जयपुर के स्कूलों में बम की धमकी, कहां मिला पुलिस को बम…?

जयपुर के स्कूलों में बम की धमकी, कहां मिला पुलिस को बम…?

स्कूलों में दिनभर रही अफरा-तफरी, पुलिस ने खोजे बम…!

जयपुर में 56 स्कूलों में बम की सूचना का एक ही IP एड्रेस से आया मेल…!

शहर में पैनिक स्थिति बनाने के लिए की गई हरकत

एक दिन पहले जयपुर सहित 12 एयरपोर्ट को उड़ाने की भी मिली थी धमकी

पुलिस के हाथ घटना को 19 घंटे बाद भी खाली

 

विजय श्रीवास्तव।

 

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोमवार को एक साथ 56 स्कूलों की मेल आईडी पर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद शहरभर में अफरा तफरी मच गई। अज्ञात मेल आईडी से स्कूलों को मिली धमकी के बाद पुलिस और प्रशासन ने एहतियातन स्कूलों को खाली करवा लिया, सर्च अभियान चलाया, अपने हर सोर्स को चौकन्ना कर शहरभर में संदिग्ध वस्तुओं-लोगों पर नजर रखी गई और शाम होते होते पुलिस को ये समझ आ गया कि ये किसी शरारत के तहत बनाया गया प्लान था।  

Read also:<पंडित धीरेंद्र शास्त्री का “भारत हिंदू राष्ट्र” को लेकर बड़ा बयान…!

कैम्ब्रिज कोर्ट स्कूल, मानसरोवर

जयपुर के 56 स्कूलों में सुबह ही एक के बाद एक धमकी भरे मेले स्कूलों को मिले, धमकी भरे मेल पढ़कर स्कूलों में प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए, प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए स्कूलों में बम निरोधक दस्ते भेज दिए।

तुरत फुरत में स्कूलों को खाली करवाने के प्रशासन के आदेश के बाद बच्चों के परिजनों को स्कूल प्रशासन ने फोन पर सूचना दी 9 बजते बजते तो पूरे शहर में बम की सूचना आग की तरह फैल गई।

Read also: जेकेके में “बोलते रंग” चित्रकला प्रदर्शनी का उद्घाटन

                                             फोटो सौजन्य: DB

स्कूल खाली होने से पहले ही बम निरोधक दस्तों ने अपना काम शुरू कर दिया। लेकिन शाम होते होते सब कुछ समझ आ गया था कि ये केवल एक धमकी भरा मेल ही था।
जब प्रशासन को ये समझ आया कि ये सिर्फ एक थ्रेट ही थी तब जाकर प्रशासन ने राहत की सांस ली। 

जयपुर शहर में क्यों मची अफरा-तफरी ?

दरअसल आज 13 मई है, आपको बता दें कि आज से ठीक 16 साल पहले आज ही के दिन यानि 13मई 2008 को राजस्थान की राजधानी में 12 मिनट में 8 सीरियल बम धमाके हुए थे जिनमें 71 लोगोें की मौत और 181 लोग घायल हुए थे। बम धमाके वाले स्थानों पर हर जगह शवों के ढेर लग गए अस्पतालों में अपने परिजनों की तलाश और शहर के बाजारों से हर कोई अपने-अपनों को ढूंढने और खैर खबर लेने की जुगत में नजर आ रहा था। 
हालांकि उस समय जो कुछ हुआ उसकी भी इंटेल पुलिस के पास थी और पुलिस अपना काम कर रही थी लेकिन जो हुआ किसी ने नहीं सोचा था कि इतना भयावह होगा। बस उसी घटनाक्रम का दोहराव न हो इसलिए पुलिस ने एहतियातन पूरे शहर में सर्च अभियान चला दिया। (फोटो : साभार भास्कर)

16 साल पहले जयपुर में कब ,कहां हुआ था धमाका ?

  1. शाम 7:बजकर 20मिनट पर खंदा, माणक चौक के पास पहला धमाका हुआ। 
  2. पांच मिनट बाद शाम  7बजकर 25मिनट पर  त्रिपोलिया बाजार स्थित मनिहारों के खंदे में ताला चाबी वालों की दुकान के पास दूसरा धमाका हुआ। 
  3. शाम 7 बजकर 30मिनट पर छोटी चौपड़ पर कोतवाली थाने के बाहर पार्किंग में तीसरा धमाका हुआ। 
  4. इसके बाद सही शाम 7 बजकर 30 मिनट पर एक के बाद एक तीन ब्लास्ट त्रिपोलिया बाजार में दुकान नंबर 346 के सामने चौथा,  चांदपोल बाजार स्थित हनुमान मंदिर के बाहर पार्किंग में पांचवा, और जोहरी बाजार में नेशनल हैंडलूम के सामने छठा धमाका हुआ।  
  5. शाम 7 बजकर 32 मिनट पर छोटी चौपड़ पर फूलों के खंदे में ज्वेलरी शॉप के सामने सातवां और 7.32 पर ही जौहरी बाजार में सांगानेरी गेट हनुमान मंदिर के बाहर आठवां बम धमाका हुआ।  
  6. चांदपोल बाजार स्थित दुकान नंबर 17 के सामने रात 9 बजे का टाइमर सेट किया हुआ बम खोज लिया गया था। जिसे बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया था।
 

कई दिनों से चल रहा है धमकियों का सिलसिला

आपको बता दें कि जयपुर ही नहीं कई राज्यों के बड़े शहरों में इस तरह के धमकी भरे मेल स्कूलों को मिले जिसके बाद प्रशासन ने तुरंत एक्शन लेते हुए उन सभी स्कूलों को खाली करवाकर सर्च अभियान चलाया। 1 मई 2024 को नोएडा के 100 बड़े स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी हालांकि वो उसमें भी सर्च अभियान में पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा।
इससे पहले फरवरी में चैन्नई के भी 13 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी और एक दिन पूर्व ही जयपुर सहित 12 एयरपोर्ट को भी बम से उ‌ड़ाने की धमकी वाला मेल आने से पुलिस और प्रशासन सतर्क हो गया था। इन सभी स्थानों पर पुलिस ने पहरा और चैंकिंग और सख्त कर दी है। हालांकि किसी भी धमकी के पीछे कौन है ये न ही यूपी न चेन्नई और न ही देश के अन्य राज्यों की पुलिस पता लगा पाई है। बस पुलिस का अभी तक जांच अभियान जारी है। 

क्या बोले जयपुर पुलिस कमिश्नर ?

स्कूलों को अचानक इतने सारे मेल एक ही सोर्स से आए हैं जिसमें इन स्कूलों में विस्फोटक सामग्री होने की जानकारी थी। पुलिस ने दिनभर तलाशी अभियान जारी रखा लेकिन कहीं से कोई विस्फोटक सामग्री मिलने की सूचना नहीं मिली है। पुलिस फिलहाल उस सोर्स की पहचान करके उस पर कार्रवाई की बात कह रही है। हालांकि पुलिस को अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है फिर भी पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें। 

 

जयपुर शहर के इन स्कूलों को मिली धमकी 

सेंट एंसलम स्कूल, चौमूं

चौमूं का सेंट एंसलम स्कूल, तिलक नगर का माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, ओटीएस स्थित विद्या आश्रम स्कूल, निवारू रोड स्थित सेंट टेरेसा स्कूल, टोंक रोड सांगानेर में महर्षि पीजी कॉलेज, MGPS, विद्याधर नगर्, मालवीय नगर का मालवीय कॉन्वेंट स्कूल, महेश नगर में वॉरेन एकेडमी, वैशाली नगर में संस्कार स्कूल, बजाज नगर में जयपुरिया स्कूल, प्रताप नगर में माहेश्वरी पब्लिक स्कूल और माणक चौक स्थित द पैलेस स्कूल, चित्रकूल में जयश्री पेरीवाल स्कूल, मानसरोवर में कैम्ब्रिज कोर्ट हाई स्कूल में विस्फोटक सामग्री होने की सूचना मिली। 

 

Read also: “नाथ के द्वारे शिव”, नाथद्वारा में सबसे ऊंची शिव प्रतिमा…

 

जय री पैरीवाल स्कूल, चित्रकूट

कहां से शुरू हुआ घटनाक्रम ?

जयपुर के मोती डूंगरी स्थित माहेश्वरी पब्लिक स्कूल को सबसे पहले सोमवार सुबह 6 बजे ई-मेल पर बम से उड़ाने की धमकी मिली। इसके बाद बगरू के एमपीएस, माणक चौक, विद्याधर नगर, वैशाली नगर, निवारू रोड स्थित स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली।
पहली सूचना पर कंट्रोल रूम से सूचना पर पूरे शहर में पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया। आलाधिकारियों तक सूचना पहुंचते ही बम निरोधक दस्ते एक के बाद एक स्कूल में भेजे गए। 
CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com