CBSE 10th बोर्ड में कैम्बरीज कोर्ट हाई स्कूल, जयपुर का शानदार रिजल्ट…

CBSE 10th बोर्ड में कैम्बरीज कोर्ट हाई स्कूल, जयपुर का शानदार रिजल्ट…

10वीं में राजस्थान का ओवरऑल रिजल्ट 94.88 प्रतिशत

10th CBSE बोर्ड में गर्ल्स स्टूडेंट्स ने फिर मारी बाजी, 96.44 फीसदी रहा परिणाम वहीं बॉयज स्टूडेंट्स का पासिंग प्रतिशत रहा 94.72 फीसदी

अजमेर रीजन में 1,44,832 स्टूडेंट्स में से 1,41,523 स्टूडेंट्स ने दी परीक्षा जिनमें 1,36,063 स्टूडेंट्स हुए पास 

देश भर के 10वीं रिजल्ट में राजस्थान राज्य का रहा 14वां स्थान जबकि गुजरात राज्य के स्टूडेंट्स राजस्थान से आगे 12वें स्थान पर रहे

जयपुर,(dusrikhabar.com)। सीबीएसई 10वीं के स्टूडेंट्स के लिए मंगलवार का दिन बेहद खास रहा। आज बहुप्रतिक्षित 10वीं का परीक्षा परिणाम CBSE बोर्ड दिल्ली ने दोपहर करीब 1.30 बजे जारी कर दिया हालांकि रिजल्ट वेबसाइट पर करीब एक घंटा देरी से डाला गया जिसके चलते स्टूडेंट्स खासे परेशान नजर आए। अजमेर रीजन में CBSE के परीक्षा परिणाम बेहद शानदार रहे। देशभर में CBSE 10th में राजस्थान का 14 वां स्थान रहा जबकि गुजरात राज्य के स्टूडेंट्स 12वें स्थान पर रहे। 

read also:कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?

सेंट एंजेला सोफिया सीनियर सैकेंडरी स्कूल, घाट गेट जयपुर  की अनुष्का तिवाड़ी को मिली 99.6%

अनुष्का तिवाड़ी ने जयपुर जिले में अच्छा स्कोर करते हुए 99.6 फीसदी अंक हासिल किए। जयपुर के साकेत कॉलोनी निवासी अनुष्का तिवाड़ी ने इंग्लिश, मैथ्स और संस्कृत में 100 में से 100 मार्क्स हासिल किए।

10th रिजल्ट के बाद राजस्थान पत्रिका में ग्रुप फोटो खिंचवाते कैम्बरीज कोर्ट हाई स्कूल के स्टूडेंट्स

कैम्बरीज कोर्ट हाई स्कूल के राघव आकड़ ने हासिल किए 99.4 फीसदी अंक 

जयपुर के कैम्ब्रीज कोर्ट हाई स्कूल मानसरोवर के दसवीं के 52.7% स्टूडेंट्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए  90% और उससे अधिक अंक हासिल कर अपने स्कूल का नाम रोशन किया है। इन बच्चों में जिनके नाम हमारे पास मौजूद हैं उनमें राघव आकड़ ने 99.4%, आर्य अग्रवाल ने 99.2% और नव्या जैन ने 99%, अर्नव खंडेलवाल 97.66%, यशस्वी यादव 96.8% हासिल किए हैं।

read also:विश्व युद्ध की तरफ बढ़ रहा भारत-पाकिस्तान युद्ध, चीन-सऊदी का पाक के साथ का दावा, ओवैसी बोले पाक की कमीनगी की हद…!

इनके अलावा भव्य गुप्ता 94%, भव्य श्रीवास्तव 90%, भव्या सैनी 90%, जिया चौधरी 90%, सार्थक अग्रवाल 94.60%, वेदेश 93.55%, आरव जैन 92.6%, इशिका कुमावत 90.8%,अदिति माथुर 94%, आराध्य सिंह 95.4%,देवांश विश्नोई 97.2%, जानवी खन्ना 91.6%, अनिकेत सिंघल 95.4%, सार्थक बोहरा 92.6%, प्रेरित पांडे 93.8%, विनायक पारीक 93% अंक लाकर अपनी योग्यता को साबित किया।

बच्चों के साथ-साथ टीचर्स की भी जबरदस्त मेहनत का आया सुखद परिणाम: लता रावत 

स्कूल की निदेशक लता रावत ने 10वीं और 12कक्षा के परिणाम पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमारे यहां स्टूडेंट्स के साथ साथ टीचर्स भी जी तोड़ मेहनत करते हैं तभी हमारे स्कूल के स्टूडेंट्स का परिणाम बेहद शानदार रहता है। लता रावत ने सभी स्टूडेंट्स को बधाई देते हुए कहा कि आपकी मेहनत आपको बुलंदियों के मुकाम पर ले जाएगी और हम आप सब की तरक्की देखकर बेहद खुशी महसूस करेंगे यही एक शिक्षक और स्टूडेंट के बीच का अनमोल रिश्ता है।

read also:मां ने नौकरी छोड़कर पढ़ाया, अनुष्का के 99.6% नंबर आए: जयपुर की तितिक्षा शर्मा के 99.4% और आर्यव बरमेचा ने 99% नंबर हासिल किए

लता रावत ने स्कूल के जो बच्चे 90% से कम अंक लाए हैं उन्हें भी मोटिवेट करते हुए कहा कि बच्चों ने सभी ने मेहनत की है, कुछ बच्चों के कम नम्बर भी आए लेकिन उन्हें हताश होने की जरूरत नहीं है बल्कि उन्हें ईश्वर का एक और मौका देने के लिए शुक्रगुजार होना चाहिए।

हमें अपने स्टूडेंट्स पर गर्व: स्वाति माथुर

स्कूल की प्रिंसिपल स्वाति माथुर ने कहा हमें अपने सभी स्टूडेंट्स पर गर्व है, ये स्कूल के वो बच्चे हैं जिन्होंने कभी अपनी पढ़ाई के साथ कॉम्प्रोमाइज नहीं किया बल्कि विषम परिस्थितियों में भी अपने रिजल्ट को लेकर जबरदस्त मेहनत की।

read also:देबांशी और कामाक्षी ने 12वीं में 99.8% नंबर हासिल किए: यशस्वी ने 99% नंबर हासिल किए, शहीद की बेटी के 97.8% अंक आए

केंवी-2 और नीरजा मोदी के स्टूडेंट्स की भी रही 99.4% 

इधर जयपुर के केंद्रीय विद्यालय नम्बर 2 की छात्रा तितिक्षा शर्मा ने 99.4% अंक हासिल कर अपने स्कूल का नाम रोशन किया। आपको बता दें कि तितिक्षा शर्मा को 500 में से 497 नंबर मिले यानि उन्होंने 99.4 पर्सेंट हासिल की। 

वहीं नीरजा मोदी स्कूल के आर्यव बरमेचा को 500 में से 495 नंबर लेकर 99% का आंकड़ा छुआ। आर्यन ने इंग्लिश में 99, फ्रेंच में 99, मैथ्स में 100, साइंस में 99, सोशल साइंस में 97 और इंफोर्मेशन टेक्नॉलोजी में 98 नंबर हासिल किए।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com