जयपुर नगर निगम साधारण सभा में भाजपा-कांग्रेस पार्षदों में जूतम-पैजार…!

जयपुर नगर निगम साधारण सभा में भाजपा-कांग्रेस पार्षदों में जूतम-पैजार…!

भाजपा-कांग्रेस पार्षदों में हाथापाई की नौबत

जयपुर नगर निगम की साधारण सभा की बैठक में आपस में भिड़े पार्षद

पार्षदों ने लगाया एक-दूसरे पर गाली देने का आरोप 

जयपुर,(dusrikhabar.com)। जयपुर नगर निगम ग्रेटर की साधारण सभा की बैठक में भाजपा और कांग्रेस के पार्षद आमने-सामने हो गए। इस दौरान पार्षदों के बीच तू-तू मैं-मैं और बात गाली गलौज के बाद जूतम पैजार तक पहुंच गई। बैठक में पार्षदों ने एक दूसरे पर अभद्र भाषा और गाली गलौज के आरोप लगाए। इस दौरान पार्षदों के बीच हाथापाई तक हो गई। 

दरअसल मंगलवार दोपहर जयपुर नगर निगम ग्रटर साधारण सभा की बैठक के दौरान कांग्रेस पार्षद राजेश गुर्जर एक प्रस्ताव को लेकर अपनी बात कह रहे थे कि भाजपा पार्षद ने खड़े होकर गलत तरीके से कांग्रेस पार्षद को रोकने का प्रयास किया। ऐसे में कांग्रेस पार्षद और भाजपा पार्षदों के बीच कहासुनी हो गई। यह बात बढ़ते बढ़ते गाली गलौज और हाथापाई तक पहुंच गई। ऐसे में मेयर में पार्षदों को रोकने और शांत करने का प्रयास किया। काफी प्रयास और चेतावनी के बाद भी जब पार्षद नहीं समझे तो अंत में जयपुर नगर निगम ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर ने सभा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया।  

गौरतलब है कि आज नगर निगम ग्रेटर की साधारण सभा की बैठक में  केवल आधे पार्षद ही पहुंचे। इनमें 150 पार्षदों के सदन में मेयर सहित 81 पार्षद मौजूद थे। निगम की बैठक में कांग्रेस के केवल 20 और भाजपा के 50 पार्षद सदन में पहुंचे थे।

नगर निगम की साधारण सभा की आज की बैठक में वर्किंग कमेटियों को भंग करने से जुड़ा मुद्दा मुख्य एजेंडा था। महापौर की ओर से लाए गए इस प्रस्ताव का मकसद सरकार और संगठन पर दबाव बनाना था। हालांकि इस मुद्दे का भाजपा का एक गुट लंबे समय से विरोध करता आ रहा है और संगठन तक अपनी बात पहुंचा चुका है। उसके बावजूद भी प्रेशर पॉलिटिक्स के चलते इस मुद्दे को बैठक में रखा गया लेकिन अंत में इस मुद्दे को लेकर चचा्र नहीं हो सकी और मेयर की घोषणा पर सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com