
1300 करोड़ की बैंक धोखाधड़ी, ईडी की 5 बड़े शहरों में ताबड़तोड़ छापेमारी…!
1300 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी में ईडी का बड़ा एक्शन
दिल्ली-गुरुग्राम समेत 5 बड़े शहरों में प्रवर्तन निदेशालय ने की छापेमारी
दिल्ली। Allied Strips Limited Bank Fraud Case में CBI ने बैंक धोखाधड़ी मामले में अलाइड स्ट्रिप्स लिमिटेड कंपनी और उसके प्रमोटर्स मोहिंदर अग्रवाल और गौरव अग्रवाल के खिलाफ केस मामला दर्ज किया है।
Read also: जल जीवन मिशन घोटाले में महेश जोशी के करीबी संजय 4 दिन के रिमांड पर…
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को 1392 करोड़ रुपये के बैंक घोटाला प्रकरण में देश की राजधानी दिल्ली सहित 5 बड़े शहरों में रेड डाली है। आज सुबह ही ईडी की टीम ने दिल्ली, गुरुग्राम, महेंद्रगढ़, बहादुरगढ़ और जमशेदपुर शहरों में आरोपियों के 15 स्थानों पर एक साथ छापेमारी(ED Raid) की।
आपको बता दें कि बैंक घोटाले में ये (ED Raid) महेंद्रगढ़ विधायक रावदान सिंह और उनके परिवार सहित उनके करीबी लोगों पर की जा रही है। इस बैंक घोटाले की जांच में ईडी के साथ-साथ सीबीआई को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Read also: आज कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्यांक…?
गौरतलब है कि मेसर्स अलाइड स्ट्रिप्स लिमिटेड कंपनी विधायक रावदान सिंह और उनके परिवार से जुड़ी है। कंपनी के जरिये 1392 करोड़ रुपये का बैंक से लोन लिया गया और लोन की राशि को विधायक और उनके पार्टनर्स द्वारा लौटाया नहीं गया।
Read also: NEET पेपर लीक में पटना AIIMS के तीन डॉक्टर हिरासत में…
घोटाला मामले में सीबीआई ने कंपनी और उसके प्रमोटर्स मोहिंदर अग्रवाल और गौरव अग्रवाल समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ने भी इस प्रकरण में अलग से प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट यानि PMLA के तहत FIR दर्ज कर जांच शुरू की थी।