मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी टेनिस टूर्नामेंट

मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी टेनिस टूर्नामेंट

मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर में राष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट की शुरुआत,

देशभर के 16 विश्वविद्यालयों के खिलाड़ी खिताब की दौड़ में

ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी टेनिस टूर्नामेंट 2025–26 का भव्य उद्घाटन

देश के चारों ज़ोन से 80 खिलाड़ी, 5 दिन तक चलेगा रोमांचक मुकाबला

राष्ट्रीय मंच पर विश्वविद्यालय खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम

नवीन सक्सेना,

जयपुर,dusrikhabar.com। मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर (MUJ) में शनिवार से राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित खेल प्रतियोगिता ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी टेनिस (में) टूर्नामेंट 2025–26 का आगाज़ हो गया। एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज़ (AIU) के तत्वावधान में आयोजित यह पांच दिवसीय टूर्नामेंट देशभर के शीर्ष विश्वविद्यालय खिलाड़ियों को एक साझा मंच पर लेकर आया है।

मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर परिसर में राष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ किया गया। यह प्रतियोगिता 17 जनवरी से 21 जनवरी 2026 तक चलेगी, जिसमें देश के चारों ज़ोन का प्रतिनिधित्व करते हुए 16 विश्वविद्यालयों के 80 खिलाड़ी खिताब के लिए मुकाबला कर रहे हैं।

read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 18 जनवरी, रविवार, 2026

गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी में उद्घाटन

टूर्नामेंट का औपचारिक उद्घाटन मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर के प्रो-प्रेसिडेंट डॉ. करुणाकर ए. कोटेगर ने किया। इस अवसर पर डॉ. मधुरा यादव (डीन – स्टूडेंट वेलफेयर) और डॉ. पंकज व्यास (डायरेक्टर – DSW) सहित विश्वविद्यालय के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
इसके साथ ही प्रतिभागी विश्वविद्यालयों के कोच, टीम मैनेजर और अधिकारी भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे, जिससे उद्घाटन समारोह का उत्साह और गरिमा दोनों बढ़ गए।

read also:JLF में पद्मनाथ सिंह ने की जयगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल 2026 की घोषणा

16 विश्वविद्यालय, एक खिताब

इस ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी टेनिस टूर्नामेंट में जिन 16 विश्वविद्यालयों की टीमें भाग ले रही हैं, उनमें शामिल हैं मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर, यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली, उस्मानिया यूनिवर्सिटी, मणिपुर यूनिवर्सिटी (इम्फाल), वेल्स यूनिवर्सिटी, आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर, KIIT यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा (राय, सोनीपत), सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ कलकत्ता, पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़, KLEF यूनिवर्सिटी, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी, बेनेट यूनिवर्सिटी नोएडा, SRM यूनिवर्सिटी चेन्नई और शिवाजी यूनिवर्सिटी कोल्हापुर

read also:भारत रिन्यूएबल एक्सपो 3.0 में इंटीग्रेटेड क्लीन एनर्जी सॉल्यूशंस का दमदार प्रदर्शन

जोनल क्वालिफिकेशन के बाद राष्ट्रीय मुकाबला

इन सभी टीमों ने पहले जोनल इंटर-यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर के लिए क्वालिफाई किया है। अब कोर्ट पर खिलाड़ियों का जोश, प्रतिस्पर्धात्मक भावना और जीत का संकल्प साफ नजर आ रहा है। हर मुकाबला रोमांच से भरपूर होने की उम्मीद है।

read also:इंडिगो पर बड़ा एक्शन… DGCA ने ठोका 22 करोड़ का जुर्माना, VP को पद से हटाने के निर्देश

खेलों को बढ़ावा देने की MUJ की प्रतिबद्धता

यह टूर्नामेंट मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर की उस प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिसके तहत विश्वविद्यालय स्तर पर खेलों को प्रोत्साहन देने और खिलाड़ियों को राष्ट्रीय मंच प्रदान करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस आयोजन के माध्यम से युवा खिलाड़ियों को अनुभव, प्रतिस्पर्धा और पहचान का अवसर मिल रहा है।

—————- 

#Manipal University Jaipur, #Inter University Tennis, #AIU Tournament, #University Sports India, #National Tennis Tournament, Manipal University Jaipur, National Tennis Tournament, All India Inter University Tennis, AIU Tennis Tournament, University Sports

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com