राजस्थान के इन IAS, IFS, RAS और RSS अधिकारियों का जन्मदिन आज

राजस्थान के इन IAS, IFS, RAS और RSS अधिकारियों का जन्मदिन आज

प्रदेश के इन IAS, IFS, RAS और अधिकारियों का जन्मदिन आज

दूसरी खबर की ओर से सभी को जन्मदिन (Birthday Today) की शुभकामनाएं और बधाई।

जयपुर, 1 जून। (Brthday) भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय वन सेवा (IFS), राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) और राजस्थान सचिवालय सेवा (RSS) के इन अफसरों का आज जन्मदिन है। परिजनों एवं सहकर्मियों के साथ-साथ मित्र और शुभचिंतक अफसरों को फोन पर बधाई दे रहे हैं।

 

Read also:आज आपके भाग्य में क्या है, जानिए वैदिक पंचांग से…!

 

IAS अफसर मंजू राजपाल का जन्मदिन आज

आयुक्त, जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर के पद पर कार्यरत हैं IAS अफसर मंजू राजपाल। 

 

IAS अफसर नकाते शिवप्रसाद मदन का जन्मदिन आज

 एमडी RIICO,  और कमिश्नर DMIC जयपुर के पद पर कार्यरत हैं IAS अफसर नकाते शिवप्रसाद मदन। 

 

Read also:सातवें चरण का मतदान क्यों रहेगा खास ? पीएम मोदी का बड़ा ऐलान…!

 

IFS अफसर विजय एन का जन्मदिन आज

सदस्य सचिव, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, जयपुर के पद पर कार्यरत हैं IFS अफसर विजय एन।

 

IFS अफसर रूप नारायण मीणा का जन्मदिन आज

सदस्य सचिव, राजस्थान जैव विविधता बोर्ड, जयपुर के पद पर कार्यरत हैं IFS अफसर रूप नारायण मीणा। 

 

IFS अफसर सुनील का जन्मदिन आज

वन संरक्षक (निगरानी एवं मूल्यूांकन), उदयपुर के पद पर कार्यरत हैं IFS अफसर सुनील। 

 

Read also:RSRTC में “फ्रस्टेटेड” परिचालक, हाईवे पर 10 मिनट रुकवाए रखी वॉल्वो

 

RAS अफसर अनिता मीणा का जन्मदिन आज

कार्यकारी निदेशक, RSRTC, (एडमिन)  जयपुर के पद पर कार्यरत हैं RAS अफसर अनिता मीणा

 

RAS  अफसर अशोक सांगवा का जन्मदिन आज

सेटलमेंट ऑफिसर, बीकानेर के पद पर कार्यरत हैं RAS अफसर अशोक सांगवा। 

 

RAS  अफसर राजवीर सिंह चौधरी का जन्मदिन आज

अतिरिक्त कलेक्टर एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट, करौली के पद पर कार्यरत हैं RAS अफस्र राजवीर सिंह चौधरी। 

 

Read also:आचार संहिता में जलदाय मंत्री का औचक निरीक्षण…!

 

RAS  अफसर सुरेश कुमार यादव का जन्मदिन आज

जिला परिवहन अधिकारी, अलवर के पद पर कार्यरत हैं RAS अफसर सुरेश कुमार यादव। 

 

RAS अफसर डॉ भास्कर बिश्नोई का जन्मदिन आज

निजी सचिव, राज्यमंत्री वन,पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन, राजस्थान के पद पर कार्यरत हैं RAS अफसर भास्कर विश्नोई। 

 

RAS अफसर ज्योति मीणा का जन्मदिन आज

उप निदेशक, सम्पदा  विभाग, जीएडी, राजस्थान, जयपुर के पद पर कार्यरत हैं RAS अफसर ज्योति मीणा। 

 

RAS  अफसर छोटू लाल मीणा का जन्मदिन आज

उपखंड अधिकारी, गंगरार, चित्तौड़गढ़ के पद पर कार्यरत हैं RAS अफसर छोटू लाल मीणा। 

 

Read also:“नाथ के द्वारे शिव” मिराज ग्रुप द्वारा स्थापित मूर्ति का मोरारी बापू ने ही क्यों…?

 

RSS  अफसर सुनीता मगनानी का जन्मदिन आज

RSS  अफसर अशोक कुमार वर्मा का जन्मदिन आज

RSS  अफसर विनोद कुमार प्रधान का जन्मदिन आज

RSS  अफसर ताराचंद जोशी का जन्मदिन आज

 

दूसरी खबर की तरफ से सभी अफसरों को बधाई एवं शुभकामनाएं, साथ ही दूसरी खबर परिवार सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता है।

 

Dusrikhabar.com

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com