
भगवान सिंह रोलसाहबसर का निधन, अंतिम यात्रा में उमड़े हजारों लोग…
श्री क्षत्रिय युवक संघ के संरक्षक थे रोलसाहबसर
निधन की खबर से क्षत्रिय समाज में शोक की लहर
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी और पूर्व सीएम अशोक गहलोत एवं वसुंधरा राजे ने दी श्रद्धांजलि
जयपुर,(dusrikhabar.com)। श्री क्षत्रिय युवक संघ के संरक्षक भगवान सिंह रोलसाहबसर के अंतिम संस्कार में क्षत्रिय समाज के हजारों लोग उमड़े। गौरतलब है कि रोलसाहबसर ने जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में गुरुवार देर रात अंतिम सांस ली। पिछले कुछ दिनों से रोलसाहबसर का किडनी का उपचार चल रहा था। गंभीर हालात होने के चलते उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। जहां देर रात उनका निधन हो गया।
Read also: कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?

भगवान सिंह रोलसाहबसर।
भगवान सिंह रोलसाहबसर लोगों के रोल मॉडल थे उनके निधन के बाद आज दोपहर अंतिम दर्शन के लिए उनकी पार्थिव देह को जयपुर संघ शक्ति भवन में रखा गया था। जहां अंतिम दर्शन के लिए समाज के लिए हजारों लोग उमड़ पड़े। उनका अंतिम संस्कार दोपहर बाद झोटवाड़ा लता सिनेमा के पास स्थित मोक्षधाम में किया गया। जहां क्षत्रिय युवक संघ के प्रमुख लक्ष्मण सिंह बैण्यांकाबास ने रोलसाहबसर को मुखाग्नि दी।
रोलसाहबसर ने करीब 40 वर्षों तक समाज की सेवा की और खुद को समाज सेवा में समर्पित रखा। रोलसाहबसर बाड़मेर में गेहूं रोड स्थित ग्राम्य आलोकायन आश्रम में रहते थे।
Read also:वरिष्ठ नागरिकों की तीर्थ यात्रा AC ट्रेन रामेश्वरम रवाना, सीएम भजनलाल ने दिखाई हरी झंडी…
यहां पर कैंप लगाकर समाज के युवाओं को संस्कार, अनुशासन, धैर्य, कर्तव्य निष्ठा और मातृभूमि के प्रति कर्तव्य परायण पाठ पढ़ाया जाता है।
राजनीति से दूरी बनाए रखने के बावजूद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, सचिन पायलट सहित तमाम बड़े नेताओं ने उनके आश्रम में जाकर उनके कई बार मुलाकात की और आशीर्वाद प्राप्त किया। रोलसाहबसर ने समाज के भले और विकास के लिए हमेशा प्रयास किए। उनके निधन से पूरे क्षत्रिय समाज में शोक की लहर है।
Read also:कुर्बानी के त्योहार पर मजहबी तकरार! यूपी-महाराष्ट्र में सियासत हाई, दिल्ली में भी एडवाइजरी जारी
Read also:‘जस्टिस वर्मा के खिलाफ जल्द से जल्द हो चाहिए कार्रवाई’, बोले उपराष्ट्रपति, जताई इस बात की चिंता
रोलसाहबसर के निधन की सूचना मिलते ही उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी शक्ति भवन पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी, उसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी वहां पहुंचकर श्रद्धासुमन अर्पित किए। उनके निधन पर तमाम पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने शोक जताया। पूर्व सीएम अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भी शोक प्रकट किया।