राष्ट्रव्यापी नशा मुक्ति के लिए बजरंग दल चलाएगा देशव्यापी अभियान

राष्ट्रव्यापी नशा मुक्ति के लिए बजरंग दल चलाएगा देशव्यापी अभियान

बजरंग दल नशा मुक्ति के लिए चलायेगा देशव्यापी अभियान।

युवाओं में तेजी से बढ़ती नशे की प्रवृत्ति गंभीर चिंता का विषय

विहिप का युवा संगठन बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी बढ़ाएंगे इस अभियान को आगे  

जयपुर, dusrikhabar.com। बजरंग दल राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया ने जयपुर प्रवास पर सी-स्कीम स्थित भारत माता मंदिर में प्रेस वार्ता में कहा कि युवाओं में तेजी से बढ़ती नशे की प्रवृत्ति गंभीर चिंता का विषय है। इस चुनौती से निपटने के लिए राष्ट्रव्यापी नशा मुक्ति अभियान की योजना तय हुई है। उन्होंने कहा कि संगठन ने इस विशेष अभियान को विहिप के युवा संगठन बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी प्रमुख रूप से आगे बढ़ाएंगे।

read also:साल का आखिरी चंद्र ग्रहण शुरू, 122 साल बाद बना दुर्लभ संयोग, घर से बाहर न निकलें गर्भवती महिलाएं-बच्चे

बजरंग दल राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया

विद्यालयों, महाविद्यालयों और समाज के विभिन्न वर्गों में जागरूकता कार्यक्रम होंगे

इसके अंतर्गत प्रथम चरण में विद्यालयों, महाविद्यालयों और समाज के विभिन्न वर्गों में जागरूकता और खेलकूद के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बजरंग दल द्वारा साप्ताहिक बैठकों में यह भी तय किया जाएगा कि युवाओं में नशा मुक्ति अभियानों को प्रभावी बनाने के लिए समाज के विभिन्न संगठनों, समूहों और शासन के साथ समन्वय कैसे बढ़ाया जाए।

read also:जयपुर में GPS से ढूंढा पान-मसाले से भरा अवैध गोदाम: आयकर विभाग ने किया 1250 करोड़ के कैश लेन-देन का खुलासा; 20 करोड़ के गहने-नकदी मिली

मंदिरों का प्रबंधन केवल हिन्दू ही करें: दौनेरिया

दौनेरिया ने कहा कि देश के अधिकांश बड़े मंदिरों पर सरकार का नियंत्रण है । परिषद् का मानना है कि मंदिरों का प्रबंधन हिन्दू ही करें और उनका धन केवल हिंदू समाज के हित में ही व्यय होना चाहिए। आगामी बैठकों में इस विषय पर ठोस रणनीति बनायी जायेगी एवं आवश्यकता होने पर देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों एवं विधायकों से संवाद, जनजागरण अभियान, सम्मेलन और जनसभाएँ आयोजित की जाएंगी ।

read also:जयपुर के रामगढ़-बांध पर कृत्रिम बारिश का प्रयास फिर फेल: आज तीन बार क्लाउड सीडिंग के बावजूद नहीं हुई बरसात, मंत्री किरोड़ीलाल मीणा भी पहुंचे

बजरंग दल राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया

“राजस्थान विधि विरुद्ध धर्म-समंपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक -2025” का स्वागत

साथ ही दौनेरिया ने स्पष्ट किया है कि हिंदू समाज की अस्मिता को बचाने के लिए अवैध धर्मांतरण रोकने का हमारा अभियान निरंतर जारी है। वर्तमान सरकार “राजस्थान विधि विरुद्ध धर्म-समंपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक -2025” नए प्रारूप में लाने जा रही है, उसका विश्व हिंदू परिषद स्वागत करता है। यह बिल धर्मांतरण रोकने में सहायक सिद्ध होगा। गौरक्षा और कन्या सुरक्षा, परिषद् के कार्यों की प्राथमिकताओं में पहले से ही शामिल है।

read also:रात को बंद कर देना चाहिए Wifi? 99% लोगों को नहीं पता इसके फायदे, जानें पूरी जानकारी

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com