
गीतांजली यूनिवर्सिटी का कॉन्वोकेशन 6 सितम्बर को, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह होंगे मुख्य अतिथि
गीतांजली यूनिवर्सिटी का कॉन्वोकेशन 2024
केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत होंगे समारोह के मुख्य अतिथि
48 प्रोफेशनल्स को गोल्ड मेडल तो, 844 हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स को मिलेगी डिग्री
एक कॉलोब्रेशन के तहत गीतांजली के स्टूडेंट्स पढ़ सकेंगे यूके और सिंगापुर की यूनिवर्सिटी में
उदयपुर, (dusrikhabar.com) गीतांजली यूनिवर्सिटी की ओर से 6 सितम्बर को कॉन्वोकेशन-2024 का आयोजन किया जाएगा। यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर डॉ एस.के. लुहाड़िया ने बुधवार को स्व. नर्मदा देवी अग्रवाल ऑडिटोरियम में प्रेसवार्ता में मीडिया के साथ यह जानकारी साझा की। लुहाड़िया के अनुसार दीक्षांत समारोह में फाइनल परीक्षा में अधिकतम अंक अर्जित करने वाले 43 विद्यार्थियों को और 5 बेस्ट ग्रेजुएट्स को गोल्ड मेडल और 844 हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स को डिग्री प्रदान की जाएगी। (Convocation of Gitanjali University on 6th September, Union Minister Gajendra Singh will be the chief guest.)
read also: 11 RAS अफसरों को मिली IAS में पदोन्नति
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत प्रदान करेंगे डिग्री और गोल्ड मेडल
वाइस चांसलर डॉ. एसके लुहाड़िया ने बताया कि केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। जो हैल्थकेयर प्रोफेशनल्स को डिग्री और गोल्ड मेडल प्रदान करेंगे। दीक्षांत समारोह में गीतांजली ग्रुप के चेयरमैन व यूनिवर्सिटी के चांसलर जे.पी अग्रवाल की उपस्थिति में स्नातकों, स्नातकोत्तरों व डॉक्टरेट को स्वर्ण पदक व डिग्री प्रदान की जाएगी। समारोह के दौरान ही Honoris Causa से Emeritus Professors की उपाधि पूर्व वाईस चांसलर डॉ ऍफ़.एस. मेहता, सीनियर न्यूरोलॉजिस्ट डॉ ए.ए. सैफी को उनके चिकित्सा क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान के लिए सम्मानित किया जायेगा।
इस अवसर पर गीतांजली यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर डॉ एस.के लुहाडिया, गीतांजली ग्रुप के वाईस चेयरमैन कपिल अग्रवाल, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित अग्रवाल एवं गीतांजली यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार मयूर रावल की उपस्थिति गणमान्य रहेगी। (Gitanjali University’s convocation ceremony)
read also: राजस्थान को मिला राज्य राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस (गोल्ड) पुरस्कार 2024

गीतांजली यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर-डॉ. एसके लुहाड़िया, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित अग्रवाल और रजिस्ट्रार मयूर रावल प्रेसवार्ता के दौरान ।
गीतांजली यूनिवर्सिटी में अब तक 8500 विद्यार्थी हो चुके एनरोल
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए रजिस्ट्रार मयूर रावल ने बताया कि गीतांजली यूनिवर्सिटी के सभी इंस्टीट्यूट संबंधित वैधानिक निकाय द्वारा मान्यता प्राप्त हैं। अब तक विश्वविद्यालय में लगभग 8500 छात्र एडमिशन ले चुके हैं, जिनमें से 4200 को डिग्री मिली है। ये छात्र अब देश में अच्छे हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स के रूप में काम कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान में यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स कुल संख्या 3476 है जिसमें मेडिकल – 1460, अलाइड हेल्थ साइंस – 171, डेंटल – 491, फार्मेसी – 473, नर्सिंग – 458,फिजियोथेरेपी – 358, फेलोशिप – 14, पी.एच.डी. – 51 है। हमारे फैकल्टी की कुल संख्या – 770 है।
read also: राजस्थान के 17 जिलों में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया यहां के लिए बड़ा अलर्ट
पीएच.डी. शोधार्थियों की कुल संख्या – 51, अब तक फेलोशिप प्रोग्राम में नामांकित छात्रों की कुल संख्या – 14 है और डिग्री अवार्डडेड फेलोशिप की संख्या – 12 है। वर्ष 2023-24 में कुल शोध प्रकाशनों की संख्या – 120 है। कुल पेटेंट प्रकाशनों की संख्या – 8 है।कुल पेटेंट स्वीकृत – 4 , कुल कॉपीराइट्स – 3, चालू शोध परियोजनाओं की संख्या – 343 और साथ ही अब तक चार नेशनल कांफ्रेंस आयोजित की जा चुकी हैं|
रॉयल कॉलेज ऑफ सर्जन, नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ सिंगापुर के साथ कॉलोब्रेशन
गीतांजली यूनिवर्सिटी ‘ग्लोबल पार्टनरशिप फॉर एजुकेशनल एक्सचेंज इन मेडिसिन एंड द हेल्थ प्रोफेशंस’ (GEMx) का सदस्य है। गीतांजली यूनिवर्सिटी द्वारा स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के रॉयल कॉलेज ऑफ सर्जन, नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ सिंगापुर, एमएसएआई के साथ भी इंटरनेशनल कॉलोब्रेशन की शुरुआत की है, जिससे वहां के विद्यार्थी यहां पर और यहां के विद्यार्थी बाहर जाकर पढ़ सकेंगे।

प्रेसवार्ता को संबोधित करते गीतांजली ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित अग्रवाल।
स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स और आयुर्वेदिक कॉलेज बनाने की घोषणा
गीतांजली ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित अग्रवाल ने प्रेस वार्ता में मीडिया के सामने घोषणा की कि जल्द ही गीतांजली यूनिवर्सिटी में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जायेगा जहां विद्यार्थियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग दी जाएगी। अग्रवाल ने यह भी कहा कि रिसर्च पॉलिसी की शुरुआत की जा रही है जिसमें रिसर्च ग्रांट व फंडिंग शामिल है। उन्होंने आयुर्वेदिक कॉलेज के निर्माण की भी घोषणा की और बताया कि इसके साथ सराय घर का भी निर्माण किया जाएगा जिसमें कैंसर, ह्रदय रोग, न्यूरो इत्यादि के रोगियों के परिवार वालों के लिए रियायती दरों पर रहने व खाने की व्यवस्था की जाएगी। (Gitanjali University’s convocation ceremony)
read also: भारत के नक्शे के साथ नेपाल में छप रहे नोट, फिर बढ़ेगा सीमा विवाद…!
प्रेसवार्ता के दौरान यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर डॉ एस.के. लुहाडिया, यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार मयूर रावल और ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित अग्रवाल ने मीडिया के विभिन्न सवालों का जवाब दिया।
प्रेसवार्ता का संचालन मेनेजर ब्रांडिंग एंड पीआर कम्युनिकेशन हरलीन गंभीर ने किया।