हवेलियों के संरक्षण से बचेगा हैरिटेज-जल्द होगा खाटू नगरी का कायाकल्प: दिया कुमारी

हवेलियों के संरक्षण से बचेगा हैरिटेज-जल्द होगा खाटू नगरी का कायाकल्प: दिया कुमारी

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी का खाटूश्यामजी दौरा

शेखावाटी हवेलियों और खाटूश्यामजी कॉरिडोर डीपीआर की उप मुख्यमंत्री ने की समीक्षा

सीकर(Dusrikhabar.com)। राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ भवन खाटूश्यामजी में शेखावाटी क्षेत्र की ऐतिहासिक हवेलियों के संरक्षण और खाटूश्यामजी मंदिर कॉरिडोर के विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। आयोजित बैठक में सीकर, झुंझुनूं और चूरू के जिला कलेक्टर, पर्यटन हितधारक, श्री श्याम मंदिर कमेटी के प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि और संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे।

बैठक में उप मुख्यमंत्री ने शेखावाटी की सांस्कृतिक धरोहर को मूल स्वरूप में संरक्षित करने और खाटूश्यामजी मंदिर को विश्वस्तरीय तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

Read Also:Housefull 5 Teaser OUT: Akshay Kumar, Riteish Deshmukh, Abhishek Bachchan promise another comedy blockbuster

शेखावाटी की हवेलियों के संरक्षण के लिए हो ठोस कदम

उपमुख्यमंत्री ने शेखावाटी बैठक में हेरिटेज संरक्षण के लिए विधानसभा में विशेष एक्ट लाने की आवश्यकता पर बल देते हुए तमिलनाडु के चेट्टीनाड मॉडल का अध्ययन कर शेखावाटी में लागू करने का सुझाव दिया। वहीं यूनेस्को की हेरिटेज रिपोर्ट की समीक्षा कर इन स्थलों को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए बेहतर कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए।

विश्व प्रसिद्ध हवेलियों के संरक्षण के लिए किए जाने वाले प्रभावी उपायों पर जोर देते हुए उन्होंने हवेलियों की रजिस्ट्री और स्थानांतरण के दौरान कड़ी जांच, जिला व नगरपालिका स्तर पर कमेटी गठन, नियमित मॉनिटरिंग और अतिक्रमण हटाने की त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

Read Also:19 वर्षीय बालिका वधू ने कोर्ट से लगाई बाल विवाह निरस्त करने की गुहार…!

खाटूश्यामजी मंदिर कॉरिडोर का होगा भव्य विकास

बैठक में केन्द्र सरकार की स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के तहत स्वीकृत श्री खाटूश्यामजी मंदिर कॉरिडोर के विकास कार्यों की डीपीआर की समीक्षा की गई। इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने बताया कि भारत सरकार ने राज्य के प्रस्ताव पर पूर्ण बजट स्वीकृत किया है, जिससे मंदिर को भव्य स्वरूप प्रदान किया जाएगा।

डिजिटल म्यूजियम, इंटरप्रिटेशन सेंटर, ओपन एयर थिएटर, लाइट एंड साउंड शो, कथा पंडाल, कैफेटेरिया, पार्किंग, फूड कोर्ट और मुख्य प्रवेश द्वारों की प्रगति की समीक्षा कर उन्होंने आवश्यक सुझाव दिए। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एंट्री पॉइंट्स पर पार्किंग, ड्रेनेज सिस्टम और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट जैसे कार्यों के लिए राज्य सरकार द्वारा अतिरिक्त बजट आवंटन की घोषणा की।

वहीं खाटूश्यामजी मंदिर की दर्शन व्यवस्था को और सुगम बनाने के लिए जिला प्रशासन, मंदिर कमेटी और जनप्रतिनिधियों से सुझाव लेकर कार्ययोजना को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए।

Read Also:सरस घी की बिक्री ने तोड़े सारे रिकॉर्ड-RCDF

आगामी कार्ययोजना

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि शेखावाटी की हवेलियों के संरक्षण से संबंधित सुझावों को अमल में लाने के लिए शीघ्र ही जयपुर में सभी संबंधित विभागों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जाएगा। बैठक में सीकर जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा, झुंझुनूं जिला कलेक्टर रामावतार मीणा, श्याम मंदिर कमेटी के प्रतिनिधि, पर्यटन विभाग, राजस्थान राज्य सड़क विकास निगम (आरएसआरडीसी), राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई), एवं संबंधित विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि और शेखावाटी क्षेत्र के हितधारक शामिल रहे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com