
27 अगस्त को मोती डूंगरी गणेश मंदिर में जन्मोत्सव : सोने का मुकुट पहन, चांदी के सिंहासन पर बिराजेंगे गणपति
सोने का मुकुट, चांदी का सिंहासन और गणेश महोत्सव की धूम
मोती डूंगरी गणेश मंदिर में 9 दिन तक जन्मोत्सव कार्यक्रमों का आयोजन
पारंपरिक मोदकों की झांकी के साथ 20 अगस्त को कार्यक्रमों की शुरुआत
विजय श्रीवास्तव,
जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर का ऐतिहासिक और आस्था से जुड़ा प्रसिद्ध प्रथम पूज्य मोती डूंगरी गणेश मंदिर इस साल विशेष भव्यता के साथ गणेश जन्मोत्सव मनाने जा रहा है। गणेश चतुर्थी पर्व इस बार भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी, बुधवार 27 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा। मंदिर प्रशासन ने नौ दिनों तक चलने वाले इस उत्सव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस दौरान मंदिर में रोजाना अलग-अलग धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजन होंगे।
read also:वैदिक पंचांग और भाग्यांक राशिफल : 19 अगस्त 2025, मंगलवार
20 अगस्त से शुरू होगी भव्य झांकी
मोती डूंगरी गणेश मंदिर के महंत कैलाश शर्मा ने बताया कि 20 अगस्त से उत्सव की शुरुआत होगी, जब गणपति बप्पा के समक्ष मोदकों की भव्य झांकी सजाई जाएगी। इस झांकी में 251-251 किलो के दो विशाल मोदक विशेष आकर्षण होंगे। इनके अलावा 51 किलो, 21 किलो और छोटे-छोटे हजारों मोदक तैयार किए जाएंगे।
14600 किलो मोदक निर्माण सामग्री से तैयार होंगे मोदक
झांकी बनाने में 2500 किलो शुद्ध घी, 3000 किलो बेसन, 9000 किलो शक्कर और 100 किलो सूखे मेवों का उपयोग होगा। श्रद्धालु सुबह 5 बजे से इस झांकी के दर्शन कर सकेंगे। इस दिन मंदिर में बाहर से आया प्रसाद स्वीकार नहीं किया जाएगा।
read also:मोती डूंगरी में कहां से आई गणेश प्रतिमा…?
21 से 26 अगस्त तक धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम
21 अगस्त को पुष्य नक्षत्र पर भगवान गणपति का पंचामृत अभिषेक किया जाएगा। इसमें 251 किलो दूध, 50 किलो दही, 25 किलो बूरा, 11-11 किलो शहद और घी का प्रयोग होगा।
22 अगस्त को शाम 7 बजे मंदिर परिसर में ध्रुपद गायन होगा, जिसे गणपति का सबसे प्रिय माना जाता है।
23, 24 और 25 अगस्त को लगातार तीन दिन कत्थक नृत्य के कार्यक्रम होंगे।
26 अगस्त को मेहंदी पूजन और सिंजारा मनाया जाएगा। इस दिन 3100 किलो मेहंदी गणेश जी को अर्पित की जाएगी, जिसे बाद में श्रद्धालुओं को वितरित किया जाएगा।
read also:देवनानी ने बच्चों से कहा- देश के लिए पढ़ो और स्वाभिमान के साथ जियो…, सरस की काजू कतली भी की लॉन्च
इसी दिन भगवान गणेश का विशेष श्रृंगार किया जाएगा। गणपति बप्पा चांदी के सिंहासन पर विराजेंगे और स्वर्ण मुकुट धारण करेंगे। यह मुकुट साल में केवल एक बार गणेश चतुर्थी के दिन पहनाया जाता है। इसके साथ ही उन्हें नौलखा हार भी धारण कराया जाएगा, जिसे महंत परिवार ने तीन महीने में तैयार कराया है।
27 अगस्त को जन्मोत्सव और 28 अगस्त को शोभा यात्रा
गणेश जन्मोत्सव का मुख्य आकर्षण 27 अगस्त को होगा। इस दिन सुबह 4 बजे मंगला आरती से दर्शन शुरू होंगे। दिनभर विशेष पूजा-अर्चना और आरती के कार्यक्रम होंगे—सुबह 11.20 बजे विशेष पूजन, 11.30 बजे श्रृंगार आरती, दोपहर 2.15 बजे भोग आरती, शाम 7 बजे संध्या आरती और रात 11.30 बजे शयन आरती होगी।
read also:12 राज्यों में ‘सूचना भवन’ केंद्र सरकार की ₹480 करोड़ रुपए की बड़ी परियोजना…
इसके अगले दिन 28 अगस्त को भगवान गणपति नगर भ्रमण पर निकलेंगे। शोभा यात्रा मोती डूंगरी मंदिर से शुरू होकर एमडी रोड, जौहरी बाजार, त्रिपोलिया बाजार, गणगौरी बाजार, नाहरगढ़ रोड होते हुए गढ़ गणेश मंदिर तक पहुंचेगी। इस शोभा यात्रा में हजारों श्रद्धालु शामिल होंगे और जयपुर शहर भक्ति और उत्साह से सराबोर रहेगा।
एआई कैमरों से होगी कड़ी निगरानी
मोती डूंगरी गणेश जन्मोत्सव में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था के लिए इस बार एआई आधारित हाई-टेक सिस्टम लगाया गया है। मंदिर प्रशासन ने बताया कि चार एआई कैमरे अलग-अलग एंट्री पॉइंट्स पर लगाए गए हैं। इन कैमरों के माध्यम से न सिर्फ निगरानी की जाएगी, बल्कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सटीक गिनती भी संभव होगी।
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 6 डीएफएमडी (डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर) और 6 एचएसएमडी (हैंड-हेल्ड मेटल डिटेक्टर) भी लगाए गए हैं। इसके अलावा मंदिर परिसर में 72 सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं, जिनकी 30 दिन तक रिकॉर्डिंग रखी जाएगी।
भक्तों के लिए विशेष व्यवस्थाएं
श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रशासन ने दर्शन की लाइनें व्यवस्थित की हैं। 6 लाइनें मंदिर में प्रवेश के लिए और 7 लाइनें मंदिर से बाहर निकलने के लिए बनाई गई हैं।
read also: ताबड़तोड़ बुक हो रहा FASTag Annual Pass! चार दिन में इतने लाख लोगों ने किया एक्टिवेट
निशक्तजनों और वृद्धजनों की सुविधा के लिए मंदिर प्रबंधन की ओर से विशेष रिक्शों की व्यवस्था की गई है। साथ ही, पूरे आयोजन को सुचारू बनाने के लिए 500 स्वयंसेवक तैनात रहेंगे, जो श्रद्धालुओं की हर संभव मदद करेंगे।
—————-
मोती डूंगरी गणेश मंदिर, गणेश जन्मोत्सव जयपुर, गणेश चतुर्थी 2025, मोती डूंगरी शोभा यात्रा, जयपुर गणेश मंदिर उत्सव, चांदी का सिंहासन गणपति, स्वर्ण मुकुट गणेश जी, जयपुर धार्मिक आयोजन, गणपति जन्मोत्सव जयपुर, मोती डूंगरी गणेश जी दर्शन, जयपुर मंदिर उत्सव, गणेश जी शोभा यात्रा 2025, गणेश जी स्वर्ण मुकुट श्रृंगार, ध्रुपद और कत्थक कार्यक्रम, गणेश जी मोदक झांकी, पंचामृत अभिषेक गणेश जी, सिंजारा और मेहंदी पूजन, जयपुर धार्मिक आयोजन, गणेश मंदिर राजस्थान, मोती डूंगरी गणेश जन्मोत्सव तिथि, गणेश चतुर्थी जयपुर आयोजन,