राजस्थान को सड़क विकास के लिए केंद्र से 14,811 करोड़ की सौगात

राजस्थान को सड़क विकास के लिए केंद्र से 14,811 करोड़ की सौगात

राजस्थान को सड़क विकास के लिए केंद्र सरकार ने दी बड़ी सौगात

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा- डबल इंजन सरकार के प्रयासों से मिल रही सौगात

राज्य के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों के लिए मिलेगी रफ्तार

जयपुर, (dusrikhabar.com)। केंद्र सरकार ने वार्षिक एक्शन प्लान 2025-26 के तहत राजस्थान को सड़क उन्नयन और विकास कार्यों के लिए ₹14,811 करोड़ की बड़ी सौगात दी है। इस ऐतिहासिक बजट को लेकर राज्य की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का हृदय से आभार जताया है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि- “प्रदेश को डबल इंजन की सरकार का लाभ मिल रहा है। यह बजट राजस्थान की अधोसंरचना को नई दिशा और रफ्तार देगा। आने वाले समय में गांव-गांव तक पक्की और चौड़ी सड़कों का जाल बिछेगा, जिससे विकास और रोज़गार दोनों को बढ़ावा मिलेगा।”

उन्होंने यह भी कहा कि यह फंड राज्य के प्रमुख मार्गों, ग्रामीण संपर्क सड़कों, औद्योगिक कॉरिडोर और यातायात दबाव वाले इलाकों के उन्नयन में उपयोग होगा, जिससे परिवहन व्यवस्था अधिक सुगम और सुरक्षित हो सकेगी।

मुख्य बिंदु

  • वार्षिक एक्शन प्लान 2025-26 में राजस्थान को ₹14,811 करोड़
  • राज्य के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों के लिए मिलेगी रफ्तार
  • केंद्र सरकार की बड़ी सौगात, अधोसंरचना विकास को मिलेगा बढ़ावा
  • डबल इंजन सरकार से राजस्थान को निरंतर मिल रही बड़ी योजनाएं

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का ‘विकसित भारत’ का सपना तभी साकार होगा जब देश के हर कोने तक बेहतर सड़क संपर्क होगा और राजस्थान इस दिशा में मजबूती से आगे बढ़ रहा है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com