
मुख्यमंत्री भजनलाल ने देखी ’द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
“द साबरमती रिपोर्ट” फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग
अतीत की घटना की सत्यता सामने लाती है ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
मुख्यमंत्री के साथ मौजूद रहे मंत्रिपरिषद के सदस्य एवं विधायक
जवाहर सर्किल स्थित एंटरटेनमेंट पैरेडाइज में हुआ स्पेशल स्क्रीनिंग शो
जयपुर, (dusrikhabar.com)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने मंत्रिपरिषद के सदस्यों एवं विधायकों के साथ गुरुवार को जयपुर के जवाहर सर्किल स्थित ‘एंटरटेनमेंट पैराडाइज’ मल्टीप्लेक्स में फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की स्पेशल स्क्रीनिंग देखी।
मीडिया से वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस फिल्म ने इतिहास की निंदनीय घटना की सच्चाई जनता के सामने लाने का काम किया है। उस दौर में इस घटना को लेकर जो झूठ परोसा गया था, उसकी सच्चाई इस फिल्म के माध्यम से उजागर होती है। उन्होंने फिल्म के निर्माताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि सभी को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए।

द साबरमति रिपोर्ट की स्पेशल स्क्रीनिंग देखते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल और मंत्रिपरिषद के सदस्य।
इस दौरान उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा, राजस्व मंत्री हेमन्त मीणा, नगरीय विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) झाबर सिंह खर्रा, उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री के.के. विश्नोई, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री डॉ. मंजु बाघमार, सांसद मंजू शर्मा, विधायक गोपाल शर्मा, जितेन्द्र गोठवाल, जयपुर नगर निगम हेरिटेज महापौर कुसुम यादव, पूर्व सांसद नारायण लाल पंचारिया सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

द साबरमती रिपोर्ट का संक्षिप्त रिव्यू
क्या है फिल्म में खास
दो घंटे की इस फिल्म के डायरेक्टर धीरज सरना हैं वहीं फिल्म में मुख्य किरदार विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा ने निभाया है। फिल्म की श्रेणी की बात करें तो हिंदी भाषा में है। यह फिल्म दर्शकों के हिस्ट्री,ड्रामा और थ्रिलर से भरपूर है। “द साबरमति रिपोर्ट” फिल्म पिछले दिनों काफी विवादों में रही है, दरअसल इस फिल्म में गोधरा ट्रेन कांड में मारे गए 59लोगों की कहानी दिखाई गई है और विवादों के बावजूद अंत्तोगत्वा ये फिल्म सिनेमाहॉल तक पहुंचने में कामयाब रही।

फिल्म में गोधरा में साल 2002 में हुई घटना के शिकार हुए 59 लोगों के न्याय की बात तो हो ही रही है लेकिन निर्देशक धीरज सरना इस फिल्म की कहानी की स्क्रिप्ट की कमजोरी और नयापन नहीं होने के चलते लोगों को अपनी ओर खींच नहीं पाई।
फिल्म के आखिरी तक नहीं हुआ सनसनीखेज खुलासा
आपको बता दें कि निर्देशक धीरज सरना टीवी जगत से आते हैं। फिल्म में कुछ दृश्यों को अलग कर दिया जाए, तो सरना फिल्म की कहानी को एक सुर में बांधने में सफल नहीं हो पाए। फिल्म की कहानी इंटरवल तक अपने मुद्दे पर नहीं पहुंच पाती है। फिल्म के शुरुआती सीन दमदार हैं बस इसके चलते लोगों में सस्पेंस बना रहता है कि फिल्म में कुछ सनसनीखेज देखने और सुनने को मिलेगा।
लेकिन फिल्म के अंत तक फिल्म में दर्शकों को ऐसा कुछ नहीं मिला जिससे लोगों में इस फिल्म के प्रति आकर्षण पैदा हो सके। जो फिल्म में दिखाया गया वो सब अखबारों, चैनलों और सोशल मीडिया पर पहले ही उपलब्ध है।
फिल्म का ट्रेलर देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:- https://youtu.be/Mjtv0KkgCqM
CATEGORIES Breaking NewsHot NewsNews Flashकारोबारक्राइम/अपराधदेशधर्म-ज्योतिषप्रमुख ख़बरेंमनोरंजनराजनीतिराजस्थानविदेशव्यक्तिविषेश
TAGS @AamAadmiParty@BhajanlalBjp@BJP4Rajasthan@cmorajasthan@CMRajasthan@govtofrajasthan@INCrajasthan@narendramodi@PMOIndia#@ashokgehlot51#@SachinPilot#@VasundharaBJP#bjprajasthan#breakingnews#congress#dusrikhabar#jaipur#Jyotish#Poonamgaur#rajasthan#rajasthan news#rajasthangovt#RajasthanNews#rajasthanpolitics#rajasthanvidhansabha#Vadicgyan#Vadicpanchangbreaking newsDIPR rajasthanDusri khabarias associationRajasthan politicsRajasthantourismTrendingnews