
खेल-खेल में जाना ब्रेस्ट कैंसर को, गीतांजलि हॉस्पिटल में पिंक तंबोला का आयोजन
गीतांजलि हॉस्पिटल में हुआ पिंक तंबोला कार्यक्रम का आयोजन
मेवाड़ की पूर्व महाराज कुवरानी निवृत्ति कुमारी बतौर मुख्य अतिथि हुई शरीक
उदयपुर शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों की 500 महिलाएं हुईं शामिल
पिंक तंबोला के माध्यम से डॉक्टर्स पैनल डिस्कशन ने किया स्तन कैंसर के प्रति जागरुक
उदयपुर, (dusrikhabar.com)। गीतांजली हॉस्पिटल ने पिंक अक्टूबर के अवसर पर भव्य और विशाल पिंक तम्बोला का आयोजन किया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मेवाड़ की पूर्व महाराज कुवरानी निवृत्ति कुमारी थीं। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और द्वीप प्रज्जवलन से हुई। हॉस्पिटल की लीडरशिप टीम ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
इस अवसर पर गीतांजली हॉस्पिटल के सीओओ ऋषि कपूर, डीजीएम मार्केटिंग कल्पेश चन्द रजबार और दीपमाला मेवाड़ा के नेतृत्व और अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। ब्रेस्ट कैंसर के प्रति इस जागरुकता कार्यक्रम में उदयपुर के विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़ी हुई करीब 500 महिलाओं ने भाग लिया।
ब्रेस्ट कैंसर गंभीर बीमारी , जागरुकता-समय पर इलाज जरूरी
ब्रेस्ट कैंसर जागरुकता कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि निवृत्ति कुमारी ने अपने संबोधन में महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरुकता के महत्व को समझाया, उन्होंने बताया कि नियमित रूप से स्तनों का स्वयं परीक्षण करना बेहद आवश्यक है। यह कदम स्तन कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ने के लिए जागरुकता और समय पर इलाज सुनिश्चित कर सकता है।
गीतांजली हॉस्पिटल के सीओओ ऋषि कपूर ने पिंक अक्टूबर के बारे में कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं के साथ जानकारियां साझा की। उन्होंने बताया कि भारत में स्तन कैंसर एक प्रमुख स्वास्थ्य चुनौती है और इसके प्रति अवेयरनेस बढ़ाना अत्यंत जरूरी है। उन्होंने कहा कि गीतांजली हॉस्पिटल भी इस दिशा में समाज में निरंतर योगदान दे रहा है।
read also: ‘नए कपल 16-16 बच्चे पैदा करें…’ CM चंद्रबाबू नायडू के बाद अब स्टालिन ने जनसंख्या बढ़ाने पर दिया जोर
पैनल चर्चा में छोटे से छोटे पहलू पर हुआ डिस्कशन
कार्यक्रम में गीतांजली हॉस्पिटल की वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉक्टरों डॉ. रेणु मिश्रा, डॉ. पूजा गांधी, डॉ. सुमन परिहार, डॉ. कल्पना गुप्ता, डॉ. सुषमा मोगरी, डॉ. भामिनी जाखेटिया, और डॉ. शब्दिका कुलश्रेष्ठ ने एक पैनल चर्चा की जिसमें ब्रेस्ट कैंसर से जुड़ी छोटी सी छोटी जानकारी और उससे बचने के उपायों को विस्तार से बताया गया। साथ ही चर्चा में स्तन कैंसर से जुड़े कुछ अन्य पहलुओं पर भी विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। इस जागरुकता कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं ने भी ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के बारे में अपने सवालों का विशेषज्ञों से जवाब जाना।
कॉलेज की छात्राओं की ओर से किया गया नाटक का मंचन
इस दौरान कार्यक्रम में स्तन कैंसर जागरुकता पर नाटक का मंचन किया गया, जिसे मेडिकल कॉलेज की छात्राओं द्वारा प्रदर्शित किया गया। इसके अलावा विद्यार्थियों ने क्रिकेटर की कैंसर की थीम पर प्रस्तुति दी जिसने सबको भाव विभोर कर दिया और कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने इसकी सराहना की।
तम्बोला में विजेताओं को एलईडी टीवी, फ्रिज सहित कई पुरस्कार बांटे
इसके पश्चात् पिंक तम्बोला का आयोजन हुआ। महिलाओं ने इसमें बड़े उत्साह से भाग लिया और पुरस्कार भी जीते। कार्यक्रम में 4 विजेताओं को प्रथम पुरस्कार में एल.ई.डी. टीवी, द्वितीय पुरस्कार में फ्रिज, तृतीय पुरस्कार में वाशिंग मशीन, चतुर्थ पुरस्कार में माइक्रोवेव व साथ ही लगभग 50 इलेक्ट्रॉनिक चीजों के साथ अन्य पुरस्कार भी वितरित किए गए। महिलाओं ने सेल्फी पॉइंट्स पर तस्वीरें खींचीं और अंत में फिंगरप्रिंट करके मेमोरी वॉल पर कार्यक्रम की यादों को दर्ज किया।
TAGS @BhajanlalBjp@BJP4Rajasthan@govtofrajasthan@INCrajasthan@KumariDiya@PMOIndia#@ashokgehlot51#@SachinPilot#@VasundharaBJP#bjprajasthan#breakingnews#congress#dusrikhabar#jaipur#rajasthan#rajasthan news#rajasthangovt#RajasthanNews#rajasthanpolice#rajasthanpolitics#udaipurbreaking newsDIPR rajasthanDusri khabargeetanjali hospital udaipurgeetanjali medical collagegeetanjali universityGitanjali Hospitalias associationIPS associationpink octoberTrendingnews