
परिवर्तन यात्रा का शोर मचा रही भाजपा दीवार बनकर खड़ी आप !
विपक्ष में रहते हुए चुप्पी साधे रही बीजेपी
जिन बीजेपी नेताओं पर शीर्ष नेतृत्व को ही भरोसा नहीं, उनपर जनता क्यों करे विश्वास ?
जयपुर। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं सभी पॉलिटिकल पार्टीज़ खुलकर एक दूसरे पर राजनीतिक हमले कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पिछले लगभग पौने पांच साल से जो बीजेपी चुप्पी साधे रही अब वही बीजेपी परिवर्तन यात्रा के नाम पर शोर मचा रही है। लेकिन इनके शोर से प्रदेश की जनता अब बहकने वाली नहीं है क्योंकि जनता भी जान गई है कि बीजेपी शीर्ष नेतृत्व को प्रदेश के अपने ही बड़े नेताओं पर भरोसा नहीं है। तो ऐसे नेताओं पर जनता भरोसा क्यों करे ?
यह भी पढ़ें:जलदाय विभाग में ईडी की बड़ी छापेमारी…!
नवीन पालीवाल ने कहा कि बीजेपी प्रदेश में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के नेतृत्व में भी साल 2002, 2013 और 2018 में भी तीन यात्राएं निकाल चुकी है। जब-जब बीजेपी पर जनता ने भरोसा जताया है तब-तब जनता के साथ धोखा हुआ। सरकार बनने के बाद अपराध, अपराधी और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का काम किया गया। बीजेपी अपनी रणनीति के तहत चाहें प्रदेश के घर-घर में पहुंच जाए लेकिन वो जनता के दिल में अपनी जगह नहीं बना पाएगी। अब राजस्थान और भ्रष्टाचार के बीच दीवार बनकर खड़ी है ‘ आप ‘।
4 सितंबर को अरविंद केजरीवाल की एंट्री से सभी दलों के सियासी गणित बिगड़ जाएंगे
आप के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राजस्थान में सभी सियासी दलों का तोड़ आम आदमी पार्टी है। जो लगातार जनता के बीच सक्रिय है और इन दलों के हर सियासी वार का जवाब देने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि आगामी 4 सितंबर को आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जयपुर में टाउन हॉल कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं। जहां वो राजस्थान की जनता को गारंटी देंगे और उसके बाद से राजस्थान का सियासी मौसम बदल जाएगा। सिर्फ आम आदमी पार्टी ही ऐसी पार्टी है जो जाति औऱ धर्म के आधार पर नहीं बल्कि शिक्षा, चिकित्सा और रोजगार की बात करती है इसलिए जनता का रुझान अब आम आदमी पार्टी की तरफ है।
