
लोकसभा चुनाव में पांचवें-छठे चरण के प्रचार के लिए डोटासरा मैदान में…
गोविंद सिंह डोटासरा कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए करेंगे प्रचार
12 दिवसीय उत्तरप्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब दौरे पर रहेंगे डोटासरा
जयपुर। लोकसभा चुनावों के मद्देनजर पाँचवे और छठे चरण के लिए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा लोकसभा चुनाव प्रचार हेतु दिनांक 17 मई से 28 मई, 2024 तक उत्तरप्रदेश, दिल्ली, हरियाणा एवं पंजाब के दौरे पर रहेंगे।
Read Also:फर्जी NOC से ऑर्गन ट्रांसप्लांट प्रकरण में मंत्री-एसीएस के पास नहीं कोई जवाब
अमेठी में प्रचार प्रसार करेंगे डोटासरा
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा दिनांक 17 एवं 18 मई को उत्तरप्रदेश में अमेठी लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न सभाओं को सम्बोधित कर कांग्रेस प्रत्याशी के प्रचार अभियान में भाग लेंगे। डोटासरा दिनांक 19 एवं 20 मई को दिल्ली में पार्टी के प्रत्याशियों का प्रचार करेंगे।
Read Also:सोमी अली ने बिश्नोई समाज से उन्हें (सलमान) माफ करने की अपील की!
जनसभाओं और नुक्कड़ सभाओं को करेंगे संबोधित
चतुर्वेदी ने बताया कि दिनांक 21 मई से 28 मई तक डोटासरा हरियाणा एवं पंजाब के दौरे पर रह कर कांग्रेस के प्रत्याशियों का विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में जनसभाओं एवं नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित कर प्रचार करेंगे तथा कांग्रेस प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार की बागडोर संभालेंगे।