3 जुलाई से राजस्थान में विधानसभा सत्र, कलेक्ट्रेट में बनाया गया कंट्रोल रूम

3 जुलाई से राजस्थान में विधानसभा सत्र, कलेक्ट्रेट में बनाया गया कंट्रोल रूम

विधानसभा सत्र को लेकर कलक्ट्रेट में कंट्रोल रूम की हुई स्थापना

3 जुलाई से 16वीं विधानसभा का द्वितीय सत्र हो रहा प्रारम्भ

 

जयपुर। सोलहवीं राजस्थान विधानसभा के द्वितीय सत्र की बैठक 03 जुलाई 2024 से प्रारम्भ होने जा रही है। सत्र के दौरान प्राप्त होने वाले तारांकित एवं अतारांकित सहित अन्य प्रस्तावों के जवाब सही समय पर भिजवाने के लिए कलक्ट्रेट में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है।

Read also: सचिवालय राजस्थान की जनता की भावनाओं का केन्द्र: सीएम भजनलाल

 

सुबह 8 से रात 10 बजे तक संचालित होगा कंट्रोल रूम

जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि कंट्रोल रूम कार्यदिवस के अतिरिक्त राजकीय अवकाश के दिनों में भी सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक दो पारियों में संचालित किया जाएगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर (पूर्व) नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी तथा संस्थापन अधिकारी विनोद शर्मा सह प्रभारी होंगेे।

नियंत्रण के मोबाइल नंबर- 9785273342 एवं ई-मेल generalsectionjpr@gmail.com है। नियंत्रण कक्ष के संचालन के लिए 12 अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

Read also: इंदौर में 30 मुस्लिमों ने अपनाया हिंदू धर्म…!

नियंत्रण कक्ष तत्काल जुटाएगा सवालों के जवाब

नियंत्रण कक्ष को प्राप्त होने वाले विधानसभा प्रश्न अथवा ध्यानाकर्षण, विशेष उल्लेख प्रस्ताव रजिस्टर में दर्ज कर तत्काल संबंधित शाखा में प्रेषित किया जाएगा। संबंधित शाखा प्रभारी द्वारा तत्काल जवाब प्रेषित कर नियंत्रण कक्ष प्रभारी को अवगत कराया जाएगा।
——–

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com