
डेयरी और पशुपालन मंत्री कुमावत ने किया अलवर डेयरी का औचक निरीक्षण…
डेयरी और पशुपालन मंत्री कुमावत अलवर दौरे पर, अलवर सरस डेयरी का किया औचक निरीक्षण
अलवर डेयरी एमडी सुनीता यादव को दिए कुछ नए प्रोडक्ट्स को लेकर सुझाव
भृर्तहरि बाबा के दर्शन कर लिया आशीर्वाद, प्रदेश में खुशहाली की कामना की
अलवर प्रवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं से संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा
अलवर,(dusrikhabar.com)। पशुपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने हाल ही में अलवर डेयरी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्लांट की साफ-सफाई, प्रोडक्ट की क्वालिटी देखी। भविष्य के लिए प्लांट के ग्रोथ को लेकर क्या प्लानिंग है, उस बारे में जानकारी ली।
इस दौरान मंत्री ने डेयरी की एमडी सुनीता यादव को कुछ आने वाले प्रॉडक्ट्स को लेकर अपने सुझाव भी दिए। साथ ही दूध की क्वालिटी को टाइम टू टाइम चेक करने के निर्देश भी दिए। मंत्री ने बताया कि भविष्य में प्लांट के ग्रोथ को लेकर क्या किया जा सकता है, उस बारे में भी चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि डेयरी के जो इश्यूज हैं उन पर आवश्यक निर्देश भी दिए।
इस मौके पर भाजपा अलवर दक्षिण के जिला कोषाध्यक्ष प्रदीप जैन, जिला प्रवक्ता हुकुम भागणा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष प्रमोद विजय, भाजपा एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष सीताराम व राकेश विजय मौजूद रहे।
मंत्री कुमावत ने भृतहरि धाम के किए दर्शन
देवस्थान विभाग के केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने अलवर के भृतहरि धाम के दर्शन किए। उन्होंने मंदिर में भगवान शंकर की उपासना की। उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेश के विकास और आमजन की खुशहाली की कामना की। इस दौरान मंदिर के पुजारी ने मंत्री का स्वागत किया। यहां श्रद्धालुओं ने साफा बांधकर स्वागत किया।
भाजपा कार्यकर्ताओं से संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा
अलवर प्रवास के दौरान मंत्री जोराराम कुमावत ने थानागाजी के पंचायत समिति भवन में भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर संगठनात्मक मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा की। इस मौके पर प्रधान जयप्रकाश प्रजापत, मंडल अध्यक्ष गोविंदराम प्रजापत, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रतापगढ़ हरलाल कुमावत, प्रजापति विकास समिति के पूर्व अध्यक्ष दयानंद कुमावत, सचिव राकेश प्रजापत, सहायक विकास अधिकारी पप्पुराम गुर्जर, यूथ अध्यक्ष चंदन कुमावत व मदनलाल मौजूद रहे। यहां मंत्री का साफा बांधकर व फूलमालाएं पहनाकर अभिनंदन किया गया।