
राजस्थान के इन IAS, IPS, RAS और RSS अफसरों का जन्मदिन आज
प्रदेश के इन IAS, IPS, RAS और RSS अफसरों का जन्मदिन आज
दूसरी खबर की ओर से सभी को जन्मदिन (Bithday) की बधाई एवं शुभकामनाएं
जयपुर, 9 अप्रेल। भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS), राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) और राजस्थान सचिवालय सेवा (RSS) के इन अफसरों का जन्मदिन आज।
IAS अफसर मयंक मनीष का जन्मदिन आज
सहायक मुख्य कार्यकारी अधिकारी, राज्य स्वास्थ्य आश्वासन एजेंसी, राजस्थान, जयपुर के पद पर कार्यरत हैं मयंक मनीष।
Read also:आज से शुरू हो रही चैत्र नवरात्रि, क्या है घट स्थापना का श्रेष्ठ मुूहूर्त
IPS अफसर आनंद शर्मा का जन्मदिन आज
पुलिस अधीक्षक अलवर के पद पर कार्यरत हैं आनंद कुमार शर्मा।
RAS अफसर किशन मुरारी मीणा का जन्मदिन आज
सहायक. निदेशक, लोक सेवाएं, प्रशासन, सुधार एवं समन्वय विभाग, धौलपुर के पद पर कार्यरत हैं किशन मुरारी मीणा।
Read also:राजस्थान के इन IFS, IPS, RAS और RSS अफसरों का जन्मदिन आज
RAS अफसर हेमंत कुमार का जन्मदिन आज
उपखंड अधिकारी, बुहाना, झुंझुनू के पद पर कार्यरत हैं हेमंत कुमार।
RSS अफसर नरेश कुमार गोकलानी का जन्मदिन आज
उप शासन सचिव, श्रम, रोजगार, कौशल एवं उद्यमिता विभाग, राजस्थान, जयपुर के पद पर कार्यरत हैं नरेश कुमार गोकलानी।
RSS अफसर सीताराम सैनी का जन्मदिन आज
अनुभाग अधिकारी, राजस्व (जीआर-2) विभाग, जयपुर के पद पर कार्यरत हैं सीताराम सैनी।
Read also:SMS अंग प्रत्यारोपण फर्जी एनओसी प्रकरण में सहायक प्रशासनिक अधिकारी निलंबित
मित्र और शुभचिंतक दे रहे सभी को जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं।