
हर व्यक्ति जीवन पर्यन्त विद्यार्थी बना रहे- गजेंद्र सिंह शेखावत
गीतांजली यूनिवर्सिटी के कोन्वोकेशन – 2024 का भव्य आयोजन
केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और चांसलर जेपी अग्रवाल रहे मुख्य अतिथि
केंद्रीय मंत्री शेखावत बोले- सीखने की निरन्तरता बनी रहे यही व्यक्ति के विकास के लिए आवश्यक
कोन्वोकेशन में चांसलर जेपी अग्रवाल ने दिए स्टूडेंट्स को जीवन के मूल मंत्र
उदयपुर, (dusrikhabar.com)। गीतांजली यूनिवर्सिटी में शुक्रवार 6 सितम्बर को कोन्वोकेशन 2024 का भव्य आयोजन हुआ। यूनिवर्सिटी के स्व. नर्मदा देवी अग्रवाल ऑडिटोरियम में आयोजित कोन्वोकेशन – 2024 में केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और यूनिवर्सिटी के चांसलर जेपी अग्रवाल आयोजन में मुख्य अथिति के तौर पर उपस्थित रहे। केंद्रीय मंत्री ने स्टूडेंट्स से डिग्री और गोल्ड मेडल के लिए बधाई दी और जी खोलकर जेपी अग्रवाल को आज के दिन के लिए शुभकामनाएं और बधाई दी।
केंद्रीय मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि जगत में परिवर्तन ही शाश्वत है, इस दृष्टिकोण से हर व्यक्ति जीवन पर्यन्त विद्यार्थी बना रहे ये उसके जीवन का सबसे महत्वपूर्ण अंग है। इसी के चलते हमारे ऋषि मुनियों ने शिक्षा के अंत की जगह दीक्षांत समारोह की पंरपरा शुरू की।
गीतांजली यूनिवर्सिटी का मेडिकल शिक्षा में भारतवर्ष में जाना पहचाना नाम
गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि नई पीड़ी को सही दिशा में सोच देने में और आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार करने में फैकल्टी का योगदान सबसे महत्वपूर्ण होता है। आज गीतांजली यूनिवर्सिटी मेडिकल व शिक्षा के क्षेत्र में पूरा भारतवर्ष में जाना पहचाना नाम है।
उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमे भगवान को हेल्थकेयर प्रोफेशनल बनाने के लिए धन्यवाद करना चाहिए और सदा विनम्रता से रोगी के इलाज के प्रति सजग रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी भाव बना रहना अति आवश्यक है जिससे सीखने की निरन्तरता बनी रहती है और इसी से ही व्यक्ति का विकास होता है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया की आज पूरे विश्व की नज़र भारत पर टिकी हुई है क्योंकि ये यंग इंडिया हैं और हुनर से परिपूर्ण हैं।
सादगी से ओतप्रोत शेखावत हम सभी के लिए प्रेरणादायक
इस दौरान एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की सादगी से ओतप्रोत व्यक्तित्व की सराहना की। उन्होंने कहा कि शेखावतजी की कहानी हम सभी के लिए प्रेरणादायक है। शेखावतजी ने जोधपुर के लोगों का विश्वास और प्रशंसा तीन बार लगातार चुनाव जीतकर बार-बार जीता है।
अंकित अग्रवाल ने कहा शेखावत ने संसद सदस्य से लेकर केंद्रीय मंत्री तक की महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाई हैं, जहाँ उन्होंने हमारे समय की कुछ सबसे ज्वलंत समस्याओं का समाधान किया है। 2019 में, वह जल शक्ति मंत्री बने और तब से वे भारत के सबसे महत्त्वाकांक्षी अभियानों में से एक, जल जीवन मिशन का नेतृत्व कर रहे हैं। यह मिशन सिर्फ पानी उपलब्ध कराने का नहीं है, बल्कि भविष्य को सुरक्षित करने का है, जिससे हर ग्रामीण घर को साफ और सुरक्षित पेयजल मिल सके। शेखावत ने यह भी दिखाया है कि नेतृत्व केवल पदों या उपाधियों के बारे में नहीं होता।
प्रेरणा स्त्रोत और हमेशा मार्गदर्शक बने रहे जेपी अग्रवाल
वहीं अंकित अग्रवाल ने गीतांजली ग्रुप के चेयरमैन व गीतांजली यूनिवर्सिटी के चांसलर जे.पी अग्रवाल की प्रशंसा करते हुए कहा की वह प्रेरणा और मार्गदर्शन का एक बड़ा उदाहरण हैं। उनके नेतृत्व में, गीतांजलि विश्वविद्यालय चिकित्सा देखभाल, शिक्षा और शोध के क्षेत्र में एक प्रमुख नाम बन गया है।
मुख्य अतिथि के तौर पर आयोजन में मौजूद केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, चांसलर जे.पी. अग्रवाल ने गीतांजली यूनिवर्सिटी के एम.बी.बी.एस, फार्मेसी, नर्सिंग, डेंटल, फिजियोथेरेपी के 43 गोल्ड मेडल्स एवं 844 ग्रेजुएट्स, पोस्ट ग्रेजुएट व पी.एच.डी विद्यर्थियों को डिग्रियां प्रदान की साथ ही 5 बेस्ट ग्रेजुएट्स को भी गोल्ड मेडल्स प्रदान किये गए।
कोन्वोकेशन में विशेष रूप से Honoris Causa की उपाधि से Emeritus Professors उपाधि पूर्व वाईस चांसलर डॉ एफ.एस. मेहता, सीनियर न्यूरोलॉजिस्ट डॉ ए.ए. सैफी को उनके चिकित्सा क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया
आना वाला समय AI का: जेपी अग्रवाल
गीतांजली यूनिवर्सिटी के चांसलर जे.पी अग्रवाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन उन सभी स्नातक छात्रों के लिए विशेष महत्व रखता है, जिन्हें डिग्रियाँ प्राप्त हुई हैं। इस विशेष उपलब्धि पर मैं उन्हें हार्दिक बधाई देता हूँ औरआपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ। उन्होंने विश्वविद्यालय के सभी फैकल्टी मेंबर्स और अभिभावक को भी बधाई दी। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाला समय Artificial Intelligence का है। हमें AI को स्वास्थ्य सेवा में Proactive एवं Positive Mind Set के साथ उपयोग में लाना होगा। उन्होंने विद्यार्थियों को सफल जीवन के मूल मंत्र भी बताए:
उन्होंने कहा– सभी तरह की चुनौतियों का सामना करने का एक ही रास्ता है:-
- आप अच्छे इन्सान बनें ।
- अच्छी आदतों का निर्माण करें।
- अपनी स्ट्रेंग्थ पर कार्य करते रहें।
- आप अपने आप से ईमानदार रहें।
- अपनी कमजोरियों को समझकर लगातार सुधार करते रहें।
- मेडिटेशन एवं वर्कआउट को अपनी दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनावें।
जे.पी अग्रवाल ने गीतांजली यूनिवर्सिटी व हॉस्पिटल की उपलब्धियों को भी साझा किया और साथ ही आने वाले समय में गीतांजली यूनिवर्सिटी को इंटरनेशनल स्टैण्डर्ड पर ले जाने की बात की। इसके पश्चात् चांसलर ने उपस्थित विद्यार्थियों को शपथ ग्रहण करवाई।
ये सभी रहे कोन्वोकेशन में मौजूद
कोन्वोकेशन गीतांजली ग्रुप के चेयरमैन जे.पी. अग्रवाल, वाईस चेयरमैन कपिल अग्रवाल, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित अग्रवाल, गीतांजली यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर डॉ एस.के लुहाडिया, रजिस्ट्रार मयूर रावल, बोर्ड ऑफ़ मैनेजमेंट व एकेडमिक काउन्सिल के सदस्य आयोजन में मौजूद रहे।
वोट ऑफ़ थैंक्स रजिस्ट्रार मयूर रावल द्वारा प्रेक्षित करते हुए उन्होंने कहा कि सभी फैकल्टी मेंबर्स को उनके अथक प्रयासों और हर छात्र को उनके करियर के लिए मार्गदर्शन करने और एक अच्छा इंसान बनाने के लिए धन्यवाद किया और साथ ही कोन्वोकेशन- 2024 संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन डॉ उदीची कटारिया द्वारा किया गया।