भैरू बाबा के नाम पर करोड़ों की ऑनलाइन ठगी का आरोप : 35 हजार से अधिक श्रद्धालुओं की आस्था से खिलवाड़…!

भैरू बाबा के नाम पर करोड़ों की ऑनलाइन ठगी का आरोप : 35 हजार से अधिक श्रद्धालुओं की आस्था से खिलवाड़…!

श्री मंदिर ऐप के ज़रिए 35851 एंट्रीज़ से करोड़ों की लूट का आरोप, मंदिर प्रशासन बेखबर

गुर्जर समाज से जुड़ा है सीकर स्थित रींगस का काल भैरव मंदिर

ऑनलाइन पूजा की मंदिर से कोई अनुमति नहीं, मंदिर समिति ने खुद को बताया अनजान

3 साल में बढ़ती लूट, अब तक एफआईआर नहीं – श्रद्धालुओं की भावनाओं के साथ धोखा

 

विजय श्रीवास्तव,

सीकर (dusrikhabar.com)।  राजस्थान के सीकर जिले के रींगस में स्थित प्रसिद्ध मसाणिया भैरू बाबा मंदिर के नाम पर हजारों श्रद्धालुओं से करोड़ों रुपए की ऑनलाइन ठगी के आरोप का मामला सामने आया है। जानकार सूत्रों से मिली सूचना के अनुसार ‘श्री मन्दिर ऐप’ नामक एक डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए भक्तों से पूजा-अर्चना और चढ़ावे के नाम पर राशि वसूलने का मामला की सीकर और रींगस में तेजी से चर्चा फैल रही है।

इधर मंदिर प्रशासन और पुजारी के बयानों से भी यह आरोप स्पष्ट होता नजर आ रहा है। मंदिर प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि उन्होंने किसी भी ऐप को ऐसी कोई अनुमति नहीं दी। सूत्रों की मानें तो इस डिजिटल ठगी के आरोप से जुड़ी अब तक 35851 एंट्रीज़ सामने आ चुकी हैं और मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है।

रींगस वाले काल भैरव बाबा

रींगस वाले काल भैरव बाबा

खबर का सारांश विस्तार में (Body Content Highlights):

  • श्री मन्दिर ऐप के माध्यम से नवंबर 2022 से अप्रैल 2025 के बीच 25573 श्रद्धालुओं द्वारा 35851 बार पूजा-अर्चना की एंट्री दर्ज की गई।

  • कंपनी को मंदिर से कोई अनुमति नहीं, मंदिर ट्रस्ट ने ऐप के बारे में अनभिज्ञता जताई।

  • पुजारी और ट्रस्टी सदस्य बोले: “यह शमशान वाले बाबा हैं, केवल भौतिक रूप से पूजा होती है, ऑनलाइन नहीं।”

  • अभी तक FIR नहीं, लेकिन सूत्रों की मानें तो मंदिर समिति जल्द ही मामला दर्ज करवा सकती है।

  • भक्तों की आस्था से छल, पूरे राजस्थान और देश भर से चढ़ावा भेजने वालों की संख्या हजारों में।

रींगस काल भैरव बाबा मंदिर पुजारी एवं ट्रस्टी मामराज गुर्जर

मंदिर के ट्रस्टी मामराज गुर्जर ने अपने बयान में कहा कि पुजारी ने कहा कि ये सब गलत हो रहा है, जब बाबा काल भैरव यहां बैठे हैं तो मनोकामना और पूजा यहीं आकर पूरी होगी। ऑन लाइन अगर कोई पूजा अर्चना करवा रहा है तो उनके खिलाफ FIR दर्ज होनी चाहिए। और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

रींगस काल भैरव बाबा मंदिर पुजारी फूलचंद गुर्जर

मंदिर के पुजारी फूलचंद गुर्जर ने कहा कि  मंदिर की ओर बाबा के नाम से पूजा की किसी को, किसी भी कंपनी को कोई परमिशन नहीं दे रखी है। अगर ऐसा कोई करता है तो मंदिर समिति इस पर ठोस कदम उठाएगी।

वीडियो अपडेट

————-

 

भैरू बाबा ठगी, मसाणिया भैरव रींगस, श्री मन्दिर ऐप पूजा ठगी, ऑनलाइन पूजा फ्रॉड, मंदिर ऑनलाइन चढ़ावा घोटाला, NCERT विवाद, आस्था से ठगी, #भैरू_बाबा_ठगी, #ऑनलाइन_पूजा_फ्रॉड, #रींगस_मसाणिया_भैरव, #ShraddhaSeDhoka, #ShriMandirAppScam, #TempleFraud, #DigitalFraudInFaith, #ReligiousScamIndia, #MewarNews, #RajasthanNews,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com