लहरिया के रंग, सेहत के संग: गीतांजली हॉस्पिटल का आयोजन, फिल्म-टीवी अभिनेत्री स्मिता बंसल हुईं शरीक

लहरिया के रंग, सेहत के संग: गीतांजली हॉस्पिटल का आयोजन, फिल्म-टीवी अभिनेत्री स्मिता बंसल हुईं शरीक

नाथद्वारा में लहरिया उत्सव का आयोजन फिल्म व टेलीविजन अभिनेत्री स्मिता बंसल ने की शिरकत

आयोजन के दौरान महिलाओं को दी गई माहवारी के बारे में जानकारी, PCOD और सर्वाइकल कैंसर से जुड़ी जानकारी

गीतांजली हॉस्पिटल की डॉ. दिव्या चौधरी ने पेप स्मीयर टेस्ट और हार्मोनल असंतुलन की गंभीरता पर डाला प्रकाश

सुश्री सोनिया,

नाथद्वारा, (Dusrikhabar.com)। नाथद्वारा के स्टेचू ऑफ बिलीफ पर आयोजित रंग-बिरंगे लहरिया उत्सव के दौरान इस बार परंपरा के साथ स्वास्थ्य की बात भी प्रमुख रही। इस आयोजन में गीतांजली हॉस्पिटल, उदयपुर की ओर से महिलाओं के लिए एक विशेष हेल्थ अवेयरनेस सेशन आयोजित किया गया। इस सत्र में प्रसूतिविज्ञ और स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं एडवांस्ड लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. दिव्या चौधरी ने महिलाओं के बीच कई महत्वपूर्ण स्वास्थ्य विषयों पर संवाद किया।

read also:श्रावण शुक्ल षष्ठी पर सिद्ध योग और कल्कि जयंती का संयोग: जानें आज का पंचांग और अपना भाग्यांक

Colours of lehriya, along with health: Geetanjali Hospital made women aware about health

लहरिया के रंग, सेहत के संग: गीतांजली हॉस्पिटल का आयोजन, फिल्म-टीवी अभिनेत्री स्मिता बंसल और डॉ दिव्या चौधरी मंच पर।

डॉ. दिव्या ने कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं को माहवारी की अनियमितता, अत्यधिक रक्तस्राव, दर्द, हार्मोनल असंतुलन, और PCOD/PCOS जैसी सामान्य लेकिन गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि जीवनशैली में बदलाव, तनाव और खान-पान की आदतों के कारण युवतियों में इन समस्याओं की दर लगातार बढ़ रही है।

read also:लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस लिमिटेड का IPO खुला: 158 रुपये तक की कीमत पर 1करोड़ 60लाख से अधिक शेयर जारी

डॉ दिव्या चौधरी गीतांजली हॉस्पिटल उदयपुर

उन्होंने खास तौर पर ‘पेप स्मीयर टेस्ट’ की महत्ता को रेखांकित करते हुए बताया कि यह जांच गर्भाशय ग्रीवा (सर्विक्स) के कैंसर की पहचान शुरुआती अवस्था में करने में मदद करती है।

महिलाओं को यह सलाह दी गई कि वे 21 वर्ष की आयु के बाद नियमित रूप से यह जांच अवश्य कराएं, ताकि समय रहते किसी भी संभावित खतरे का निदान हो सके।

read also:जे.के. सीमेंट की ऐतिहासिक पहल: भारत में पहली बार पर्यावरण-अनुकूल एलसी-3 सीमेंट का उत्पादन और डिस्पैच शुरू

Colours of lehriya, along with health: Geetanjali Hospital made women aware about health4

इस आयोजन को और आकर्षक बनाते हुए मिराज ग्रुप द्वारा आयोजित लहरिया उत्सव में फिल्म व टेलीविजन अभिनेत्री स्मिता बंसल ने भी भाग लिया। पारंपरिक लहरिया परिधान में सजी महिलाओं की उपस्थिति ने उत्सव को एक सांस्कृतिक उत्साह दिया, वहीं हेल्थ अवेयरनेस सत्र ने इसे एक सामाजिक उद्देश्य भी प्रदान किया।

read also:कृपा फाउंडेशन की सेवा पहल: बच्चों को शैक्षणिक सामग्री, माताओं को साड़ी और स्वास्थ्य परामर्श

Colours of lehriya, along with health: Geetanjali Hospital made women aware about health2

गीतांजली हॉस्पिटल, इस कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने की अपनी मुहिम में सफल रहा। अस्पताल प्रबंधन ने जानकारी दी कि भविष्य में भी इस प्रकार के जागरूकता अभियानों का आयोजन जारी रहेगा।

read also:मेवाड़ यूनिवर्सिटी में एग्रीकल्चर डिप्लोमा में फर्जीवाड़ा, कृषि मंत्री किरोड़ी मीणा पहुंचे यूनिवर्सिटी… बोले मान्यता रद्द होगी, SOG करेगी जांच

Colours of lehriya, along with health: Geetanjali Hospital made women aware about health3

read also:‘सरजमीन’ से कटे काजोल के सीन, पीछे थी बड़ी वजह, डायरेक्टर बोले- आर्मी को…

—————– 

गीतांजली हॉस्पिटल, महिला स्वास्थ्य जागरूकता, लहरिया उत्सव 2025, नाथद्वारा कार्यक्रम, डॉ. दिव्या चौधरी, पेप स्मीयर टेस्ट, PCOD, PCOS, माहवारी अनियमितता, सर्वाइकल कैंसर, स्मिता बंसल, #GeetanjaliHospital, #WomensHealthAwareness,#LahariyaUtsav2025, #PCOD, #PAPSmearTest, #NathdwaraEvents, #SmitaBansal, #HealthWithTradition, #WomenWellness, #UdaipurHealthcare,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com