पूर्व राज परिवार का एक और सदस्य भाजपा में…!

पूर्व राज परिवार का एक और सदस्य भाजपा में…!

उदयपुर से भाजपा में एक और दावेदार की बढ़ा

लेकिन भाजपा लड़वा सकती है नाथद्वारा से विधानसभा चुनाव(Joining)

मेवाड़ पूर्व राजपरिवार के विश्वराजसिंह मेवाड़ ने ज्वॉइन की भाजपा

 

उदयपुर। (Royal) विधानसभा चुनावों में सियासी दलों ने जोर आजमाइश शुरु कर दी है। राजनीतिक, व्यापारिक और चर्चित चेहरे अब दलों में जुड़ना शुरु हो चुके हैं। यानि अब राजस्थान में पूरी तरह से चुनावी चौसर बिछ चुकी है। शह और मात का खेल चालू हो चुका है। किसी का मोहरा किसी से पिट रहा है तो किसी का मोहरा कहीं और जुड़ रहा है। 

महाराणा प्रताप के वंशज हैं विश्वराज (Joining)

इसी बिसात के बीच राजस्थान में वीरों की या फिर यूं कहें महाराणा की धरती से जुड़े उनके परिवार के सदस्यों के भाजपा में (Joining) शामिल होने से उदयपुर और मेवाड़ की राजनीति में घमासान शुरू हो गया है। 2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अब मेवाड़ के पूर्व (Royal) राजपरिवार के सदस्य विश्वराज सिंह मंगलवार को भाजपा में शामिल हुए।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस का सर्वे लीक, भाजपा में “फील गुड” क्यों?

लोकेंद्र सिंह कालवी के बेटे भी पहुंचे भाजपा में

करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कालवी के बेटे भवानी सिंह कालवी ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। भाजपा राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह की मौजूदगी में दोनों ने भाजपा की (Joining) सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर जयपुर के पूर्व (Royal) राजघराने की सदस्य दीया कुमारी और केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल भी इस अवसर पर मौके पर उपस्थिति रहे।

यह भी पढ़ें: अब 25 को मतदान, इसलिए भी बदली तारीख…!

सियासी गलियारों में बढ़े भाजपा के भाव

मंगवालर यानि 17 अक्टूबर को भाजपा में दो दिग्गज और चर्चित चेहरों के शामिल (Joining) होने से प्रदेश में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि मेवाड़ से भाजपा के वरिष्ठ नेता गुलाबचंद कटारिया को असम का राज्यपाल बनाए जाने के बाद से उदयपुर से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वालों की भीड़ जुटना शुरू हो गई है।

वहीं सूत्रों की मानें तो भाजपा की तैयारी विश्वराज सिंह मेवाड को नाथद्वारा विधानसभा सीट से चुनाव लड़वाने की प्लानिंग जारी है क्योंकि इस सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी विधायक हैं और उनकी अपने क्षेत्र पर काफी पकड़ भी है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com