रेपो रेट घटने से ये सब हुआ सस्ता, आरबीआई गर्वनर ने की घोषणा

रेपो रेट घटने से ये सब हुआ सस्ता, आरबीआई गर्वनर ने की घोषणा

रिजर्व बैंक ने घटाई रेपो रेट 

0.25फीसदी की कटौती, पांच साल बाद कटौती से राहत 

होम लोन, कार लोन होंगे संस्ते, मौजूदा EMI  में भी आएगी कमी 

दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पांच साल बाद रेपा रेट दर में कटौती करते हुए उपभोक्ताओं को राहत दी है। RBI ने मौजूदा रेपो रेट दर 6.50 में 0.25फीसदी की कटौती की है। रिजर्व बैंक के इस फैसले से आपके सभी लोन सस्ते होने की उम्मीद है। साथ ही जिन लोगों के लोन चल रहे हैं यानी मौजूद लोन धारकों की किश्तें भी कम हो जाएंगी। भारतीय रिजर्व बैंक के गर्वनर संजय मल्होत्रा ने शुक्रवार सुबह मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी के लिए अपने फैसलों की जानकारी दी। 

read alsoकैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?

क्या कहते हैं विश्लेषक

अर्थशास्त्र विश्लेषकों की मानें तो रिजर्व बैंक के इस फैसले के बाद सभी बैंक हाउसिंग और ऑटो लोन पर अपनी ब्याद दरों में कटौती कर सकती हैं। ऐसे में RBI के इस फैसले के आम उपभोक्ता पर सीधा असर पड़ेगा। ब्याज दरें घटने से होम लोन और रियल एस्टेट में लोग अधिक से अधिक निवेश करेंगे। 

read alsoPNB का दो दिवसीय होम लोन एक्सपो, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने किया उद्घाटन

किसकी ईएमआई घटेगी, किसे होगा फायदा

रेपो रेट में कमी के साथ ही फ्लोटर ब्याज दरों पर कटौती होगी और इसका सीधा असर ईएमआई पर पड़ेगा यानी उपभोक्ता की मौजूदा लोन की किश्तें भी कम हो जाएंगी लेकिन फिक्सड ब्याज दरों पर उपभोक्ताओं की किश्तें कम नहीं होंगी उन्हें वही ब्याद दर के हिसाब से लोन चुकाना होगा

read alsoदिल्ली में किसे मिलेगा जादुई आंकड़ा, किसके पक्ष में दिल्ली, भाजपा-आप के अपने-अपने दावे…

क्यों घटी रेपो रेट..?

आपको बता दें कि रिजर्व बैंक के अनुसार पिछले कुछ समय में महंगाई दर में गिरावट दर्ज की गई है जिसके चलते 2025-26 में महंगाई में और भी कमी आने की संभावना है। यही कारण रहा है कि रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में कटौती की है। 

क्या बोले RBI गर्वनर?

RBI गवर्नर संजय मल्‍होत्रा ने कहा कि कुछ मौकों को छोड़कर महंगाई हमारे लक्ष्य के करीब रही है। उन्होंने कहा कि नई फसल के आने से खाद्य महंगाई में नरमी की उम्मीद है। वहीं उन्होंने कहा कि ग्लोबल इकोनॉमी में काफी चुनौतियां हैं, ग्लोबल ग्रोथ भी एवरेज के नीचे है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com