
जयपुर में विंटेज कार एग्जीबिशन में मस्टेंग, मर्सडीज, फोर्ड और बीएमडब्ल्यू सहित कई कंपनियों की कारें…
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विंटेज कार एग्जीबिशन का फीता काटकर शुभारंभ किया
यहां देशभर से आई विंटेज कारों का दिया कुमारी ने किया निरीक्षण
मर्सडीज बैंन्ज की हैरिटेज कार की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने की सवारी
जयपुर, (dusrikhabar.com)। 26वीं विंटेज और क्लासिक कार एग्जीबिशन का 22 मार्च 2025 को जयपुर के होटल जय महल पैलेस में आयोजन किया गया। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बतौर मुख्य अतिथि आयोजन में शिरकत की। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने फीता काटकर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। उसके बाद एक विंटेज कार में सवार होकर उप मुख्यमंत्री ने तमाम विंटेज कारों का निरीक्षण किया और उनके बारे में जानकारी हासिल की।
विंटेज कारों का निरीक्षण करने के बाद उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि- यह हमारा हेरिटेज है, इसको बचा कर रखना है ताकि टूरिस्ट को दिखा सकें। (Cars from many companies including Mustang, Mercedes, Ford and BMW will be on display at the Vintage Car Exhibition in Jaipur.)
read also: विश्व टीबी दिवस पर राजस्थान को उन्मूलन हेतु “राष्ट्रीय पुरस्कार”

विंटेज कार एग्जीबिशन में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी और उपेंद्र सिंह शेखावत उप निदेशक, पर्यटन विभाग।
विंटेज कार को संजोकर रखना पेशन
उन्होंने कहा कि मैं अधिकतर हर साल इनके कार्यक्रम में आती हूं और आज सैटरडे होने के कारण आप देख सकते हैं कितने लोग इस कार्यक्रम में शरीक हुए हैं। जितने भी विंटेज कार ऑनर्स हैं सभी ने अपनी कारों को बहुत ही सुंदर तरीके से रिस्टोर कर रखा है,हर साल रैली के माध्यम से ये सब यहां अपनी अपनी विंटेज कारों को सबको दिखाते भी हैं।
जयपुर के लिए बहुत बड़ा इवेंट, पर्यटन विभाग भी इसमें पार्टिसिपेट करता है। इसमें सब लोग आऐं, यहाँ सुंदर-सुंदर विंटेज कार हैं, हमारे गौरवशाली संस्कृति है,हमारा जो हेरिटेज है, इसको संभालेंगे नहीं तो खत्म हो जाएगा।
read also:उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विटेंज कार के समारोह में बांटे पुरस्कार
राजस्थान ही नहीं देशभर से कार पंहुंची एग्जीबिशन में
उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी जमाने में ये सारी कारें काम में आती थी, अब हम लोग इनको सजा कर रखते हैं, यह म्यूजियम पीस बन चुकी है, इनको फिर से रिस्टोर करना, फिर से इनको पुरानी उनकी ग्लोरी में लेकर आना, विंटेज कार एग्जीबिशन का हिस्सा है, ये लोग इनको यहां सिर्फ राजस्थान ही नहीं पूरे देशभर से लेकर आये हैं जो कि बहुत ख़ुशी की बात है।

विंटेज कार एग्जीबिशन में शाही कार में शाही सवारी पूर्व राजपरिवार की सदस्य और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी.
यह हर साल होता है और बहुत अच्छा इवेंट है, इस तरह के इवेंट होने चाहिए ताकि हमारे यहां ट्यूरिज्म बढ़े। जयपुर के लोगो को बहुत ख़ुशी होती है कि यहां आकर इन कारों को देखने का मौका मिलता है।
read also:हीरोइन बनने की चाहत ने बनाया मुस्कान को पति का कातिल…

जयपुर विंटेज कार एग्जीबिशन में फोर्ड मस्टेंग कार के साथ एक कार लवर फोटो खिंचवाते हुए
लिगेसी मेंटेन रहे इसलिए राजस्थान के कई जिलों में छोटे म्यूजियम
गौरतलब है कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य राजस्थान में पर्यटन को प्रोत्साहन और बढ़ावा देना है, जो हेरिटेज के मामले में विश्व के सबसे समृद्ध स्थानों में से एक है और ये विंटेज और क्लासिक कारें इसमें चार चांद लगाती हैं। इसके साथ ही भारत की समृद्ध ऑटोमोबाइल हेरिटेज को संरक्षित किया जा सकता है।

जयपुर में विंटेज कार एग्जीबिशन में शाही कारें।

विंटेज कार एग्जीबिशन में बुगाटी की मिनी माइनर कार, मिस्टर बीन केरेक्टर की कार के नाम से भी फेमस। दुनिया की सबसे छोटी कारों में से एक।
राजस्थान में बहुत से होटल व्यवसायियों ने समृद्ध ऑटोमोबाइल इतिहास और लिगेसी को बचाने के लिए अपनी प्रॉपर्टीज जैसे जोधपुर, उदयपुर, डूंगरपुर, खिमसर, बूंदी आदि में छोटे म्यूजियम और डिस्पले स्थापित किए हैं। यह आयोजन उन पुराने मैकेनिकों को रोजगार के अवसर पैदा करने की प्रेरणा और उद्देश्य भी देता है, जिनका हुनर बदलती टेक्नोलॉजी और ऑटोमेशन के कारण बेकार हो गया है। भारत में जयपुर भी विंटेज और क्लासिक कार रेस्टोरेशन के लिए एक हब है।
read also: जस्टिस यशवंत वर्मा के इलाहाबाद हाईकोर्ट में ट्रांसफर के खिलाफ बेमियादी हड़ताल पर वकील