अरिजीत बनर्जी बने प्रधान मुख्य वन संरक्षक, क्यों मिली इस पद पर नियुक्ति…?

अरिजीत बनर्जी बने प्रधान मुख्य वन संरक्षक, क्यों मिली इस पद पर नियुक्ति…?

राजस्थान सरकार में अरिजीत बनर्जी की ‘हेड ऑफ द फोर्स’ नियुक्त

मुख्य सचिव सुधांश पंत की अध्यक्षता में हुई बैठक में हुआ निर्णय

तीन अफसरों के पैनल में से हुआ बनर्जी का सलेक्शन

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के रह चुके हैं प्रिंसिपल ओएसडी

 

जयपुर। IFS अधिकारी अरिजीत बनर्जी को प्रधान मुख्य वन संरक्षक (HOFF) के पद पर नियुक्त किया है। सोमवार को राजस्थान सरकार ने महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए बनर्जी को इस पर नियुक्त किया। अरिजीत बनर्जी फिलहाल प्रधान मुख्य वन संरक्षक (प्रशासन) के पद पर कार्यरत हैं। राज्य सरकार की ओर से जारी इस नए आदेश के बाद  बनर्जी 1 जून 2024 से नई जिम्मेदारी संभालेंगे।

IFS अरिजीत बनर्जी की नियुक्ति को लेकर सोमवार को कार्मिक विभाग ने आदेश जारी किए। अरिजीत बनर्जी के नए पद पर नियुक्ति के साथ ही उन्हें वेतन श्रेणी 17 का लाभ दिया जाएगा, जिसके अनुसार उनका वेतन ₹2,25,000/- प्रतिमाह रहेगा। वन विभाग में इस तहर के बदलाव और वेतन श्रृंखला से विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों में उत्याह का माहौल नजर आ रहा है। 

 

Read Also:जयपुर की होटल रमाड़ा में पुलिस की कार्रवाई में 44 युवक-युवतियां डिटेन…!

 

बनर्जी के नेतृत्व में विभाग करेगा नए कीर्तिमान स्थापित 

राज्य के वन्य जीव संरक्षण और पर्यावरण सुरक्षा के प्रयासों को IFS बनर्जी की नई भूमिका से नई गति और दिशा मिलेगी। बनर्जी की इस पद पर नियुक्ति को लेकर विभाग में खासा उत्साह नजर आ रहा है।  ऐसा माना जा रहा है कि उनकी नियुक्ति वन विभाग के कामकाज के लिए नए दृष्टिकोण की दिशा में महत्वपूर्ण है। बनर्जी के अनुभव और नेतृत्व क्षमताएं राजस्थान के वन और पर्यावरण संरक्षण को नई दिशा तो देगी ही साथ ही यहां नवाचारों और विभागीय कार्यक्षमता के प्रदर्शन में कीर्तिमान स्थापित होंगे।

 

Read Also:मतगणना केन्द्रों पर ये रहेंगी व्यवस्थाएं, दिशा-निर्देश जारी

हेड ऑफ द फोर्स के लिए था 3 नामों का पैनल

राज्य सरकार के सेवा नियमों के तहत वरिष्ठता में पहले तीन PCCF के नाम का पैनल स्क्रीनिंग कमेटी के सामने रखा गया था। इसी के चलते PCCF अरिंदम तोमर, अरिजीत बनर्जी और पवन उपाध्याय के नाम हैड ऑफ द फोर्स पैनल में शामिल थे। जिन पर आज स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में चर्चा की गई। हालांकि सीनियर के हिसाब से अरिंदम तोमर का नाम वरिष्ठता में सबसे आगे था। लेकिन उनका कार्यकाल सिर्फ दो महीने का बाकी था तोमर 31 जुलाई को रिटायर होने जा रहे हैं। ऐसे में उन्हें हॉफ चुना जाता तो दो महीने बाद ही फिर से इस प्रक्रिया से गुजरना पड़ता।  ऐसे में वरिष्ठता में दूसरे नम्बर पर अरिजीत बनर्जी का दावा ज्यादा मजबूत हो गया था। अब अरिजीत बनर्जी पीसीसीएफ हॉफ बनने के बाद अक्टूबर 2026 तक इस पद पर काम कर सकेंगे। बीते दिनों मुख्य सचिव सुधांश पंत की अध्यक्षता में हुई स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक और उसकी सिफारिशों के आधार पर  प्रधान मुख्य वन संरक्षक के पद पर अरिजीत बनर्जी को नियुक्ति दी गई।

 

Read Also:राजस्थान विश्वविद्यालय में 1 से 10 जून तक एडमिशन

 

बनर्जी रहे चुके हैं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के प्रिंसिपल OSD

बता दें कि अरिजीत बनर्जी पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के प्रिंसिपल ओएसडी रह चुके हैं। वह इस पद पर 4 साल 7 माह तक रहे थे। इसके साथ ही बनर्जी ने वन सुरक्षा में एपीसीसीएफ पद पर काम किया है। इसके साथ ही बनर्जी प्रतिनियुक्ति पर कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में वरिष्ठ पर्यावरण अधिकारी की भूमिका निभा चुके हैं। वे राजस्थान सरकार में 10 जुलाई 2002 से 11 फरवरी 2008 तक पूर्व मुख्यमंत्री के प्रिंसिपल OSD रह चुके हैं। वहीं ग्रामीण विकास विभाग में उन्होंने परियोजना निदेशक की भूमिका भी निभाई है। 

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com