
राजस्थान में तबादलों से रोक हटी, विधायकों की सिफारिश पर 10जनवरी तक होंगे ट्रांसफर
मुख्यमंत्री शर्मा ने हटाया तबादलों से प्रतिबंध
विधायकों की सिफारिश पर 1 से 10 जनवरी तक होंगे तबादले
स्कूल, कॉलेज और तकनीकी शिक्षा में नहीं होंगे तबादले
जयपुर,(dusrikhabar.com)। राजस्थान में तबादलों से प्रतिबंध हटाकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के कार्मिकों को बड़ी राहत दी है। मुख्यमंत्री द्वारा आदेशानुसार आगामी 1 से 10जनवरी तक प्रदेश में सभी विभागों में तबादले हो सकेंगे। तबादलों में विशेष तौर से विधायकों की सिफारिश पर विभिन्न विभागों में तबादले होंगे। सोमवार शाम प्रशासनिक सुधार विभाग की सचिव उर्मिला राजोरिया ने इस संबंध में आदेश जारी किए।
आदेशों के अनुसार विधायकों को उनके गृह क्षेत्र में उनके हिसाब से प्रशासिनक कर्मियों को लगवाने की छूट दी गई है यानि देखा जाए तो नए साल में प्रदेश सरकार ने विधायकों को यह तोहफा दिया है कि वे अपने हिसाब से प्रशासनिक सुधार कर पाएंगे।
आपाको बता दें कि शिक्षा विभाग में फिलहाल तबादलों पर प्रतिबंध जारी रहेगा। यानी फिलहाल शिक्षा विभाग में तबादलों से बैन नहीं हटाया गया है। स्कूल, कॉलेज और तकनीकी शिक्षा विभागों में तबादले नहीं हो सकेंगे।