परिणाम की तैयारी, 3 दिसंबर को मतगणना, थ्री लेयर की रहेगी सुरक्षा

परिणाम की तैयारी, 3 दिसंबर को मतगणना, थ्री लेयर की रहेगी सुरक्षा

जयपुर की सभी 19 विधानसभा सीटों पर 75.91 फीसदी हुई वोटिंग

राजस्थान और कॉमर्स कॉलेज में हर बार की तरह कड़ी सुरक्षा में होगी मतगणना

 

जयपुर। राजस्थान में 25 नवम्बर को 199  विधानसभा सीटों पर मतदान सम्पन्न हो चुका है। चुनाव आयोग के आंकड़ों की मानें तो इस बार किसी भी बूथ पर रीपोलिंग नहीं करवाई गई जबकि पिछले तीन बार के चुनावों में रीपोलिंग करवानी पड़ी थी। इस बार लोगों ने मतदान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और लोकतंत्र के इस त्योहार को हर्ष के साथ मिलकर मनाया और प्रदेशभर में 74.62फीसदी मतदान किया। प्रदेश में कुल वोटर्स की संख्या 5करोड़, 25लाख, 48हजार, 105 वोटर्स में से 3 करोड़ 92लाख 11हजार 399 वोटर्स ने अपना वोट डाला।

जयपुर की सभी 19 विधानसभा सीटों की बात करें तो जयपुर जिले की इन सभी विधानसभा सीटों पर 75.91फीसदी मतदान हुआ।

 

यह भी पढ़ें:राजस्थान में किसकी सरकार, रिकॉर्ड वोटिंग, क्या है इशारा…?

 

आज के परिवेश में बात करें तो मतदान होने के बाद सभी राजनीतिक दलों के नेता फिलहाल थोड़ी राहत और फुर्सत में हैं। जहां छोटे दलों के नेता फिलहाल आराम कर रहे हैं वहीं नेशनल पार्टियों के बड़े लीडर्स इन दिनों तेलंगाना चुनावों में अपनी अपनी पार्टी का प्रचार करने में लगे जुटे हैं।

वहीं जिला प्रशासन अब मतगणना की तैयारी में जुट गया है। प्रदेश में अलग-अलग शहरों की मतगणना को शहरों के सुरक्षित स्थानों पर करवाया जाएगा जिसके लिए पुलिस और जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पूरे इंतजाम कर लिए हैं। इसी कड़ी में जयपुर जिले की मतगणना के लिए राजस्थान और कॉमर्स कॉलेजों में भी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर थ्री लेयर की सुरक्षा प्रणाली का प्रयोग किया है।

 

जानकार सूत्रों के अनुसार जयपुर जिले की मतगणना के अनुसार सबसे पहले किशनपोल विधानसभा क्षेत्र का परिणाम और झोटवाड़ा विधानसभा का परिणाम आएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी आंकड़ों की मानें तो जयपुर में अब तक का सर्वाधिक मतदान प्रतिशत इस बार रहा है। इसमें भी शाहपुरा में सर्वाधिक 84.81 प्रतिशत और मालवीय नगर में सबसे कम 70.37 फीसदी मतदान हुआ। जयपुर जिले में 38 लाख से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

 

यह भी पढ़ें:विधानसभा चुनाव प्रचार थमा, 48घंटे रहेंगे खास

किस विधानसभा क्षेत्र का परिणाम कहां से आएगा

कॉमर्स कॉलेज में चौमूं, फुलेरा, चाकसू, किशनपोल, विद्याधर नगर, आमेर, विराटनगर, जमवारामगढ़, बस्सी एवं शाहपुरा सहित कुल 10 विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम रखी गई हैं और यहीं इन ईवीएम से वोटों की काउंटिंग होगी।

जबकि राजस्थान कॉलेज में झोटवाड़ा, बगरू, दूदू, सांगानेर, आदर्श नगर, सिविल लाइन्स, मालवीय नगर, हवामहल एवं कोटपूतली सहित कुल 9 विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम रखी गई हैं और यहीं पर इन सभी विधानसभा सीटों के वोटों की काउंटिंग होगी।

गौरतलब है कि किशनपोल में सबसे कम और झोटवाड़ा में सबसे अधिक बूथ हैं। इसलिए किशनपोल का रिजल्ट सबसे पहले आएगा और झोटवाड़ा का रिजल्ट सबसे आखिर में आने की संभावना है।

जयपुर जिले में कहां कितने बूथ :-

कोटपूतली में 224,

 विराटनगर में 226,

शाहपुरा में 213,

चौमूं में 228,

फुलेरा में 253,

दूदू में 270,

झोटवाड़ा में 360,

आमेर में 274,

जमवारामगढ़ में 239,

हवामहल में 222,

विद्याधर नगर में 283,

सिविल लाइन्स में 209,

किशनपोल में 169,

आदर्श नगर में 228,

मालवीय नगर में 186,

सांगानेर में 304,

बगरू में 315,

बस्सी में 252

चाकसू विधानसभा क्षेत्र में 236 बूथ

 

यह भी पढ़ें:शाह बोले गहलोत की गांरटी खत्म, आएगी भाजपा सरकार

 

कहां कितना मतदान प्रतिशत

जयपुर जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार जयपुर जिले की 19  विधानसभा सीटों पर किस विधानसभा सीट पर कितना वोटिंग प्रतिशत रहा जानिए इस टेबल से:-

शाहपुरा 84.81प्रतिशत,

चौमूं 84.41प्रतिशत

दूदू 79.30 प्रतिशत,

कोटपूतली 77.38 प्रतिशत,

विराटनगर 76.49 प्रतिशत,

फुलेरा 78.36 प्रतिशत,

आमेर 78.20 प्रतिशत

जमवारामगढ़ 77.18 प्रतिशत,

हवामहल 76.74 प्रतिशत,

विद्याधर नगर 73.16 प्रतिशत,

किशनपोल 77.36 प्रतिशत,

आदर्शनगर 73.84 प्रतिशत,

बस्सी 78.98 प्रतिशत,

चाकसू 76.29 प्रतिशत,

बगरू 72.73 प्रतिशत,

झोटवाड़ा 72.21 प्रतिशत,

सांगानेर 70.86 प्रतिशत,

सिविल लाइंस 70.66 प्रतिशत,

और मालवीय नगर विधानसभा सीट पर 70.37 प्रतिशत मतदान हुआ।

 

यह भी पढ़ें:कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी

 

कैसी सुरक्षा में महफूज हैं ईवीएम

राजस्थान और कॉमर्स कॉलेज में ईवीएम की सुरक्षा के लिहाज से थ्री लेयर सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। इसमें ITBP की दो कंपनियां, 100 पुलिसकर्मी, 1एडीसीपी, दो एसीपी और इंस्पेक्टर लगाए गए हैं। पुलिस के आलाधिकारियों के अनुसार दोनों मतदगणना केंद्रों पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com