
बागेश्वरधाम सरकार का जयपुर में “दिव्य दरबार”
पंडित धीरेंद्र शास्त्री लगाएंगे बागेश्वरधाम का दिव्य दरबार
30-31 मई और 1 जून को दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे तक लगेगा बागेश्वरधाम का दिव्य दरबार
एयरपोर्ट से कथा स्थल तक रास्ते में पंडित धीरेंद्र शास्त्री का 108 स्थानों पर होगा भव्य स्वागत
सैकड़ों कारों के काफिले के साथ पं. धीरेंद्र शास्त्री पहुंचेंगे श्रीराम लालचंदपुरा, कथा स्थल
तीन दिवसीय आयोजन में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे दिव्य दरबार में
विजय श्रीवास्तव,
जयपुर में पहली बार बाबा बागेश्वरधाम सरकार (Bageshwardham Government) का दिव्य दरबार (divine court) लगने जा रहा है। 30मई, 31मई और 1 जून को पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishna Shastri) लालचंदपुरा, जेडीए स्कीम निवारू रोड, जयपुर पर स्थित कथा स्थल पर हनुमंत कथा का पाठ करेंगे। इस दौरान शास्त्रीजी लोगों से दरबार के माध्यम उनकी समस्याएं जानेंगे और उनका समाधान करेंगे।
हनुमत कथा के मुख्य आयोजक और हनुमत सेवा समिति के अध्यक्ष सीताराम यादव के अनुसार रघुनाथ धाम जयपुर (Jaipur) के पीठाधीश्वर स्वामी सौरभ राघवेंद्राचार्य महाराज के सानिध्य में होने वाले कार्यक्रम में लाखों की संख्या में श्रद्धालु दरबार में पहुंचेंगे। इस मौके पर तीनों दिन पंडित धीरेंद्र शास्त्री महाराज भक्तों को हनुमत कथा सुनाएंगे और दिव्य दरबार में लोगों की समस्याओं का निवारण भी करेंगे।
Read also : जीआईटीबी से प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा – दीया कुमारी
एयरपोर्ट से कथा स्थल तक 108 जगह धीरेंद्र शास्त्री का भव्य स्वागत
एयरपोर्ट से कथा स्थल तक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का 108 स्थानों पर स्वागत द्वार बनाकर भव्य स्वागत किया जाएगा। सीताराम यादव के अनुसार सैकड़ों कारों का काफिला बाबा बागेश्वर सरकार (Bageshwardham Government) को लेने एयरपोर्ट पहुंचेगा सभी कारों पर भगवा झंडे लगे होंगे। धीरेंद्र शास्त्री का पूरे रास्ते में फूलों की वर्षा कर शानदार स्वागत और अभिनंदन किया जाएगा। काफिले में सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मी भी सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए मौजूद रहेंगे।
Read also : “नाथ के द्वारे शिव” मिराज ग्रुप द्वारा स्थापित मूर्ति का मोरारी बापू ने ही क्यों…?
30 मई से 1 जून तक ये प्रतिदिन ये आयोजन
राघवेंद्राचार्य ने बताया कि प्रत्येक दिन सुबह 8 बजे से दोपहर सवा दो बजे तक भागवत और रामकथा का आयोजन होगा। प्रतिदिन सुबह सवा 9 बजे से सवा 12 बजे तक साध्वी पीताम्बरा रामकथा करेंगी तो दोपहर सवा 12 बजे से दोपहर सवा 2 बजे से साध्वी प्रेरणा किशोरी भागवत कथा का वाचन करेंगी। इसके बाद प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे तक हनुमतकथा और दिव्य दरबार का आयोजन चलेगा। रात 9 बजे से देर रात्रि तक भजन कीर्तन आयोजित होंगे।
Read also : “नाथ के द्वारे शिव”, नाथद्वारा में सबसे ऊंची शिव प्रतिमा…
कलश यात्रा से होगी आयोजन की शुरुआत
इससे पहले 29मई को एक भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी जिसमें करीब 11हजार महिलाएं एक ही तरह की वेशभूषा में अपने सिर पर कलश लेकर ग्वालिया बाबा मंदिर से यज्ञ स्थल (करीब 2 KM) तक पहुंचेगी। सुबह सवा सात बजे मंगल गीत गाते हुए बैंड बाजों के साथ कलश यात्रा रवाना होगी जिसका 11 स्वागत द्वार पर स्वागत किया जाएगा। ऊंट-घोड़े-हाथी सजे धजे लवाजमें में कलश यात्रा के आगे चलेंगे।कलश यात्रा में हजारों की संख्या में पुरुष अपने हाथों में लाल कपड़े में श्रीफल लपेटे हुए होंगे जिन्हें लेकर वे यज्ञ स्थल तक पहुंचेंगे।
Read also : सांवरिया सेठ से जो मांगो मिल जाता है
कैसे हो सकते कलश यात्रा में शामिल
कलश यात्रा में शामिल होने के लिए महिलाएं 351 रुपए की सहयोग राशि देकर शामिल हो सकती हैं। इन सभी महिलाओं को एक-एक साड़ी और कलश दिया जाएगा। कलश यात्रा में शामिल होने के लिए मोबाइल नम्बर 6376239667 पर दिव्या शर्मा से सम्पर्क किया जा सकता है। सूत्रों की मानें तो स्वागत के लिए हैलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की तैयारी है।
Read also : ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार-13 वां संस्करण बेहद अनूठा और यादगार होगा
श्रीराम महायज्ञ से होगी शुरुआत
तीन दिवसीय हनुमत कथा की शुरुआत 108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ से होगी। आपको बता दें कि 108 कुंडीय यज्ञ का श्री गणेश बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishna Shastri) के पूजन के बाद होगा। इस महायज्ञ में एक कुंड पर तीन यजमान जोड़े बैठेंगे।
Read also : आज क्या है आपके भाग्य में, जानिए वैदिक पंचाग से…!
कौन कौन देगा यज्ञ में आहूति
हनुमत कथा से पहले होने वाले 108 कुंडीय यज्ञ में प्रत्येक यज्ञ वेदी पर तीन जोड़े बैठ पाएंगे। ऐसे करीब 324 जोड़े यज्ञ में शामिल हो सकेंगे। यज्ञ में पहली आहूति के लिए 51हजार वहीं दूसरी और तीसरी आहूति के लिए 31-31हजार रुपए जमा करवाकर शामिल हुआ जा सकता है।
Read also : राजस्थान के इन RAS और RSS अफसरों का जन्मदिन आज
राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हो सकते शामिल
बागेश्वरधाम के दरबार में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र (Governor Kalraj mishra) और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal sharma) सहित कई गणमान्य लोगों को निमंत्रण भेजा जा रहा है। इनके अलावा कई बड़े उद्योगपति और समाजसेवियों सहित राजनेता और पुलिस के आलाधिकारी भी बाबा के दरबार में हाजिरी लगाएंगे।
Read also : स्टाम्प-टिकट घोटाला, राजस्थान में पकड़ा एक और “तेलगी”…!
सनातन से हुई है सभी की उत्पत्ति
रघुनाथ धाम के पीठाधीश्वर सौरभ राघवेंद्राचार्य महाराज ने बताया कि सनातन का बीड़ा जो महाराज ने उठाया है वो सफल होगा उसी दिशा में जयपुर में ये आयोजन मात्र के प्रयास है। राघवेंद्राचार्य ने कहा कि धर्म सिर्फ एक है सनातन और इसी से सब धर्म निकले हैं। हमारे देश में सनातन को पंडित धीरेंद्र शास्त्री आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी ली है, हम भी चाहते हैं कि सभी लोग मिलकर सनातन को आगे बढ़ाएं और इस प्रयास में अधिक से अधिक लोग जुड़ें।
Read also : आखिर धारीवाल पर किसकी मेहरबानी…?, राजे के प्रश्न को भजन सरकार ने किया खारिज…!
साधु संत और धार्मिक संगठन होंगे शामिल
जयपुर में लगने वाले बागेश्वर धाम सरकार के दरबार में विभिन्न संगठनों के लोग शामिल होंगे, इस आयोजन में मंच पर साधु संतों के बैठने के लिए अलग से व्यवस्था की जा रही है। रघुनाथधाम के पीठाधीश्वर राघवेंद्राचार्य ने बताया कि प्रदेशभर से साधु संतों को दरबार में आने के लिए न्योता भेजा जा रहा है। फिर भी अगर कोई रह जाता है तो हमारी तरफ से उनका स्वागत है।
Read also : ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार-13 वां संस्करण बेहद अनूठा और यादगार होगा
ये लोग शामिल है इस आयोजन समिति में
हनुमान ग्राम सेवा समिति में मुख्य आयोजक सीताराम यादव और आयोजक संतोष यादव (सरपंच, ग्राम पंचायत पीधावास), संयोजक राजेंद्र खंडेलवाल (राष्ट्रीय अध्यक्ष सनातन हिंदू महासभा), सह संयोजक नवल जांगिड़ और सह संयोजक दीपक खांडल शामिल हैं। इनके अलावा इस आयोजन में राजकुमार गुप्ता और दिव्या शर्मा भी मुख्य कार्यकर्ता की भूमिका में रहेंगे। दूसरी खबर (Dusrikhabar.com) परिवार की ओर से सभी को आयोजन के लिए बधाई और शुभकामनाएं।
सूचना :- खबर से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए पढ़ते रहें Dusrikhabar.com
नोट:- वेबसाइट पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें:- 9314933798