
इंदिरा गांधी पर टिप्पणी को लेकर कांग्रेसियों का विधानसभा का घेराव, सड़कों पर प्रदर्शन…
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नाम पर विधानसभा में टिप्पणी पर कांग्रेस ने किया विरोध
विधानसभा से लेकर सड़कों तक कांग्रेसियों ने किया विरोध प्रदर्शन
विधानसभा से डोटासरा सहित छह अन्य कांग्रेस विधायकों के संस्पेंशन का भी कांग्रेसी विधायकों ने किया विरोध
जयपुर,(dusrikhabar.com)। राजस्थान विधानसभा में भाजपा सरकार के मंत्री अविनाश गहलोत द्वारा देश की पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. इंदिरा गॉंधी का नाम लेकर अमर्यादित टिप्पणी करने के विरोध में तथा मंत्री के आचरण का विरोध कर रहे प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा सहित छ: विधायकों का विधानसभा से निलम्बन करने के विरोध में आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के आह्वान पर हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं नेताओं ने विधानसभा का घेराव कर विरोध-प्रदर्शन किया।
पूर्व पीएम दिवंगत इंदिरा गांधी के नाम को लेकर अमर्यादित टिप्पणी पर बवाल
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं मीडिया प्रभारी स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि विधानसभा में भाजपा सरकार के मंत्री द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. इंदिरा गॉंधी का नाम लेकर अमर्यादित टिप्पणी करने तथा कांग्रेस विधायकों द्वारा विरोध करने पर प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा सहित छ: विधायकों का विधानसभा के बजट सत्र से निलम्बन करने के विरोध में कांग्रेस विधायक तीन दिन से विधानसभा में धरने पर बैठे हैं।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा के आह्वान पर हजारों कांग्रेसी सड़क पर
प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा के आह्वान पर आज प्रदेशभर के हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं नेताओं ने भाजपा सरकार की हठधर्मिता के खिलाफ भाजपा सरकार के मंत्री से माफी की मांग एवं विधानसभा में कांग्रेस विधायकों के निलम्बन को निरस्त कराने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में विधानसभा के समीप सहकार मार्ग एकत्रित होकर सभा की तथा विधानसभा की ओर घेराव करने हेतु पैदल मार्च किया जिस पर पुलिस प्रशासन द्वारा कांगे्रस के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं पर बरबरता पूर्वक लाठीचार्ज एवं पानी की बौछार डालकर दमन करने का प्रयास किया गया जिसमें कांग्रेस के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता घायल हो गये।
कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के अनेक नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को पुलिस प्रशासन द्वारा गिरफ्तार कर जयपुर के विभिन्न थानों में ले जाकर बंद कर दिया गया। प्रदर्शन में कांग्रेस सांसद, विधायक प्रत्याशी, जिलाध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी, अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि सहित हजारों कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं नेता शामिल हुये।