गीतांजलि कॉलेज एवं स्कूल ऑफ नर्सिंग उदयपुर में एल्युमिनी मीट

गीतांजलि कॉलेज एवं स्कूल ऑफ नर्सिंग उदयपुर में एल्युमिनी मीट

गीतांजलि कॉलेज एवं स्कूल ऑफ नर्सिंग उदयपुर में एल्युमिनी मीट

गीतांजलि के पूर्व स्टूडेंट्स ने अपने अनुभव साझा किए 

उदयपुर,(dusrikhabar.com)। गीतांजलि कॉलेज एवं स्कूल आफ नर्सिंग उदयपुर में एल्युमिनी मीट 2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलं कर किया गया। कार्यक्रम में अतिथि गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से डॉ. ऋषि कपूर, सी.ओ.ओ., विजेंद्र सिंह, नर्सिंग सुपरीटेंडेंट, प्रोफेसर (डॉ.) योगेश्वर पुरी गोस्वामी, प्रिंसिपल गीतांजलि कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग, प्रोफेसर दिनेश कुमार शर्मा प्रिंसिपल गीतांजलि स्कूल ऑफ़ नर्सिंग, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर कमलेश जोशी, एकेडमिक ऑफिसर जयेश पाटीदार, समस्त विभाग अध्यक्ष , फैकल्टी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में पूर्व में पास आउट

छात्र-छात्राओं ने अपने कॉलेज में बीते यादगार पल एवं जीवन के अनुभव को साझा किये। गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल से सी.ओ. ओ. डॉ. ऋषि कपूर  ने नर्सिंग प्रोफेशन के महत्व एवं आवश्यकता के बारे में बताया। विजेंद्र सिंह, नर्सिंग सुपरीटेंडेंट ने प्रोफेशनलिज्म पर विचार व्यक्त किए। गीतांजलि कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग से प्रिंसिपल (डॉ) योगेश्वर पुरी गोस्वामी ने पूर्व में पास आउट बैच एवं स्टूडेंट की जानकारी दी और वर्तमान होने वाले अध्ययनों एवं गतिविधियों पर प्रकाश डाला। गीतांजलि स्कूल ऑफ़ नर्सिंग से प्रिंसिपल प्रोफेसर दिनेश कुमार शर्मा ने छात्रों को जीवन के मूल्यों के बारे में बताया एवं आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया।
अगली कड़ी में पधारे हुए छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट देकर उत्सवर्धन किया गयाl कार्यक्रम के अंत में वोट ऑफ थैंक्स असिस्टेंट प्रोफेसर कमलेश मेनारिया  द्वारा किया गया।
CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com