
शक्ति उत्सव में ‘फील्ड की चैम्पीयंस’ महिलाओं-युवतियों” का सम्मान
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी रहीं शक्ति उत्सव की मुख्य अतिथि
दिया कुमारी ने कहा- महिला सशक्तिकरण और स्वावलंबन, राष्ट्रनिर्माण का आधार है
जयपुर, (dusrikhabar.com)। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने राष्ट्रीय पोषण माह 2024 के अंतर्गत मंगलवार को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (RIC) में आयोजित शक्ति उत्सव को सम्बोधित करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण और स्वावलंबन, राष्ट्रनिर्माण का आधार है। केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण लिए बेहतर कार्य किये जा रहे हैं। डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर,गैस सिलेंडर जैसे कई उपायों और योजनाओं से राज्य में महिलाओं का सशक्तिकरण हो रहा।
read also: कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य…?

शक्ति उत्सव, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी महिलाओं को सम्मानित करते हुए, साथ में राज्यमंत्री मंजु बाघमार
पुरूषों की मानसिकता में भी बदलाव की आवश्यकता
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन अनुसार विकसित भारत के निर्माण में राज्य की महिलाएं भी अपना योगदान दे रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में अच्छी सड़कों के निर्माण, आवास, पुरूषों के खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर से भी महिलाओं का सशक्तिकरण हो रहा है। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए महिलाओं के साथ ही पुरूषों की मानसिकता में भी बदलाव की आवश्यकता है।
read also: ”स्वागत है राजस्थान” से गूंजा जापान- मुख्यमंत्री भजनलाल का भव्य स्वागत
‘फील्ड चैम्पीयंस’ महिलाओं-युवतियों” का सम्मान
भव्य सामुदायिक सम्मेलन शक्ति उत्सव में महिला एवं बाल विकास की उपलब्धियों को साझा करने वाली ‘फील्ड की चैम्पीयंस’ “चयनित सफल/सक्षम महिलाओं और युवतियों” को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पोषण और स्वास्थ्य संबंधित जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से “सुरक्षित मां , स्वस्थ बच्चा” जागरूकता अभियान का शुभारंभ भी किया गया।
read also: पर्यटन सचिव रवि जैन निकले पर्यटन स्थलों के दौरे पर, स्मारकों का सौन्दर्य निहारा…!

शक्ति उत्स में दिया कुमारी फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए
फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने इस अवसर आदिवासी महिलाओं की लगाई गई एक फोटो प्रदर्शनी का भी फीता काट कर उद्घाटन किया। यह प्रदर्शनी ग्रामीण महिलाओं की पोषण और शिशु देखभाल से जुड़ी समस्याओं पर केंद्रित थी, जिसमें किए गए हस्तक्षेपों के परिणामस्वरूप विविध आहार और बेहतर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में सुधार हुआ।
read also: जनवरी में इंडिगो एयरलाइन को क्यों चुकानी पड़ी 70 लाख रुपए की पैनल्टी…!
राजस्थान में राष्ट्रीय पोषण माह का आयेाजन: मंजु बाघमार
महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री डॉ. मंजु बाघमार ने इस अवसर पर कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए उनके बेहतर स्वास्थ्य और अच्छे पोषण के साथ ही उनके मानसिक सशक्तिकरण होना भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इसी से बेहतर समाज का निर्माण संभव होगा। उन्होंने इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण के लिए आईपीई ग्लोबल और सीआईएफएफ की ओर से किये जा रहे योगदान की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि राजस्थान राज्य में 1 सितंबर से 30 सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया गया है।
read also: रामदेवरा मेले में बम धमाका करने की धमकी, पकड़ा गया आरोपी…!, क्या है पूरा मामला
शक्ति की मशाल को जलाकर रखें: महेंद्र सोनी
महिला एवं बाल विकास शासन सचिव महेन्द्र सोनी ने स्वागत उद्बोधन करते हुए कहा कि हमारी उपमुख्यमंत्री महिला उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही हैं। उन्होंने विभागीय योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का संकल्प है कि एक भी पात्र को योजनाओं के लाभ लेने से वंचित नहीं रहने देंगे। शक्ति की इस मशाल को जलाकर रखें और इस विकास यात्रा को निरंतर गति प्रदान करें।
read also: करोड़पति यू-ट्यूबर तीसरी शादी की तैयारी में, पहले दो बीवीयां चार बच्चे, क्या है नई बीवी से कमिटमेंट…!
महिलाओं के लिएजो हमने किया उस पर गर्व: मंजुला सिंह
इस अवसर पर सर क्रिस होन ने कहा “आज हम सिर्फ़ इस साझेदारी का ही उत्सव नहीं मना रहे हैं, बल्कि यहां की महिलाओं के जीवन में जो बदलाव आया है आज हम उसकी खुशियां भी बांट रहे हैं। सीआईएफएफ की कार्यकारी निदेशक मंजुला सिंह ने कहा कि “राजस्थान सरकार के साथ मिलकर हमने जो काम किए हैं और लोगों की जिंदगी में हम जो बेहतर बदलाव लेकर आए हैं, उस पर हमें बहुत गर्व है।