शाह बोले गहलोत की गांरटी खत्म, आएगी भाजपा सरकार

शाह बोले गहलोत की गांरटी खत्म, आएगी भाजपा सरकार

प्रेसवार्ता में शाह ने कांग्रेस पर किए तीखे प्रहार, गहलोत को करारा जवाब

शाह बोले जिनकी खुद की गांरटी खत्म हुई वो क्या देंगे किसी को गारंटी?

जयपुर। आज राजस्थान में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राजस्थान की गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए आरोपों की झड़ी लगा दी। अमित शाह ने कहा  कि राजस्थान में अब भाजपा की सरकार बन रही है। शाह ने ये भी कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम के को लेकर भाजपा ने एक कमेटी का गठन किया है।

आरक्षण और जनगणना पर दिया जवाब

अमित शाह ने प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों के सवालों का भी जवाब दिया। उन्होंने धर्म के नाम पर आरक्षण के सवाल के जवाब में कहा कि यह असंवैधानिक है ऐसा नहीं हो सकता। भारतीय जनता पार्टी इसका विरोध करेगी। वहीं जातिगत जनगणना के सवाल पर शाह बोले कि राहुल गांधी को ये बात तो करनी ही नहीं चाहिए, क्योंकि मंडल कमीशन की रिपोर्ट जब लागू हो रही थी तब राजीव गांधी ने इसका विरोध किया था।  

यह भी पढ़ें :चप्पल ना पहनने का लिया संकल्प भारद्वाज ने 

गहलोत पायलट के लिए केवल दो शब्द अच्छे बोल लें

वहीं अमित शाह ने सचि पायलट पर मोदी के बयान को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पायलट को लेकर सीएम केवल दो अच्छे शब्द बोल दें वो ही काफी होगा। इससे पहले पीएम मोदी ने एक दिन पहले एक अपने भाषणों में कहा था कि कांग्रेस के एक परिवार ने राजेश पायलट के साथ-साथ उनके बेटे को भी सजा दी है और अभी भी पायलट के परिवार से उसकी रड़क निकाल रहे हैं।

 

अमित शाह की प्रेसवार्ता के मुख्य बिंदु :-

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध के प्रदेश में बढ़े हैं। पिछले पांच साल में हर रोज करीब 19 मामले सामने आए हैं। बावजूद इसके गहलोत सरकार के कोई फर्क नहीं पड़ा। इसलिए अब गहलोत की जगह महिलाएं भी मोदी के साथ खड़ी हो गई हैं।

यह भी पढ़ें :कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी

अमित शाह ने लाल डायरी का जिक्र करते हुए कहा कि इस बार दीपावली पर लाल डायरी की क्रेज रहा फीका। लोगों में लाल डायरी की डर का माहौल बन चुका है।

भ्रष्टाचार-अवैध खनन और किसानों को लेकर मांगा जवाब

भ्रष्टाचार को लेकर गहलोत साहब के चेहरे पर कोई शिकन नहीं दिखती। किसी महंत को अवैध खनन के लिए आत्मदाह करना पड़ जाए फिर भी सीएम को फर्क न पड़े, और खनन भी बदस्तूर जारी रहे। इससे बड़ी विडम्बना और क्या हो सकती है।  गहलोत सरकार ने किसानों का कर्ज माफ किया और न ही लोगों को रोजगार दिया है। ऐसे में प्रदेश के 19 हजार से अधिक किसानों की जमीनों को नीलाम किया और किसान आत्महत्या करने को मजबूर तक हो गए।

इधर सरकारी नौकरियों में पेपरलीक के मामले में भी प्रदेश में सारे रिकॉर्ड टूट गए। 40 लाख से ज्यादा युवाओं के भविष्य को गहलोत सरकार ने बर्बाद किया है। यहां तक कि इन मामलों की सही जांच भी सरकार ने नहीं करवाई।

यह भी पढ़ें :PM मोदी की जयपुर में रैली, क्या हैं मायने?

शाह बोले मुझे कहा गया था कि राजस्थान में चुनावी रणनीति सोच समझकर बनाना क्योंकि राजस्थान में मुख्यमंत्री जादूगर हैं। मगर मैंने पूरा दौरा करके ये जाना कि गहलोत ने काफी चीजें मसलन सरकारी नौकरियां, कानून व्यवस्था जैसी कई चीजों को गायब कर दिया है।

वहीं पीएम मोदी ने देश को सुरक्षा प्रदान की है और गारंटी के पूरा होने की भी गारंटी लोगों को दी है। चाहे अर्थव्यवस्था हो या चांद पर तिरंगा लहराने की बात हो मोदी जी ने सभी काम बखूबी निभाए हैं।

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने प्रेसवार्ता के दौरान केंद्र की भाजपा सरकार पर लगे आरोपों का भी कांग्रेस और गहलोत को जवाब दिया। शाह ने कहा जब गहलोत के खुद के दोबारा सत्ता में लौटने के गारंटी नहीं तो तो ऐसे में वो क्या गारंटी जनता को देंगे।

 

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com