
भारद्वाज ने जनता से मांगे 20 दिन…!
भारद्वाज ने हजारों समर्थकों के साथ दाखिल किया नामांकन-पत्र
जयपुर। सांगानेर से कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने मंगलवार को एसडीएम कार्यालय में अपना नामांकन-पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ हजारों की संख्या में समर्थक और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस दौरान भारद्वाज ने अपार स्नेह के लिए सभी समर्थकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं पिछला चुनाव जरूर हारा, लेकिन हौसला नहीं हारा। चुनाव हारकर भी मैंने जनता की गणेश मानकर सेवा की है। उन्होंने कहा कि आपने भाजपा के विधायकों को पिछले 20 वर्षों से देखा है, एक विकास का कार्य बता दो, जो उन्होंने करवाए हों।
मैंने चुनाव हारकर भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आशीर्वाद से विकास के अनेक कार्य करवा दिए। मैं 20 साल बनाम 20 दिन मांगता हूं। इन 20 दिनों में मुझे विजयी बनाने में अपनी पूरी ताकत लगा दो। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि जनता को कार्यों के लिए कतई परेशान नहीं होना पड़ेगा।
उन्होंने समर्थकों से आह्वान किया कि आपके वार्ड के बूथ की मजबूती पर ध्यान दें। उस बूथ पर जितने भी वोटर्स हैं, उन्हें कांग्रेस के पक्ष में वोट करने के लिए लाएं। उन्होंने कहा कि सांगानेर में अब काम करने वाले को ही जनता का आशीर्वाद मिलेगा।
नामांकन पत्र की विधिवत पूजा-अर्चना की
इससे पहले भारद्वाज ने न्यू सांगानेर रोड स्थित कार्यालय पर परिवार और समर्थकों के साथ प्रथम पूज्य गणेश जी की पूजा कर विजयी बनाने का आशीर्वाद मांगा। इसके बाद समर्थकों के साथ सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ और णमोकार मंत्र का जाप किया। इसके बाद विधिवत मंत्रोच्चार के साथ नामांकन पत्र की पूजा-अर्चना की गई।
इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं और मेरा परिवार झोली फैलाकर आपसे विजय का आशीर्वाद मांगते हैं। इन चुनावों में विजयी बनाकर मुझ पर और परिवार पर उपकार करें।
6 किमी लंबा था वाहनों का काफिला, जगह-जगह हुआ भारद्वाज का स्वागत
इसके बाद भारद्वाज हजारों समर्थकों के साथ रैली के रूप में नामांकन-पत्र दाखिल करने निकले। उनके साथ 6 किलोमीटर का लंबा वाहनों का काफिला भी निकला। समर्थक पुष्पेन्द्र भारद्वाज के विजयी नारे लगाते हुए चल रहे थे। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर व्यापारियों ने भारद्वाज का माला-साफा पहनाकर जमकर स्वागत किया।
मानसरोवर रीको कांटा पुलिया के पास 4 जेसीबी के जरिए समर्थकों ने फूलों से वर्षा की। आपको बता दें कि भाजपा का गढ़ माने जाने वाली सांगानेर में पहली बार कांग्रेस बहुत मजबूत स्थिति में दिख रही है।
भारद्वाज को जनता का अपार स्नेह मिल रहा है। लोगों का कहना है कि भारद्वाज ने चुनाव हारकर भी पांच साल सक्रियता के साथ विकास के कई कार्य कराए हैं। ऐसे में जनता के दिलों में भारद्वाज बस चुके हैं।