
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की गुरु पूर्णिमा पर शुभकामनाएं
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरु पूर्णिमा (21 जुलाई) के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। शर्मा ने कहा कि गुरु पूर्णिमा का पर्व गुरु-शिष्य परंपरा का परिचायक है। यह हमें अपने गुरु के प्रति सच्ची श्रद्धा और सम्मान व्यक्त करने की प्रेरणा देता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे जीवन में गुरुओं की उपस्थिति सूर्य के प्रकाश के समान है, जो अज्ञानता के अंधेरे को दूर कर मन, कर्म एवं वचन की एकरूपता के जरिए ज्ञान का बोध कराती है।
CATEGORIES Opinion
TAGS @BhajanlalBjp@CMRajasthan@PMOIndia#@ashokgehlot51#@SachinPilot#@VasundharaBJP#bjprajasthan#breakingnews#dusrikhabar#jaipur#rajasthan#rajasthan news#RajasthanNewsDIPR rajasthanDusri khabarias associationIPS associationRajasthan politicsTrendingnews