RUHS अस्पताल में कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी शुरु, डॉक्टर बोले- बड़ी उपलब्धि

RUHS अस्पताल में कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी शुरु, डॉक्टर बोले- बड़ी उपलब्धि

आरयूएचएस अस्पताल में उन्नत श्रवण उपचार की दिशा में बड़ी उपलब्धि

गंभीर श्रवण बाधित बच्चों और व्यस्कों को मिलेगा अत्याधुनिक इलाज का विकल्प

मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत निःशुल्क होगी कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी

विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने पहली सर्जरी को बनाया सफल

विजय श्रीवास्तव,

जयपुर,dusrikhabar.com। जयपुर स्थित आरयूएचएस अस्पताल में विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवाओं का निरंतर विस्तार हो रहा है। इसी क्रम में अब यहां कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी की शुरुआत हो गई है। यह पहल गंभीर एवं अत्यधिक श्रवण बाधित बच्चों और वयस्कों के लिए उन्नत श्रवण उपचार का एक बड़ा अवसर लेकर आई है।

read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 20 दिसम्बर, शनिवार, 2025

आरयूएचएस अस्पताल में शुक्रवार को पहली बार कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी सफलतापूर्वक की गई। इस सर्जरी की शुरुआत से अब राजस्थान के उन बच्चों एवं व्यस्कों को राहत मिलेगी, जिन्हें अब तक अत्याधुनिक श्रवण उपचार के लिए बाहर जाना पड़ता था।

मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर और मेडिकल सचिव गायत्री राठौड़

उल्लेखनीय है कि हाल ही में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने आरयूएचएस अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के निर्देश दिए थे।

साथ ही चिकित्सा शिक्षा विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने अस्पताल का दौरा कर सुपर स्पेशलिटी सेवाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए थे।  इन्हीं निर्देशों के क्रम में अस्पताल प्रशासन ने कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी की सुविधा शुरू की।

read also: GITS उदयपुर और फ्यूज़न बिज़नेस सोल्यूशन्स के बीच करार

सर्जरी के बाद सुन और बोल सकेगी भीलवाड़ा की वामिका 

अस्पताल अधीक्षक डॉ. महेश मंगल ने बताया कि पहली कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी की लाभार्थी भीलवाड़ा निवासी तीन वर्षीय बच्ची वामिका है, जो जन्म से ही गंभीर श्रवण बाधिता से ग्रसित थी। हियरिंग एड्स से अपेक्षित लाभ नहीं मिलने पर विस्तृत जांच एवं विशेषज्ञ परामर्श के बाद उसे सर्जरी के लिए उपयुक्त पाया गया। इस सर्जरी से वामिका को सुनने और बोलने की क्षमता विकसित करने का महत्वपूर्ण अवसर मिलेगा।

आरयूएचएस अस्पताल में कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी

आरयूएचएस अस्पताल में कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी करने वाली टीम

सर्जरी टीम के डॉ. मोहनीश ग्रोवर ने बताया कि सर्जरी के बाद लगभग दो वर्षों तक श्रवण एवं स्पीच थेरेपी आवश्यक होगी। कम आयु में कॉक्लियर इम्प्लांट और समुचित पुनर्वास थेरेपी से बच्चों के श्रवण, वाक् और सामाजिक विकास में उल्लेखनीय सुधार संभव होता है।

read also:Rajasthan Healthcare में महात्मा गांधी अस्पताल ने जोड़ा नया अध्याय, ड्रोन से पहुंचेगी दवा और ब्लड

कॉक्लियर इंप्लांट की लागत करीब 8 लाख

डॉ. राघव मेहता ने बताया कि कॉक्लियर इम्प्लांट उपचार की कुल अनुमानित लागत करीब 8 लाख रुपये है, जिसमें उपकरण, शल्य क्रिया, अस्पताल में भर्ती और पुनर्वास सेवाएं शामिल हैं। यह संपूर्ण उपचार मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के अंतर्गत निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों को भी यह सुविधा मिल सके।

यह जटिल सर्जरी ईएनटी विभाग और एनेस्थीसिया विभाग की विशेषज्ञ टीम द्वारा पूर्ण समन्वय के साथ सफलतापूर्वक संपन्न की गई। ईएनटी टीम में डॉ. रामलखन मीणा, डॉ. अंबिका देवड़ा और डॉ. सुनील यादव शामिल रहे। एनेस्थीसिया टीम में डॉ. वरुण सैनी, डॉ. मनीष खण्डेलवाल, डॉ. संदीप, डॉ. प्रतिमा और डॉ. सतवीर सिंह ने अहम भूमिका निभाई। नर्सिंग टीम में मानसिंह गहलोत और सीमा जाट शामिल रहे।

इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विनोद जोशी ने कहा कि पहली कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी का सफल होना उन्नत चिकित्सा सुविधाओं की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और भविष्य में ऐसी सर्जरी की संख्या बढ़ाई जाएगी।

read also:राजस्थान में मेडिकल कॉलेज में पहली बार रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट सर्जरी…!

कॉक्लियर इंप्लांट सर्जरी

क्या है कॉक्लियर इंप्लांट ?

कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी गंभीर बहरेपन या सुनने की क्षमता में कमी वाले लोगों के लिए एक सर्जिकल प्रक्रिया है, जिसमें एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को अंदरूनी कान में प्रत्यारोपित किया जाता है ताकि सीधे श्रवण तंत्रिका को उत्तेजित किया जा सके। 

जिससे ध्वनि के संकेत मस्तिष्क तक पहुंचे और व्यक्ति को आवाज़ें सुनने व वाणी समझने में मदद मिले; यह हियरिंग एड (श्रवण यंत्र) से अलग है, जो सिर्फ आवाज़ को बढ़ाता है, जबकि इम्प्लांट क्षतिग्रस्त कान के हिस्सों को बायपास करता है।

read also:शैल्बी हॉस्पिटल, जयपुर में सफल किडनी ट्रांसप्लांट: राजस्थान में रीनल केयर का नया अध्याय

———–

#RUHSHospital, #CochlearImplant, #AdvancedHealthcare, #HearingImpairment, #AyushmanArogyaYojana, #MedicalNews, RUHS Hospital, Cochlear Implant Surgery, Hearing Impaired Treatment, Advanced Health Services, Chief Minister Ayushman Arogya Yojana, ENT Super Speciality

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com