
जयपुर के स्कूलों में बम की धमकी, कहां मिला पुलिस को बम…?
स्कूलों में दिनभर रही अफरा-तफरी, पुलिस ने खोजे बम…!
जयपुर में 56 स्कूलों में बम की सूचना का एक ही IP एड्रेस से आया मेल…!
शहर में पैनिक स्थिति बनाने के लिए की गई हरकत
एक दिन पहले जयपुर सहित 12 एयरपोर्ट को उड़ाने की भी मिली थी धमकी
पुलिस के हाथ घटना को 19 घंटे बाद भी खाली
विजय श्रीवास्तव।
Read also:<पंडित धीरेंद्र शास्त्री का “भारत हिंदू राष्ट्र” को लेकर बड़ा बयान…!

कैम्ब्रिज कोर्ट स्कूल, मानसरोवर
जयपुर के 56 स्कूलों में सुबह ही एक के बाद एक धमकी भरे मेले स्कूलों को मिले, धमकी भरे मेल पढ़कर स्कूलों में प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए, प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए स्कूलों में बम निरोधक दस्ते भेज दिए।
Read also: जेकेके में “बोलते रंग” चित्रकला प्रदर्शनी का उद्घाटन

फोटो सौजन्य: DB
जयपुर शहर में क्यों मची अफरा-तफरी ?
16 साल पहले जयपुर में कब ,कहां हुआ था धमाका ?
- शाम 7:बजकर 20मिनट पर खंदा, माणक चौक के पास पहला धमाका हुआ।
- पांच मिनट बाद शाम 7बजकर 25मिनट पर त्रिपोलिया बाजार स्थित मनिहारों के खंदे में ताला चाबी वालों की दुकान के पास दूसरा धमाका हुआ।
- शाम 7 बजकर 30मिनट पर छोटी चौपड़ पर कोतवाली थाने के बाहर पार्किंग में तीसरा धमाका हुआ।
- इसके बाद सही शाम 7 बजकर 30 मिनट पर एक के बाद एक तीन ब्लास्ट त्रिपोलिया बाजार में दुकान नंबर 346 के सामने चौथा, चांदपोल बाजार स्थित हनुमान मंदिर के बाहर पार्किंग में पांचवा, और जोहरी बाजार में नेशनल हैंडलूम के सामने छठा धमाका हुआ।
- शाम 7 बजकर 32 मिनट पर छोटी चौपड़ पर फूलों के खंदे में ज्वेलरी शॉप के सामने सातवां और 7.32 पर ही जौहरी बाजार में सांगानेरी गेट हनुमान मंदिर के बाहर आठवां बम धमाका हुआ।
- चांदपोल बाजार स्थित दुकान नंबर 17 के सामने रात 9 बजे का टाइमर सेट किया हुआ बम खोज लिया गया था। जिसे बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया था।
कई दिनों से चल रहा है धमकियों का सिलसिला
क्या बोले जयपुर पुलिस कमिश्नर ?
स्कूलों को अचानक इतने सारे मेल एक ही सोर्स से आए हैं जिसमें इन स्कूलों में विस्फोटक सामग्री होने की जानकारी थी। पुलिस ने दिनभर तलाशी अभियान जारी रखा लेकिन कहीं से कोई विस्फोटक सामग्री मिलने की सूचना नहीं मिली है। पुलिस फिलहाल उस सोर्स की पहचान करके उस पर कार्रवाई की बात कह रही है। हालांकि पुलिस को अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है फिर भी पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें।
जयपुर शहर के इन स्कूलों को मिली धमकी

सेंट एंसलम स्कूल, चौमूं
चौमूं का सेंट एंसलम स्कूल, तिलक नगर का माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, ओटीएस स्थित विद्या आश्रम स्कूल, निवारू रोड स्थित सेंट टेरेसा स्कूल, टोंक रोड सांगानेर में महर्षि पीजी कॉलेज, MGPS, विद्याधर नगर्, मालवीय नगर का मालवीय कॉन्वेंट स्कूल, महेश नगर में वॉरेन एकेडमी, वैशाली नगर में संस्कार स्कूल, बजाज नगर में जयपुरिया स्कूल, प्रताप नगर में माहेश्वरी पब्लिक स्कूल और माणक चौक स्थित द पैलेस स्कूल, चित्रकूल में जयश्री पेरीवाल स्कूल, मानसरोवर में कैम्ब्रिज कोर्ट हाई स्कूल में विस्फोटक सामग्री होने की सूचना मिली।
Read also: “नाथ के द्वारे शिव”, नाथद्वारा में सबसे ऊंची शिव प्रतिमा…

जय री पैरीवाल स्कूल, चित्रकूट