अखिल भारतीय एस.बी.आई. इंटर सर्किल बैडमिंटन टूर्नामेंट सम्पन्न

अखिल भारतीय एस.बी.आई. इंटर सर्किल बैडमिंटन टूर्नामेंट सम्पन्न

मनीषा शर्मा और अभिषेक को दोहरी कामयाबी

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में हुआ टूर्नामेंट का आयेाजन 

17सर्किल टीमों के 175 राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने लिया भाग

जयपुर, (dusrikhabar.com)। जयपुर में चल रही अखिल भारतीय एस.बी.आई. इंटर सर्किल बैडमिंटन प्रतियोगिता सम्पन्न हो गई। राजस्थान की राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेले गए महिला एकल के फाइनल में भोपाल की मनीषा शर्मा और चंडीगढ के अभिषेक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दोहरी सफलता हासिल की। 

read also:कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?

भोपाल की मनीषा और चंडीगढ़ के अभिषेक को दोहरी सफलता

प्रतियोगिता के अंतिम दिन फाइनल मैच में भोपाल सर्किल की मनीषा शर्मा और चंडीगढ़ सर्किल के अभिषेक के हाथ दोहरी कामयाबी लगी। महिला एकल के फाइनल में मनीषा शर्मा ने चंडीगढ की दीक्षा सालगोर्ता को सीधे गेमों में 21-17, 21-10 से पराजित किया। मनीषा शर्मा ने टीम चैम्पियनषिप मे भोपाल सर्किल को विजेता बनाने में भी अहम भूमिका निभाई। महिला टीम चैम्पियनशिप के फाइनल में भोपाल सर्किल ने बेंगलूरू सर्किल को आसानी से 2-0 से हरा दिया। चंडीगढ़ के अभिषेक ने भोपाल सर्किल के सूरत मोहन प्रजापति को तीन गेमों के संघर्षपूर्ण मुकाबले में 17-21, 21-15, 21-6 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया।

read also:देवेंद्र फड़णवीस तीसरी बार महाराष्ट्र CM बनने वाले भाजपा के पहले नेता…

अभिषेक ने चंडीगढ को टीम चैम्पियनशिप जितवाने मे भी अहम योगदान दिया। पुरूषों की टीम चैम्पियनषिप के फाइनल में चंडीगढ़ ने गुवाहाटी सर्किल को 2-0 से शिकस्त दी। महिला युगल के फाइनल में बेंगलूरू की पुष्पांजलि भाटी और लक्ष्मी प्रवीण की जोड़ी ने भोपाल की अंकिता सिंह और मनीषा शर्मा की जोड़ी को 21-19, 21-14 से हराया। पुरूष युगल फाइनल में गुवाहाटी सर्किल वात्सव बोहरा और मोर्निंगम रोशन की जोड़ी ने अशोक एस और हेमंत अस्विल की जोड़ी को 21-12, 21-17 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया।

read also:टीम इंड‍िया को एड‍िलेड टेस्ट में पहली ही गेंद पर झटका, स्टार्क ने किया यशस्वी का श‍िकार

वरिष्ठ IAS नीरज के पवन रहे समारोह के मुख्य अतिथि

समापन समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद के अध्यक्ष व खेल सचिव नीरज के पवन थे। उन्होंने व अतिथियों ने पुरस्कार वितरित किया। जयपुर सर्किल वेलफेयर कमेटी के सचिव विनोद तंवर धन्यवाद ज्ञापित किया एवं डी.जी.एम. एवं सी.डी.ओ. कल्याण गजरेली ने अतिथियों का स्वागत किया।

read also: पूरी दुनिया में मच जाएगा कोहराम! 2027 तक गायब हो जाएगी आर्कटिक की सारी बर्फ, वैज्ञानिकों ने चेताया

इस मौके पर जयपुर सर्किल के मुख्य महाप्रबंधक संदीप भटनागर और महाप्रबंधक ए.एम.एल.सी.एफ.टी. अरविन भटनागर, महाप्रबधंक नेटवर्क तीन प्रबुद्ध कुमार, सहायक महाप्रबधंक एच.आर. मानव अग्रवाल, एस.बी.आई. ऑफिसर एसोसिशन के अध्यक्ष रामावतार सिंह जाखड़, महासचिव विनय कुमार भल्ला, सेवा के अध्यक्ष अशोक मीणा और जयपुर जिला बैडमिंटन संघ के सचिव मनोज दासोत, कोषाध्यक्ष अतुल गुप्ता भी मौजूद थे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com