
भाजपा के नक्शे-कदम पर पंजाब में कांग्रेस, दलित नेता चरणजीत सिंह चन्नी को बनाया पंजाब का सीएम

विजय श्रीवास्तव
चरणजीत सिंह चन्नी बने पंजाब के सीएम, भाजपा के नक्शे-कदम पर पंजाब में कांग्रेस, लीक से हटकर किया मुख्यमंत्री के चेहरे का ऐलान, भाजपा की तरह रेस में चल रहे नामों को किया साइड लाइन, और कांग्रेस ने सरप्राइज देकर दलित नेता चरणजीत सिंह चन्नी पर खेला दांव, गौरतलब है कि पंजाब में दलितों की संख्या है लगभग 30 फीसदी, चूंकि अगले पांच महिनों में होने हैं पंजाब में विधानसभा चुनाव, अब कांग्रेस को हो सकता चन्नी के मुख्यमंत्री बनने का फायदा, कैप्टन और सिद्धू की रार में पंजाब सरकार में मंत्री रहे चन्नी को मिला मौका, सूत्रों की माने तो चरणजीत सिंह चन्नी माने जाते हैं सिद्धू के करीबी, फिर क्यों आखिर चन्नी को बनाया गया मुख्यमंत्री, राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार कैप्टन अमरिंदर से खफा चल रहा कांग्रेस आलाकमान, और पंजाब में कांग्रेस को अब और अधिक नुकसान नहीं पहुंचा सकता कांग्रेस आलाकमान, जानकार सूत्रों ने दिए संकेत सिद्धू की सलाह पर कांग्रेस आलाकमान ने उठाया कदम, राहुल और प्रियंका से बात कर सोनिया ने लिया अंतिम फैसला, और नए मुख्यमंत्री का ऐलान कर अंतहीन कलह को किया समाप्त, कल सुबह 11 बजे लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ
