्किंग

– 25-25 करोड़ रुपए की लागत से शिवदासपुरा, कानोता, बालमुकुन्दपुरा में सैटेलाइट हॉस्पिटल

Read Also:In the heart of Rajasthan

इस अवसर पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. महेश जोशीखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावासपूर्व शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासराराजसिको चेयरमेन राजीव अरोडाराजस्थान विप्र बोर्ड अध्यक्ष महेश शर्माविधायक रफीक खान, गोपाल मीणा, गंगा देवीजयपुर हेरिटेज महापौर मुनेश गुर्जरराजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के निदेशक एन सी गोयलप्रमुख सचिव यूडीएच टी. रविकांतजेडीए आयुक्त जोगारामशासन सचिव स्वायत्त शासन विभाग के सी मीणा एवं जेडीए सचिव नलिनी कठोतिया सहित अन्य जनप्रतिनिधिवरिष्ठ अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com