जीएसटी में कटौती का बड़ा फायदा: सरस ब्रांड के घी, बटर और दूध उत्पाद हुए सस्ते

जीएसटी में कटौती का बड़ा फायदा: सरस ब्रांड के घी, बटर और दूध उत्पाद हुए सस्ते

जीएसटी में कमी का लाभ सीधे उपभोक्ताओं को मिली बड़ी राहत

सरस घी का टिन 600/- रुपए सस्ता

राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन ने शुरू किया “GST बचत उत्सव”

आरसीडीएफ ने घटाए घी, बटर और अन्य दुग्ध उत्पादों के दाम

नई दरें आज (22 सितंबर) से हुई लागू

विजय श्रीवास्तव,

जयपुर, dusrikhabar.com। भारत सरकार द्वारा पशुधन क्षेत्र में जीएसटी सुधारों के तहत दूध और दूध से बने उत्पादों पर जीएसटी दरें कम करने का सीधा लाभ राजस्थान राज्य के उपभोक्ताओं को मिलेगा। यह लाभ आम उपभोक्ताओं तक पहुँचाने के लिए राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन (RCDF) ने सरस ब्रांड के सभी प्रमुख उत्पादों की कीमतों में ₹3 से लेकर ₹600 तक की कटौती की है। नई दरें 22 सितंबर, 2025 से लागू होगीं।

read also:क्या कहता है आपका भाग्यांक, कैसा रहेगा दिन, जानिए क्या है आज का राशिफल? 22 सितम्बर, सोमवार, 2025…

rcdf jaipur

आरसीडीएफ (राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन) ने सरस ब्रांड के दुग्ध उत्पादों की कीमतों में उल्लेखनीय कमी की घोषणा की है। सरकार द्वारा लागू किए गए जीएसटी सुधारों के बाद, घी, बटर, पनीर, फ्लेवर मिल्क, टेट्रापैक दूध और आइसक्रीम जैसे वस्तुओं पर जीएसटी दरों में कमी होने से लोगों को सीधी आर्थिक राहत मिलेगी।

फेडरेशन की प्रशासक और प्रबंध संचालक श्रुति भारद्वाज ने बताया कि सरस ब्रांड के घी, बटर, पनीर, फ्लेवर्ड मिल्क, टेट्रापैक दूध, आइसक्रीम आदि उत्पाद अब पहले से सस्ते दामों में उपलब्ध होंगे। राज्य भर में आरसीडीएफ से संबद्ध सभी जिला दुग्ध उत्पादक संघों को भी निर्देशित किया गया है कि वह अपने स्तर पर दुग्ध उत्पादों की दरों में जीएसटी की कटौती के अनुरूप कमी कर दुग्ध उपभोक्ताओं को राहत पहुंचायें।

read also:जे.के. सीमेंट और लायंस क्लब ने चलाया स्वच्छता पखवाड़ा अभियान, बांटे जूट बैग और पौधे

सरकार की जीएसटी सुधार नीति और राजस्थान में असर

भारत सरकार ने पशुधन क्षेत्र में जीएसटी सुधार करते हुए दूध और दूध से बने उत्पादों की जीएसटी दरों में कमी की है। इस कदम का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं को कम कीमतों में गुणवत्तापूर्ण दुग्ध उत्पाद उपलब्ध कराना है। राजस्थान में RCDF ने इस सुधार को तुरंत लागू करते हुए सरस ब्रांड के अधिकांश उत्पादों की कीमतों में ₹3 से लेकर ₹600 तक की कटौती की है।

read also:SAFA ने अर्पिता माहेश्वरी को दिया बेस्ट वुमन एकाउंटेंट अवार्ड

घी, बटर, पनीर और फ्लेवर मिल्क पर 5% से लेकर 7% तक की कटौती

राज्य भर की डेयरियों में उत्पादित सरस के सभी लोकप्रिय उत्पादों की कीमतों में 5% से लेकर 7% तक की कमी की गई है, जिससे उपभोक्ताओं को प्रत्यक्ष आर्थिक राहत मिलेगी।

राजस्थान में सरस उत्पादों की पूरी श्रृंखला

read also:थिएटर्स में छाई ‘जॉली एलएलबी 3’, दो दिन में हुई इतनी कमाई

नई दरों से कितनी होगी बचत? जानिए उत्पादों की कीमतें

उत्पाद पुरानी कीमत नई कीमत बचत
पनीर (200 ग्राम) 77 74 3
पनीर (1 किलो) 380 362 18
कोल्ड कॉफी / फ्लेवर मिल्क (200 ml) 40 37 3
घी (15 किलो टिन) 9645 9045 600
घी (5 लीटर टिन) 2925 2740 185
घी (1 लीटर पाउच) 588 551 37
गाय का घी (1 लीटर) 608 570 38
टेबल बटर (100 ग्राम) 60 56 4
टेबल बटर (500 ग्राम) 290 272 18
टेट्रापैक दूध (शक्ति) 74 71 3
टेट्रापैक दूध (फिट एन फाइन) 66 64 2
आइसक्रीम वेरियंट्स ₹1 से ₹99 तक की बचत पर निर्भर वेरियंट

इस तरह उपभोक्ता को हर खरीदारी पर प्रत्यक्ष वित्तीय राहत मिलेगी।

read also: उदयपुर में हुई ‘रन फोर जीरो हंगर’ हाफ मैराथन: बच्चे, दिव्यांग, महिला और बुजुर्गों ने लिया हिस्सा, तीन श्रेणियों में हुआ आयोजन

IAS shruti bhardwaj

आरसीडीएफ प्रशासक एवं प्रबंध संचालक श्रुति भारद्वाज

“उपभोक्ताओं तक राहत पहुँचाना हमारी जिम्मेदारी” – श्रुति भारद्वाज

श्रुति भारद्वाज ने बताया कि “भारत सरकार द्वारा किए गए जीएसटी सुधारों का लाभ आमजन तक पहुँचाना हमारा दायित्व है। आरसीडीएफ से संबद्ध सभी ज़िला दुग्ध संघ इस पर तेजी से काम कर रहे हैं। ज़िला दुग्ध संघों को व्यापक जन-जागरूकता अभियान के लिए भी निर्देशित किया गया है ताकि लोग जान सकें कि उन्हें क्यों और कितना फायदा मिल रहा है।”

उन्होंने बताया की दुग्ध संघों को सरस ब्रांड के सभी उपभोक्ता पैक्स पैट “जीएसटी बचत पैक” अंकित करने के निर्देश भी दिया गए हैं ताकि उपभोक्ताओं को तुरंत पता चले कि यह उत्पाद उन्हें सस्ती दर पर मिल रहा है। इसी प्रकार संघ स्तर पर 22 सितंबर से 21 अक्टूबर के दौरान GST बचत उत्सव’ भी आयोजित करने के लिए कहा गया है।
आरसीडीएफ की यह पहल न केवल उपभोक्ताओं को सीधी आर्थिक राहत देगी, बल्कि सहकारी डेयरी व्यवस्था में पारदर्शिता और भरोसे को भी और मजबूत करेगी।

यह जीएसटी दरों में कमी उपभोक्ताओं को तत्काल आर्थिक राहत प्रदान करेगी। इस निर्णय से न केवल कीमतों में पारदर्शिता बढ़ी है, बल्कि सहकारी डेयरी व्यवस्था में भरोसा भी मज़बूत होगा। अब ग्राहक सरस की दुध्द उत्पादों को कम कीमतों पर खरीद सकेंगे।

read also:स्वदेशी की अपील, कम टैक्स, 2.5 लाख करोड़ की बचत… पीएम मोदी ने ट्रंप की टैरिफ टेंशन को दे डाला बड़ा झटका

———- 

#GST, #Saras, #RCDF, #घी, #बटर, #पनीर, #दूध, #आइसक्रीम, #राजस्थान, #जीएसटी, #दुग्धउत्पाद, #सरस, #राजस्थान, #उपभोक्ता_राहत,  #कीमतों_में_कटौती, जीएसटी दरों में कमी, सरस दुग्ध उत्पाद, उपभोक्ता राहत, आरसीडीएफ, दुग्ध उत्पाद कीमतें, सरस ब्रांड की कीमतों में कटौती, घी और बटर पर जीएसटी बचत, राजस्थान में दुग्ध उत्पादों की नई दरें,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com