
दूसरी खबर के पाठकों को नव वर्ष की शुभकामनाएं और आभार
दूसरी खबर के व्यूवर्स को नव वर्ष पर तहेदिल से बधाई
नए साल में क्या होगा और पुराने साल में क्या क्या हुआ
तीन साल के सफर में पिछले एक साल में 10 lac Viewers ने सराहा dusrikhabar की खबरों को
दूसरी खबर ने सबसे सटीक खबरें पढ़ाईं अपने पाठकों को
कुछ खबरों में दूसरी खबर ने मारी बाजी
भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाए जाने की 26घंटे पहले ही चला दी थी खबर
वहीं भाजपा को 118 से 122 सीटें मिलने का दिया सटीक आकलन
विजय श्रीवास्तव।
जयपुर। तीन साल पहले शुरु हुआ सफर आज मानो सफल हो गया है। dusrikhabar के साथ जुड़े संपादकीय और मार्केटिंग के साथियों के कारण प्रदेश और देश ही नहीं विदेशी पाठकों ने भी हमारी खबरों को न सिर्फ सराहा बल्कि हमारे साथ कदम से कदम मिलाकर चले। प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी यानी प्रशासनिक वर्ग का भी पूरा सहयोग हमारी वेबसाइट को मिला इसके लिए सभी का दिल से आभार।
read also:दूसरी खबर की खबर पर मुहर…भजनलाल बने मुख्यमंत्री
क्या क्या खबरें चलाईं हमारी टीम ने
संपादकीय मूल्यों को ध्यान में रखते हुए जनता से जुड़ी खबरों का प्रकाशन किया। लोगों से जुड़े मुद्दों को हमने प्रकाशित किया बल्कि सरकार और प्रशासन तक लोगों की समस्याओं को पहुंचाया। धार्मिक, सामाजिक सरोकार, व्यक्ति विशेष, कला और संस्कृति, राजनीतिक, खेल, व्यवसाय, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, मनोरंजन, अपराध और देश-विदेश से जुड़ी वो सभी खबरें चलाईं जो हमारे व्यूवर्स के लिए महत्वपूर्ण साबित हुईं।
read also:देखिए क्या दूसरी खबर न्यूज के कैमरे में होली उत्सव पर आपकी भी है तस्वीर?
इन खबरों पर रहा फोकस
Dusrikhabar न्यूज वेबसाइट की टीम ने अपने व्यूवर्स के लिए हमेशा उन खबरों का प्रकाशन किया जो उनके हित की हों चाहे वो पेपर लीक (paper leak) से जुड़ी खबरें हों या फिर कौनसी परीक्षा कब होनी इस बारे में हो। चाहे लॉरेंस विश्नोई (Lawrence Vishnoi) गैंग का कोई अपराध हो या प्रदेश में महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों से जुड़े अपराध हों, उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड (Kanhaiyalal murder case) से जुड़ी खबर हो या फिर राजस्थान में बच्चियों के साथ निर्भया हत्याकांड से जैसी खबरें हो या फिर प्रदेश करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) से जुड़ी खबरें हों। दूसरी खबर ने सभी खबरों को जनता के लिए जरूरी जानकारियों के साथ प्रकाशित कर अपना संपादकीय दायित्व निभाया है।
read also:
दूसरी खबर ने चुनावों में जनता से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण खबरें और चुनाव का ऊंट किस करवट बैठेगा ऐसी खबरें भी प्रकाशित की। हमारी टीम की सटीक खबरों में प्रदेश में चुनावों की घोषणा, विधानसभा चुनावों (assembly elections) में टिकट वितरण, कौनसी पार्टी प्रदेश में सरकार बनाएगी और किसे कितनी सीटें मिलेंगी जैसी खबरों सहित भजनलाल शर्मा (bhajanlala sharma)को मुख्यमंत्री (CM) बनाए जाने के आकलन तक की खबरें सबसे पहले और सबसे सटीक हमारे व्यूवर्स के लिए प्रकाशित कीं।
read also:विश्व की दूसरी सर्वश्रेष्ठ लग्जरी टूरिस्ट ट्रेन-पैलस ऑन
कभी नहीं रहे नम्बर 1 की दौड़ में, इसलिए जनहित को दिखाया खबरें में
चूंकि हमारी न्यूज वेबसाइट का नाम ही दूसरी खबर है और हमारा ध्येय भी लोगों को सही, सटीक और साफ सुथरी खबरें जो लोगों के लिए जानना जरूरी हैं हमने प्रकाशित की हैं। हम पहले खबर चलाने की दौड़ में कभी नहीं रहे इसलिए हमनें खबरें वो ही चलाईं जिनकी हम पुष्टि कर पाए। क्योंकि हमारा उद्देश्य कभी नहीं रहा कि हम प्रदेश में नम्बर वन की दौड़ में अपने पाठकों को गलत खबरें दिखाएं। ऐसे में भले ही लोगों ने हमें अन्य नेशनल और प्रादेशिक वेबसाइट्स के मुकाबले कम देखा लेकिन हमारे माध्यम से जो भी देखा वो सही और एकदम सटीक देखा। हालांकि हम किसी भी तरह की प्रतिस्पर्धा में नहीं हैं बस इसके अलावा कि हमारे व्यूवर्स और पाठकों तक सही तथ्य पहुंचें फिर भी प्रदेश में चल रहीं कुछ न्यूज वेबसाइट्स जो ये दावा करती हैं कि वो सबसे आगे हैं, से हम कहीं आगे हैं। खबरों के मामले में भी और व्यूवर्स के प्यार में भी।
read also: दूसरी खबर की सबसे चर्चित खबर जिसे 10हजार से भी अधिक व्यूवर्स ने सराहा: प्रधानमंत्री मोदी की मां “हीराबा का निधन
हमारे साथ जुड़े नए आयाम
दूसरी खबर एक न्यूज वेबसाइट है। इसलिए हमारे पाठकों के लिए हर खबर जो जरूरी है हम प्रकाशित करते हैं यही कारण है कि पिछले एक वर्ष में dusrikhabar की viewership 10lac के पार हो चुकी है। ताजा आंकड़ों के अनुसार 1जनवरी 2024 को दूसरी खबर वेबसाइट पर व्यूवर्स की संख्या 10,08,758 हो गई है।
व्यूवर्स की संख्या के साथ ही हमने ट्विटर और यू ट्यूब पर भी अपने पाठकों को सभी महत्वपूर्ण और जनहित से जुड़ी खबरें दिखाईं हैं।
हमारे इन लिंक पर जाकर भी आप हमारी खबरें देख सकते हैं
Twitter: @dusrikhabar
राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल के OSD बने योगेश श्रीवास्तव@RajCMO #yogeshkumarsrivastava #dusrikhabar pic.twitter.com/5ghhxdcyQw
— DUSRIKHABAR NEWS (@dusrikhabar) December 16, 2023
read also:जयपुर एयरपोर्ट पर हादसा होते-होते टला, लैंड होते प्लेन का टायर जाम
YouTube: @dusrikhabarnews463
हम जनता और सरकार के बीच सेतु काम कर रहे हैं। हो सकता कुछ खबरें हम आपको देरी से बताएं लेकिन यकीन मानिए आप जो खबर हमारी वेबसाइट पर देखेंगे वो पूरी तरह सत्य पर आधारित तथ्यपरख और जनहित से जुड़ी ही होगी।
read also:दूसरी खबर की तरफ से मकर संक्रांति की आप सभी पाठकों को हार्दिक शुभकामनाएं
अंत में मैं विजय श्रीवास्तव हमारी पूरी टीम की ओर से आप सभी को आश्वस्त करता हूं कि आपको हमारे ध्येय के अनुसार पहले नम्बर पर हो सकता है न मिले लेकिन दूसरी खबर जरूर मिलेगी जिसमें अन्य वेबसाइट्स से अलग हटकर उसमें छिपी दूसरी खबर आप पढ़ सकेंगे तभी हमारा ध्येय वाक्य ‘अब लगेगी दूसरी खबर की आदत’ पूरा हो सकेगा।