मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जोधपुर में स्व. दाऊलाल वैष्णव को दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जोधपुर में स्व. दाऊलाल वैष्णव को दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता दिवंगत दाऊलाल वैष्णव की अंत्येष्टि में हुए शामिल

भाजपा के सांसद, विधायक और स्थानीय तमाम नेता हुए अंत्येष्टि में शामिल

जोधपुर,(dusrikhabar.com)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार को जोधपुर में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता स्व. दाऊलाल वैष्णव की अंत्येष्टि में शामिल हुए और शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया।

read also:NMC की नई गाइडलाइन, 2 साल के अनुभव पर असिस्टेंट और 10 साल पर एसोसिएट प्रोफेसर…

मुख्यमंत्री ने जोधपुर में मोक्षधाम पहुंच कर स्व. दाऊलाल वैष्णव की पार्थिव देह के अंतिम दर्शन किए और पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने और इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की।

Chief Minister Bhajan Lal Sharma paid tribute to late Daulal Vaishnav in Jodhpur

read also:‘भारत समेत दूसरे BRICS देशों को देना होगा अतिरिक्त 10% टैरिफ’, ट्रेड डील से पहले ट्रंप ने फिर दी धमकी

आपको बता दें  कि  रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता दाऊलाल वैष्णव का जोधपुर के एम्स अस्पताल में उपचार चल रहा था वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। हाल ही में उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें जोधपुर एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंगलवार सुबह 11 बजकर 52 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के माता पिता

जोधपुर में मंगलवार शाम उनका अंतिम संस्कार किया गया। इससे पहले अश्विनी वैष्णव के पिता दिवंगत दाऊलाल वैष्णव की पार्थिव देह को बिठाकर उनके घर से बैकुंठी (अंतिम यात्रा) निकाली गई। उल्लेखनीय है कि वैष्णव समाज में बैकुंठी निकालने की परंपरा है। वैष्णव समाज में अंतिम संस्कार भी पार्थिव देह को बिठाकर ही किया जाता है।

read also:ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ रिलीज होते ही तोड़ेगी ‘छावा’ का रिकॉर्ड, पहले दिन करेगी बंपर कमाई ‘वॉर 2’ रिलीज होते ही तोड़ेगी ‘छावा’ का रिकॉर्ड, पहले दिन करेगी बंपर कमाई

दिवंगत दाऊलाल वैष्णव की अंतिम यात्रा में पाली सांसद पीपी चौधरी, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, जालौर-सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी, विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, विधायक अतुल भंसाली, भैराराम सियोल सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्यजन और बड़ी संख्या में आमजन भी शामिल हुए।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com