
सिर्फ 6999 में जयपुर की हवाई सैर, दो दिन के लिए हैलिकॉप्टर सेवा का ट्रायल, पर्यटन को लगेंगे चार-चांद…!
जयपुर में शुरू हुई हेलिकॉप्टर राइड: आमेर, जल महल और नाहरगढ़ की हवाओं से सैर
जयपुर शहर के लिए हैलिकॉप्टर के दो पैकेज हैं उपलब्ध
6999 रुपये में पर्यटक ले सकेंगे जयपुर का ऐरियल व्यू
वहीं जयपुर शहर के ऐतिहासिक स्थलों और अरावली के एरियल व्यू के रोमांचक अनुभव के लिए 14999
तीज महोत्सव पर शुरू हुई हवाई सैर, पहले दिन बुजुर्ग महिला और बच्चे ने भरी उड़ान
सुश्री सोनिया,
जयपुर, (dusrikhabar.com)। तीज महोत्सव के शुभ अवसर पर जयपुर में एक बार फिर हेलिकॉप्टर जॉय राइड की शुरुआत हुई है। शनिवार को पहले दिन प्रदेशभर से पर्यटक हवाई सैर का लुत्फ उठाने पहुंचे। पहले दिन एक बुजुर्ग महिला और नवजात बच्चे ने किया हवाई सफर। ऐवन हेलिकॉप्टर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा शुरू की गई यह सेवा 27 जुलाई तक विशेष रूप से जारी रहेगी।
read also:हरियाली तीज पर पढ़ें 27 जुलाई का वैदिक पंचांग और अपना भाग्यांक राशिफल
सिर्फ ₹6999 में एरियल व्यू
विशेष राइड के दौरान पर्यटक जयपुर की ऐतिहासिक और पर्यटन धरोहरों — आमेर किला, जल महल, नाहरगढ़ फोर्ट और अरावली पर्वतमाला को हवा से निहार सकते हैं। राइड की शुरुआती कीमत ₹6999 प्रति व्यक्ति रखी गई है। यह राइड मानसून की हरियाली के बीच एरियल टूरिज्म का शानदार अनुभव प्रदान कर रही है।
read also:राजस्थान का अनोखा मेला, जहां केवल महिलाएं हो सकती हैं शामिल…!
एक करोड़ का बीमा और सुरक्षा के कड़े प्रबंध
कंपनी के एमडी सोहन सिंह नाथावत ने बताया कि राइड Bell 407 हेलिकॉप्टर से करवाई जा रही है, जिसे सिंगल इंजन कैटेगरी में सबसे सुरक्षित माना जाता है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए हर एक पैसेंजर को ₹1 करोड़ का इंश्योरेंस दिया गया है। शुरुआत में यह राइड 2 दिन ट्रायल बेसिस पर संचालित की जा रही है और सरकार की मंजूरी के बाद इसे नियमित रूप से जारी रखने की योजना है।
read also:जयपुर में 27-28 जुलाई को तीज महोत्सव: पहली बार छोटी चौपड़ पर महाआरती, दिया कुमारी ने दी शुभकामनाएं
धार्मिक पर्यटन स्थलों के लिए भी बनेगा विशेष प्लान
कंपनी के निदेशक नाथावत ने जानकारी देते हुए बताया कि भविष्य में खाटू श्याम जी, सालासर बालाजी, और अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों को भी हेलिकॉप्टर राइड से जोड़ा जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार से बातचीत जारी है और जल्द ही यह योजना भी धरातल पर उतारी जाएगी।
टूरिज्म को मिलेगा आर्थिक बल, रोजगार और निवेश की संभावनाएं
हेलिकॉप्टर राइड जैसे हाई-एंड टूरिज्म उत्पादों से न सिर्फ पर्यटन की आय बढ़ेगी, बल्कि इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर, नई सेवाओं की मांग और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास को भी बल मिलेगा। ट्रैवल कंपनियां, होटल इंडस्ट्री, इवेंट मैनेजमेंट, और लोकल गाइड्स को इससे नया प्लेटफॉर्म मिलेगा।
————
जयपुर हेलिकॉप्टर राइड 2025, आमेर जल महल हवाई सैर, जयपुर हेलिकॉप्टर टूर, तीज महोत्सव 2025, हेलिकॉप्टर राइड जयपुर ₹6999, आमेर का हवाई दृश्य, जल महल एरियल व्यू, Bell 407 हेलिकॉप्टर, जयपुर हवाई यात्रा, धार्मिक पर्यटन राइड, खाटू श्याम हेलिकॉप्टर, सालासर हेलिकॉप्टर सेवा, #Jaipur_Helicopter_Ride, #Teej_Festival_2025, #Amer_Aerial_Tour, #Jalmahal_Tour, #Bell407, #Khatushyam_Helicopter, #Religious_Tourism, #Aravali_Aerial_View, #6999_Rs_Ride, #dusrikhabar