उदयपुर में जल्द तैयार होगा CGHS एलोपैथिक वेलनेस सेंटर

उदयपुर में जल्द तैयार होगा CGHS एलोपैथिक वेलनेस सेंटर

सांसद मन्नालाल रावत के प्रयास लाए रंग

केंद्र के सेवारत और सेवानिवृत अधिकारियो-कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर
मेवाड़ – वागड़ में रहने वाले केंद्रीय कर्मचारियों के 12 हजार से अधिक परिवार होंगे लाभान्वित

जयपुर। dusrikhabar.com: सांसद डा. मन्नालाल प्रयासों से केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने उदयपुर शहर में सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम के तहत सीजीएचएस एलोपैथिक वेलनेस सेंटर खोले जाने की कार्यवाही शुरू कर दी है। उदयपुर संभाग में निवासरत केंद्र सरकार के करीब साढ़े बारह हजार कर्मचारियों व पेंशनर्स के परिवार इस से लाभान्वित हो सकेंगे।

read also:जयपुर के होटल हयात से 1.50 करोड़ रुपए की चोरी

मेडिकल हब बन चुके उदयपुर को केंद्र की सौगात

गौरतलब है कि पिछले दिनों सेंट्रल गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से उदयपुर शहर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। आयोजन समिति के अध्यक्ष बीएसएफ के सेवानिवृत्त कमांडेंट प्रहलाद सिंह झाला, डीके व्यास, आनंद सिंह परिहार आदि ने केंद्र सरकार के सेवारत व सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों की पीड़ा रखते हुए सांसद डा. मन्नालाल रावत को बताया कि उदयपुर शहर जो कि चिकित्सा सेवाओं व अध्ययन के लिए मेडिकल हब बन चुका है, विश्व स्तर पर इसे टूरिस्ट सिटी के नाम से जाना जाता है। प्रतिवर्ष यहां लाखों की संख्या में देशी – विदेशी पर्यटक आते हैं। इसके बावजूद यहां केंद्र सरकार का हेल्थ सेंटर तक नहीं है। जिससे उदयपुर में उपलब्ध बेहतर चिकित्सा सेवाओं का उन्हें लाभ नहीं मिल पा रहा।

read also: टोंक में ACB ने 1लाख की रिश्वत लेते मुख्य प्रबंधक को किया ट्रैप

अभी तक अजमेर या अहमदाबाद जाना पड़ता है… 

वेलनेस सेंटर नहीं होने से उदयपुर के निजी चिकित्सालय व चिकित्सकों की उनसे संबद्धता नहीं है। इसका खामियाजा केंद्र सरकार के करीब साढ़े 12 हजार कर्मचारियों के परिवार जो कि इस जनजाति अंचल के उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा व डूंगरपुर व सिरोही जिलों में निवासरत हैं भुगत रहे हैं। छोटे- मोटे उपचार या मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में भी उन्हें अभी निकटतम ढाई सौ किलोमीटर दूर स्थित अजमेर या अहमदाबाद के वेलनेस सेंटर पंहुचना होता है, जहां से उनके रेफर की कार्यवाही होती है।

read also:GBHअस्पताल को जोधपुर हाईकोर्ट से बड़ी राहत, सीज एरिया मुक्ति के आदेश

सांसद ने मानसून सत्र में ही वेलनेस सेंटर खोले जाने के लिए आश्वस्त किया था…

पेंशनर्स की पीड़ा समझते हुए सांसद डा. मन्नालाल रावत ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा था कि पेंशनर्स व उनका अनुभव समाज की धरोहर है। लोकसभा के वर्तमान मानसून सत्र में ही वे उदयपुर शहर में सीजीएचएस वेलनेस सेंटर खुलवाने का भरपूर प्रयास करेंगे। इसके बाद सांसद रावत ने लोकसभा सत्र के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. जेपी नड्डा से भेंट कर उदयपुर में वेलनेस सेंटर की आवश्यकता बताते हुए तत्काल स्वीकृत करने की मांग थी। केंद्रीय मंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य निदेशालय ने इस सेंटर को शुरू करने की कार्यवाही शुरू कर दी।

read also: डॉ. अरविंदर सिंह का तीसरा वर्ल्ड रिकॉर्ड…168 डिग्री-डिप्लोमा और सर्टिफिकेट

इन स्थानों पर भी खुलेंगे वेलनेस सेंटर…

उदयपुर के साथ ही कर्नाटक के हुबली शहर, गोवा के वास्को-डी-गामा शहर,उड़ीसा के संबलपुर शहर, केरल के कोल्लम शहर, बैंगलोर के सहकमागर (एक्सटेंशन काउंटर के स्थान पर) में यह वेलनेस सेंटर खोले जाने की प्रक्रिया शुरू की गई है।

read also: थैंक्यू मोदी जी, राहुल गांधी ने क्यों की पीएम मोदी की तारीफ…!

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से इन शहरों के अतिरिक्त निदेशकों से उस शहर के अग्रणी बैंकों से आस-पास के क्षेत्रों में रहने वाले केंद्र सरकार के कर्मचारियों व पेंशनभोगियों ( सीजीएचएस लाभार्थियों)की संभावित संख्या की जानकारी मांगी है। उन्हें यह जानकारी तत्काल केंद्रीय स्वास्थ्य निदेशालय को भिजवाने को कहा गया है

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com