
मुख्यमंत्री भजनलाल ने दिखाई 128 नई ब्लू लाइन बसों को हरी झंडी, ग्रामीण परिवहन सेवा ‘आपणी बस’ का भी शुभारंभ…
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अमर जवान ज्योति से रोडवेज बसों को दिखाई हरी झंडी
राजस्थान रोडवेज में शुरू हुई नई सुविधा, वोल्वो-एसी बसों में यात्रियों को सीट पर खाना
169 ग्राम पंचायतों तक पहुंचेगी रोडवेज, ग्रामीणों को शिक्षा व स्वास्थ्य की बेहतर कनेक्टिविटी
मुख्यमंत्री ने कहा — “आपणी बस से गांव और शहर के बीच घटेगा फासला”
जयपुर,dusrikhabar.com। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को अमर जवान ज्योति से राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) की 128 आधुनिक ब्लू लाइन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसी के साथ उन्होंने ‘आपणी बस-राजस्थान रोडवेज’ ग्रामीण परिवहन सेवा और वोल्वो, स्केनिया व एसी बसों में सीट पर भोजन सुविधा की भी शुरुआत की। यह कदम राज्य सरकार के उस संकल्प को दर्शाता है, जिसके तहत ग्रामीण और शहरी यात्रियों को सुरक्षित, सुलभ और सुविधायुक्त परिवहन उपलब्ध कराया जा रहा है।
read also:कैसा रहेगा दिन,क्या कहता है आज आपका भाग्यांक? जानिए राशिफल? 6 अक्टूबर, सोमवार, 2025…
“आपणी बस-राजस्थान रोडवेज” — गांवों तक सुगम सफर की नई पहल
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सरकार का उद्देश्य हर गांव तक सार्वजनिक परिवहन सुविधा पहुंचाना है। इस पहल के तहत 357 मार्गों पर बसें चलाई जा रही हैं जो रेवेन्यू शेयरिंग मॉडल पर संचालित होंगी। डीलक्स सीटों से लैस इन बसों में यात्रियों को राजस्थान रोडवेज की सभी रियायती योजनाओं का लाभ मिलेगा। इस सेवा से 25 ग्रामीण मार्गों पर स्थित 169 ग्राम पंचायतों को सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। अब ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और अन्य सेवाओं तक पहुंच आसान होगी।
read also:जयपुर कैंसर रिलीफ सोसाइटी ने रजत जयंती वर्ष में शुरू किया मुफ्त एचपीवी टीकाकरण…
मुख्यमंत्री का संदेश
“राज्य सरकार का लक्ष्य है कि राजस्थान का हर नागरिक, चाहे वह गांव में रहता हो या शहर में, उसे सुरक्षित और आरामदायक यात्रा सुविधा मिले। नई बसें और ग्रामीण सेवा इस दिशा में एक ऐतिहासिक कदम हैं।” मुख्यमंत्री शर्मा
वोल्वो, स्केनिया और एसी बसों में मिलेगी सीट पर भोजन सुविधा
राज्य सरकार ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक नवाचार (innovation) किया है। अब राजस्थान रोडवेज की वोल्वो, स्केनिया और एसी बसों में रेल और हवाई यात्रा की तरह सीट पर खाना उपलब्ध होगा। यात्रियों को सुबह, दोपहर और शाम के मेनू के अनुसार खाने-पीने की वस्तुएं दी जाएंगी। इस सेवा से यात्रियों की यात्रा न केवल आरामदायक बल्कि स्मार्ट और आधुनिक भी बनेगी।
128 नई ब्लू लाइन बसें — सुरक्षित और आधुनिक परिवहन की दिशा में बड़ा कदम
नई ब्लू लाइन बसें राज्य के 23 आगारों को आवंटित की गई हैं। ये बसें आधुनिक तकनीक से सुसज्जित हैं और यात्रियों को बेहतर सुरक्षा व सुविधा प्रदान करेंगी। मुख्यमंत्री शर्मा ने नई बसों का अवलोकन किया और राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की टीम की सराहना की।
कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री (परिवहन) डॉ. प्रेमचंद बैरवा, जयपुर सांसद मंजू शर्मा, विधायक गोपाल शर्मा, और निगम अध्यक्ष शुभ्रा सिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व आमजन उपस्थित रहे।
————-
राजस्थान रोडवेज, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, Aapni Bus Yojana, Blue Line Buses, Rural Transport Service, Volvo Bus Rajasthan, Rajasthan Roadways New Buses, Food in AC Bus, Jaipur Roadways, RSRTC, राजस्थान परिवहन विभाग, #Rajasthan_Roadways, #AapniBus, #BhajanlalSharma, #Rajasthan_Government, #Blue_Line_Buses, #VolvoBus, #Rajasthan_Transport,