अमित शाह ने जयपुर में कहा – भाजपा वादों की नहीं, काम की पार्टी, बोले- तीन साल में न्याय मिलेगा

अमित शाह ने जयपुर में कहा – भाजपा वादों की नहीं, काम की पार्टी, बोले- तीन साल में न्याय मिलेगा

शाह बोले-  2027 के बाद 3 साल में सुप्रीम कोर्ट तक से न्याय मिलने की होगी व्यवस्था

भजनलाल सरकार ने 7 लाख करोड़ के निवेश को जमीन पर उतारा – शाह

नए आपराधिक कानूनों से 3 साल में सुप्रीम कोर्ट तक न्याय मिलेगा

स्वदेशी और सशक्त भारत की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा देश

विजय श्रीवास्तव

जयपुर, dusrikhabar.com। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जयपुर में आयोजित ‘राइजिंग राजस्थान समिट’ की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में कहा कि भाजपा सरकार वादों की नहीं, विकास और परिणाम की राजनीति करती है। उन्होंने कहा कि भजनलाल शर्मा सरकार ने अब तक 35 लाख करोड़ में से 7 लाख करोड़ रुपये के एमओयू को धरातल पर उतारने का काम कर दिखाया है। शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश 2027 के बाद “तीन साल में न्याय” दिलाने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है।

जयपुर एक्सिबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में आयोजित इस कार्यक्रम में अमित शाह ने कहा कि भाजपा सरकार का उद्देश्य सिर्फ योजनाएं बनाना नहीं, बल्कि उन्हें जनता तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा बनाए गए नए तीन आपराधिक कानूनों से भारत की न्याय प्रणाली में बड़ा बदलाव आएगा। वर्ष 2027 के बाद हर एफआईआर का निपटारा तीन साल के भीतर सुप्रीम कोर्ट तक हो सकेगा, जिससे देश में ‘ईज ऑफ जस्टिस’ का नया युग शुरू होगा।

शाह ने कहा कि पहले अपराधियों को सजा मिलने की दर 42 प्रतिशत थी, जो अब 60 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है, और पूर्ण क्रियान्वयन के बाद यह दर 90 प्रतिशत तक बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने “ईज ऑफ लिविंग” के साथ अब “ईज ऑफ जस्टिस” की दिशा में भी ऐतिहासिक परिवर्तन किए हैं।

इस दौरान शाह ने 9315 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। साथ ही 47 हजार विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म के लिए 260 करोड़ रुपये सीधे बैंक खातों में ट्रांसफर किए गए और 364 करोड़ की सब्सिडी पांच लाख से अधिक दुग्ध उत्पादकों को प्रदान की गई।

शाह ने कहा कि देशवासी अगर स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करने का संकल्प लें तो भारत 2047 तक विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। उन्होंने कहा – “हम जो कहते हैं, वो करते हैं। यही भाजपा की पहचान है।”

———–

Amit Shah Jaipur Speech, Bhajanlal Sharma Government, Rajasthan Investment Summit, New Criminal Laws, Swadeshi Campaign, Ease of Justice, Modi Government Achievements, #AmitShah, #JaipurNews, #RajasthanPolitics, #BJP #EaseOfJustice, #ModiGovernment, #RisingRajasthan, #InvestmentSummit, #SwadeshiMovement, #DevelopmentIndia,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com